Science Questions Mock Test In Hindi

Science Questions Mock Test In Hindi

general knowledge mock test, general science mcq
General Science Mock Test

 

Science Questions Mock Test दिया गया है ! डायनेमो का क्या कार्य है ! रासायनिक एवं भौतिक परिवर्तन ! रतौंधी किस विटामिन की कमी से होता है ! प्लास्टर ऑफ पेरिस का रसायनिक नाम
इसमें जितने भी MCQ है वो previous year exam questions हैं !  ! एक बार इस टेस्ट को जरूर देवें और अपने तैयारी के स्तर को जाँचे !
नोट – इनके Ans आपको पोस्ट के अंत में मिलेगें !
 
 
 

Science Questions Mock Test In Hindi

Q. 1. डाएनेमो का क्या कार्य है ?

A) यांत्रिक ऊर्जा को रासायनिक ऊर्जा में बदलना
B) ऊष्मीय ऊर्जा को यांत्रिक ऊर्जा में बदलना
C) यांत्रिक ऊर्जा को विद्धुत ऊर्जा में बदलना
D) यांत्रिक ऊर्जा को ऊष्मीय ऊर्जा में बदलना

Q. 2. निम्न में से कौनसा रोग पानी के प्रदूषण से नहीं होता ?

A) पीलिया
B) टायफायड
C) हेपेटाइटिस B
D) हैजा

Q. 3. निम्न में से कौनसी गैसें हरित गृह प्रभाव के लिए उत्तरदायी हैं ?

A) CO2
B) मीथेन
C) ऑक्सीजन
D) A व B दोनों

Q. 4. निम्न में से कौनसा स्तनपायी है ?

A) व्हेल
B) ऑक्टोपस
C) शार्क
D) उपर्युक्त तीनों

Q. 5. फिरोमोंन्स रसायन किनमें पाया जाता है ?
A) सांपों में
B) पक्षियों में
C) जंगली जानवरों में
D) कीटों में
Q. 6. प्लास्टर ऑफ पेरिस किसको कहा जाता है ?’,
A) कैल्शियम कार्बोनेट
B) कैल्शियम सल्फेट
C) कैल्शियम आक्साइड
D) इनमें से कोई नहींQ. 7.

सब्जियों को पकाने पर उनका मुलायम हो जाना कौनसा परिवर्तन है ?

A) रासायनिक परिवर्तन
B) भौतिक परिवर्तन
C) उपर्युक्त दोनों
D) उपर्युक्त में से कोई नहींQ. 8.

लाल, नीले व हरे प्रकाश के एक स्थान पर पड़ने से प्रकाश का कौनसा रंग हो जाता है ?

A) काला
B) सफेद
C) पीला
D) कोई निश्चित नहींQ. 9.

रतौंधी रोग किस विटामिन की कमी से होता है ?

A) विटामिन A
B) विटामिन B
C) विटामिन C
D) विटामिन DQ. 10. 6C14 में न्यूट्रॉन की संख्या कितनी हैं ?

A) 14
B) 6
C) 8
D) 20Q.11.

बत्ती वाली चिमनी में कैरोसीन के ऊपर चढ़ने की घटना को कहा जाता है ?A) केशिकत्व
B) परासरण
C) विसरण
D) अपसरण

Q. 12. एपीकल्चर विधि किससे संबंधित है ?

A) रेशम
B) सेब
C) अंगूर
D) शहद
Q. 13. गरम रुधिर वाले जीवों के शरीर का तापमान रहता है ?
A) वातावरण के ताप से नीचे
B) वातावरण ताप से अत्यधिक गरम
C) सदा एक समान
D) वातावरण के ताप से ऊपरQ. 14. मानव के लिए ध्वनि को सहन करने की सीमा लगभग होती है ?

A) 40 डेसीबल
B) 85 डेसीबल
C) 110 डेसीबल
D) इनमें से कोई नहींQ. 15. परम शून्य ताप पर अर्द्धचालकों में विद्धुत प्रतिरोध होगा ?

A) अनन्त
B) उच्च
C) शून्य
D) निम्न

Ans – 1 – C, 2 – D, 3 – D, 4 – A, 5 – D, 6 – B, 7 – A, 8 – B, 9 – A, 10 – C, 11 – A, 12 – D, 13 – C, 14 – B, 15 – A

 

मैं सुनील सुथार ! मेरी वेबसाइट पर आप सभी का स्वागत है ! इस प्लेटफॉर्म से आपको सामान्य विज्ञान (Biology, Physics, Chemistry & Botany) से संबंधित टॉपिक वाइज स्टडी मैटीरियल प्राप्त होगा जो सभी प्रकार के Competition Exams लिए उपयोगी रहेगा !

Sharing Is Caring:

Leave a Comment

error: Content is protected !!