NDA – 1 2021 Previous Year Question Paper

NDA – 1 2021 Previous Year Question Paper

NDA 1 2021 Question paper
                             NDA 1 2021 Question paper

 

NDA Question Paper I Exam 2021 Question Paper In Hindi!
इस Question paper में General Science के 50 Questions आए थे उनको उत्तर सहित इस पोस्ट में उपलब्ध करवाया गया है !

NDA – 1 2021 Question Paper

NDA II Exam 2021 Question Paper

CISF 2019 Question Paper MCQ

भौतिक विज्ञान से संबंधित MCQ

1. प्रकाश वर्ष के संबंध में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए

1. प्रकाश वर्ष अति दीर्घ दूरियां मापने का मात्रक है

2 प्रकाश वर्ष अति दीर्घकाल अंतराल मापने का मात्रक है

3. प्रकाश वर्ष प्रकाश की तीव्रता मापने का मात्रक है

 

ऊपर दिए गए कौन से या कौन सा कथन सही है

A) एक दो और तीन

B) केवल दो और तीन

C) केवल एक और दो

D) केवल एक

 

2. वायुमंडलीय दाब पर जल के घनत्व के संबंध में निम्नलिखित में से कौन सा सही है

A) 4 डिग्री सेल्सियस पर जल का घनत्व 1000 किग्रा / मीटर क्यूब होता है

B) जीरो डिग्री सेल्सियस पर जल का घनत्व 1000 किग्रा / मीटर क्यूब होता है

C) जीरो डिग्री सेल्सियस पर जल का घनत्व 100 किग्रा / मीटर क्यूब होता है

D) 4 डिग्री सेल्सियस पर जल का घनत्व 10kg/m क्यूब होता है

 

3. भौतिक परिघटना और उसके खोजकर्ता से संबंधित निम्न में से कौन सा या कौन से युग्म में सही रुप से सुमेलित है

A) जेम्स चैडविक + प्रकाश विद्युत प्रभाव

B) अल्बर्ट आइंस्टीन + न्यूट्रॉन

C) मेरी क्यूरी + रेडियम

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए

A) एक दो और तीन

B) केवल एक और दो

C) केवल दो और तीन

D) केवल तीन

 

4. एल ई डी एक अर्धचालक युक्ति है निम्न में से किसका संक्षिप्त रूप है

A) लाइसेंस फॉर एनर्जी डिटेकटर

B) लाइट एनर्जी डिवाइस

C) लाइट एमिटिंग डायोड

D) लॉस्ट एनर्जी डिटेक्टर

 

5. घर्षण बल एक संस्पर्शी बल है जबकि चुंबकीय बल असंस्पर्शी बल है –  यह कथन

A) सर्वदा सही है

B) केवल जीरो डिग्री सेल्सियस पर सही है

C) एक गलत कथन है

D) सही है अथवा गलत है – यह परिवेश के तापमान पर निर्भर करता है

 

6. निम्न में से कौन सा हाइपोब्रोमस अम्ल का रासायनिक सूत्र है

A) HBrO4

B) HOBr

C) HBr

D) HBrO3

 

7. बहिर्मंडल में गैसों का संयोजन क्या है

A) हिलियम और हाइड्रोजन

B) नियॉनऔर ऑक्सीजन

C) नियॉन और हाइड्रोजन

D) हिलियम और नियॉन

 

8. कांच के निर्माण में निम्नलिखित में से किसका प्रयोग कच्चे माल के रूप में नहीं किया जाता है

A) सोडा X

B) एलुमिना X

C) बोरेक्स (सुहागा) X

D) जिप्सम X

 

9. ताम्र के विद्युत अपघटनी परिष्करण में विद्युत अपघटय निम्नलिखित में से किसका विलियन है

A) अम्लीकृत कॉपर क्लोराइड

B) अम्लीकृत कॉपर सल्फेट

C) पोटेशियम क्लोराइड

D) सोडियम सल्फेट

 

10. सोल्डर निम्नलिखित में से किन का मिश्र धातु है

A) Cu और Sn

B) Fe और Zn

C) Pb और Sn

D) Ag और Zn

 

11. हाइड्रोजन के संबंध में निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही नहीं है

A) हाइड्रोजन वायु से हल्की होती है और जल में अविलेय होती है

B) उच्च H – H आबंध वियोजन ऐंथैल्पी के कारण सामान्य ताप पर हाइड्रोजन अक्रिय होती है

C) हाइड्रोजन उच्च तापमान पर क्षारीय धातुओं के साथ अभिक्रिया करती है जिसे धातु हाइड्राइड बनते हैं

