General Science Objective Questions
सामान्य विज्ञान वैकल्पिक प्रश्न (General science objective questions) ! इस पोस्ट में आपके लिए सामान्य विज्ञान के अलग अलग टॉपिक से Objective Questions उपलब्ध करवाए गए हैं !
इस भाग में कुल 15 वैकल्पिक प्रश्न हैं ये सारे क्विज एग्जाम की दृष्टि से महत्वपूर्ण हैं आप इस टेस्ट को एक बार जरूर देवें ! इनके उत्तर भी प्रत्येक प्रश्न के साथ दिए गए हैं !
General Science Objective | सामान्य विज्ञान वस्तुनिष्ठ
Q. 1. जैव विविधता दिवस कब मनाया जाता है ?
A) 22 मई
B) 27 जून
C) 28 फरवरी
D) 30 जनवरी
Ans – A
Q. 2. मीनामाता रोग का कारण है ?
A) पारा
B) सीसा
C) जस्ता
D) कैडमियम
Ans – A
Q. 3. संकटग्रस्त पादपों के नाम किसमें सूचीबद्ध किए जाते हैं ?
A) हरे आंकड़ों की पुस्तिका में
B) पीले आंकड़ों की पुस्तिका में
C) नीले आंकड़ों की पुस्तिका में
D) लाल आंकड़ों की पुस्तिका में
Ans – D
Q. 4. परमाणु के नाभिक की खोज किसने की थी ?
A) रदरफोर्ड
B) आइंस्टीन
C) थॉमसन
D) डाल्टन
Ans – A
Q. 5. पेडोलॉजी में किसका अध्ययन किया जाता है ?
A) प्रदूषण का
B) बीज का
C) मिट्टी का
D) वायुमंडल का
Ans – C
Q. 6. इंद्रधनुष में रंगों का सही क्रम है ?
A) नीला हरा बैंगनी
B) बैंगनी हरा नीला
C) नीला हरा पीला
D) हरा नीला बैंगनी
Ans – C
Q. 7. कुनैन औषधि प्राप्त होती है ?
A) शैवाल से
B) बैक्टीरिया से
C) आवर्त बीजी पादप से
D) यीस्ट से
Ans – C
Q. 8. जीवों में अनुवांशिक लक्षण संतान में ले जाए जाते हैं ?
A) लाइसोसोम द्वारा
B) प्लाज्मा द्वारा
C) राइबोसोम द्वारा
D) क्रोमोसोम द्वारा
Ans – D
Q. 9. नैत्र का भाग जिसका हम प्रत्यारोपण कर सकते हैं ?
A) पूर्ण नेत्र का
B) कोर्निया का
C) रेटिना का
D) पुतली का
Ans – B
Q. 10. संपीड़ित प्राकृतिक गैस (CNG) का मुख्य घटक है ?
A) मेथेन
B) एथेन
C) प्रोपेन
D) एसिटिलीन
Ans – A
Q. 11. विटामिन का कौन सा समूह जल में घुलनशील है ?
A) A D
B) A K
C) D E
D) C B
Ans – D
Q. 12. विरंजक चूर्ण एक यौगिक है इसका रासायनिक सूत्र है ?
A) CaClO2
B) CaClO
C) CaOCl2
D) CaCl2
Ans – C
Q. 13. लहसुन की विशेष गंध किसके कारण होती है !
A) क्लोरो घटक
B) सल्फर घटक
C) एसिडिक घटक
D) फ्लोरिंग अटक
Ans – B
Q. 14. शरीर में हीमोग्लोबिन का क्या कार्य है !
A) रक्त को बहाना
B) ऑक्सीजन का संवहन
C) रोगाणुओं का संवहन
D) रक्त को बढ़ाना
Ans – B
Q. 15. हाइड्रोजन की खोज किसके द्वारा की गई ?
A) कैवेण्डिश
B) प्रीस्टल
C) बॉयल
D) चार्ल्स
D) चार्ल्स
Ans – A
BEST OF LUCK