Science Questions Mock Test In Hindi
Science Questions Mock Test In Hindi
Q. 1. डाएनेमो का क्या कार्य है ?
A) यांत्रिक ऊर्जा को रासायनिक ऊर्जा में बदलना
B) ऊष्मीय ऊर्जा को यांत्रिक ऊर्जा में बदलना
C) यांत्रिक ऊर्जा को विद्धुत ऊर्जा में बदलना
D) यांत्रिक ऊर्जा को ऊष्मीय ऊर्जा में बदलना
Q. 2. निम्न में से कौनसा रोग पानी के प्रदूषण से नहीं होता ?
B) टायफायड
C) हेपेटाइटिस B
D) हैजा
Q. 3. निम्न में से कौनसी गैसें हरित गृह प्रभाव के लिए उत्तरदायी हैं ?
A) CO2
B) मीथेन
C) ऑक्सीजन
D) A व B दोनों
Q. 4. निम्न में से कौनसा स्तनपायी है ?
A) व्हेल
B) ऑक्टोपस
C) शार्क
D) उपर्युक्त तीनों
B) पक्षियों में
C) जंगली जानवरों में
D) कीटों में
B) कैल्शियम सल्फेट
C) कैल्शियम आक्साइड
D) इनमें से कोई नहीं
Q. 7. सब्जियों को पकाने पर उनका मुलायम हो जाना कौनसा परिवर्तन है ?
B) भौतिक परिवर्तन
C) उपर्युक्त दोनों
D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Q. 8. लाल, नीले व हरे प्रकाश के एक स्थान पर पड़ने से प्रकाश का कौनसा रंग हो जाता है ?
B) सफेद
C) पीला
D) कोई निश्चित नहीं
Q. 9. रतौंधी रोग किस विटामिन की कमी से होता है ?
B) विटामिन B
C) विटामिन C
D) विटामिन D
Q. 10. 6C14 में न्यूट्रॉन की संख्या कितनी हैं ?
B) 6
C) 8
D) 20
Q.11. बत्ती वाली चिमनी में कैरोसीन के ऊपर चढ़ने की घटना को कहा जाता है ?
A) केशिकत्वB) परासरण
C) विसरण
D) अपसरण
Q. 12. एपीकल्चर विधि किससे संबंधित है ?
B) सेब
C) अंगूर
D) शहद
B) वातावरण ताप से अत्यधिक गरम
C) सदा एक समान
D) वातावरण के ताप से ऊपर
Q. 14. मानव के लिए ध्वनि को सहन करने की सीमा लगभग होती है ?
B) 85 डेसीबल
C) 110 डेसीबल
D) इनमें से कोई नहीं
Q. 15. परम शून्य ताप पर अर्द्धचालकों में विद्धुत प्रतिरोध होगा ?
A) अनन्त
B) उच्च
C) शून्य
D) निम्न