D) No2 और H2 का मिश्रण सिंनगैस के रूप में जाना जाता है

 

12. निम्न में से तत्वों के कौन से समुच्चय की संयोजकता एक समान है

A) Na, Mg, Ca

B) Na, Mg, Al

C) Mg, Ca, K

D) Mg, Ca, Ba

 

13. निम्न में से कौन सा न्यूनतम संभावित तापमान है

A) जीरो डिग्री सेल्सियस

B) –73 डिग्री सेल्सियस

C) –173 डिग्री सेल्सियस

D) –273 डिग्री सेल्सियस

 

14. एक फारेनहाइट तापक्रम और दूसरा सेल्सियस तापक्रम के दो तापमापियों में संख्यात: तक किस तापमान पर एक समान पाठ्यांक होगा

A) – 40 डिग्री

B) 0 डिग्री

C) – 273 डिग्री

D) 100 डिग्री

 

15. हम समतल दर्पण में जो प्रतिबिंब देखते हैं वह –

A) वास्तविक होता है और इसलिए उसकी फोटो खींची जा सकती है

B) आभासी होता है और बिंब की तुलना में अधिक निकट होता है

C) आभासी होता है और पार्श्वत: उल्टा होता है

D) वास्तविक होता है किंतु उसकी फोटो नहीं खींची जा सकती है

 

16. हरे और लाल रंगों को मिलाकर निम्नलिखित में कौन सा रंग प्राप्त किया जा सकता है

A) नीला

B) मैजेंटा

C) गुलाबी

D) पीला

 

17. निम्न में से प्रकाश के प्राथमिक रंग कौन से है

A) पीला लाल और हरा

B) नीला लाल और हरा

C) बैंगनी लाल और पीला

D) जामुनी बैंगनी और हरा

 

18. 1/f = 1 / v + 1 / u के संबंध में निम्न में से कौन सा सही है जहां प्रतीकों के अपने सामान्य अर्थ है

A) यह केवल गोलीय दर्पणों पर लागू होता है

B) यह केवल गोलीय लैंसो पर लागू होता है

C) यह गोलीय दर्पणों के साथ-साथ गोलीय लेंसों पर भी लागू होता है

D) यह एक अमान्य सूत्र है

 

19. कोशिका द्रव्य और केंद्रक के विभिन्न भागों में पदार्थों का संचलन सामान्यतः किसके द्वारा किया जाता है

A) राइबोसोम

B) माइट्रोकांड्रिया

C) लाइसोसोम

D) एंडोप्लास्मिक रेटिकुलम

 

20. माइटोकॉन्ड्रिया के किस भाग में एटीपी संश्लेषण कारी रासायनिक अभिक्रियाऐं होती है

A) बाह्य झिल्ली

B) मैट्रिक्स

C) आंतरिक झिल्ली

D) माइटोकॉन्ड्रिया के डीएनए

 

21. शल्की उपकला कोशिकाएं किसके आंतरिक अस्तर में पाई जाती है

A) ग्रास नली

B) क्षुदांत्र

C) लाल ग्रंथि की नलिकाएं

D) वृक्क

 

22. विभज्योतकी कोशिकाओं का विशिष्ट स्थायी उसको में रूपांतरण किस प्रक्रिया के द्वारा होता है

A) कोशिका विभेदन

B) कोशिका विभाजन

C) कोशिका गुणन

D) कोशिका पुनर्जनन

 

23. पौधों में किसी एक प्रक्रिया का गैसीय उत्पाद किसी अन्य जैव प्रक्रिया के लिए आवश्यक है जिससे ऊर्जा निरमुक्त होती है नीचे इस प्रक्रिया और उत्पाद के चार संयोजन दिए गए हैं सही उत्तर चुनिए

A) श्वसन और नाइट्रिक ऑक्साइड

B) वाष्प उत्सर्जन और जलवाष्प

C) प्रकाश संश्लेषण और ऑक्सीजन

D) अंकुरण और कार्बन डाइऑक्साइड

 

24. प्रकाश किरणों के लिए निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही नहीं है

A) प्रकाश भिन्न-भिन्न माध्यम में भिन्न-भिन्न चाल से गमन करता है

B) प्रकाश वायु में लगभग 300 मिलियन मीटर प्रति सेकंड की चाल से गमन करता है

C) प्रकाश जैसे ही जल की सतह को त्याग करता है और वायु में प्रवेश करता है तो उसकी चाल धीमी हो जाती है

D) प्रकाश जैसे कांच की सतह को त्याग करता है और वायु में प्रवेश करता है तो उसकी चाल बढ़ जाती है

 

25. एक कांच का प्रिज्म श्वेत प्रकाश को विभिन्न रंगों में विभक्त करता है इस परिघटना को प्रिज्म द्वारा प्रकाश का विक्षेपण कहा जाता है निम्न में से कौन सा कथन सही है

A) प्रकाश के परावर्तन के कारण लाल प्रकाश का सर्वाधिक विचलन होगा

B) प्रकाश के अपवर्तन के कारण बैंगनी प्रकाश का सर्वाधिक विचलन होगा

C) प्रकाश के अपवर्तन के कारण लाल प्रकाश का सर्वाधिक विचलन होगा

D) प्रकाश के परावर्तन के कारण बैंगनी प्रकाश का सर्वाधिक विचलन होगा

 

26. एक बिजली के बल्ब का तंतु 10 मिनट के लिए 1.0 एंपियर धारा खींचता है ! परिपथ में से प्रभावित होने वाली वैद्युत आवेश की मात्रा कितनी होगी

A) 0 – 1C

B) 10C

C) 600 C

D) 800C

 

27. निम्न में से कौन सा सूत्र वैद्युत शक्ति को नहीं दर्शाता है

A) I2R

B) IR2

C) V I

D) V2 / R 

 

28. पुनरावृत परावर्तनों के कारण किसी बड़े हॉल में सृजित की गई ध्वनि बनी रहती है इस परिघटना को क्या कहते हैं

A) अनूरणन (रिजर्बरेशन)

B) विक्षेपण (डिस्पर्शन)

C) अपवर्तन (रिफ्रैक्शन)

D) विवर्तन (डिफ्रैक्शन)

 

29. जब किसी अणु द्वारा प्रकाश प्रिकिर्णित होता है और प्रिकिर्णित प्रकाश की आवृत्ति परिवर्तित होती है तो इस परिघटना को क्या कहते हैं

A) रैले प्रकीर्णन

B) रमन प्रभाव

C) प्रकाश वैधुत प्रभाव

D) रदरफोर्ड प्रकीर्णन

 

30. साबुन की शोधन क्रिया के संबंध में निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही नहीं है

A) तेल और मैल मिसेल के केंद्र में एकत्रित हो जाते हैं

B) साबुन मिसेल प्रकाश का प्रकीर्णन करते हैं

C) साबुन दीर्घ श्रृंखला कार्बोक्सलिक अम्ल के अमोनियम लवण है

D) साबुन कठोर जल में कैल्शियम और मैग्नीशियम आयनों के साथ अविलेय अवक्षेप बनाता है

 

31. निकैल उत्प्रेरक का उपयोग करते हुए वनस्पति तेलों का हाइड्रोजनीकरण निम्नलिखित में से किसका उदाहरण है

A) प्रतिस्थापन अभिक्रिया

B) विलोपन अभिक्रिया

C) संकलन अभिक्रिया

D) मुक्त मूलक बहुलकन

 

32. निम्नलिखित में से कौन सा पदार्थ कार्बन का अपररूप नहीं है

A) हीरा

B) ग्राफीन

C) फ्लाई ऐश

D) फुलरीन

 

33. निम्नलिखित में से कौन सी अभिक्रिया के परिणाम स्वरूप हाइड्रोजन गैस का विमोचन नहीं होता है

A) तनु कृत सल्फ्यूरिक अम्ल के घोल के साथ जस्ता धातु की अभिक्रिया

B) पेरिस प्लास्टर में जल मिश्रित करने पर

C) जस्ता धातु को सोडियम हाइड्रोक्साइड घोल के साथ गर्म करने पर

D) पोटेशियम धातु की जल के साथ अभिक्रिया

 

34. निम्न में से कौन सा अम्ल टमाटर में प्रमुख रूप से पाया जाता है

A) एसिटिक अम्ल

B) टार्टरिक अम्ल

C) ओक्सैलिक अम्ल

D) लैक्टिक अम्ल

 

35. रदरफोर्ड के अल्फा कण प्रकीर्णन प्रयोग से निम्नलिखित में से कौन सा निष्कर्ष नहीं निकाला जा सकता था

A) परमाणु में अधिकांश स्थान रिक्त है

B) परमाणु की त्रिज्या नाभिक की त्रिज्या का लगभग 105गुना है

C) इलेक्ट्रो स्थिर ऊर्जा के वृत्तीय पथ प्रगति करते हैं जिसे कक्षा कहते हैं

D) परमाणु का लगभग संपूर्ण द्रव्यमान नाभिक में होता है

 

36. बुझा चूना (Ca(OH)2) बनाने के लिए बिना बुझे चूने (CaO) की जल के साथ अभिक्रिया किसका उदाहरण है

A) विस्थापन अभिक्रिया

B) ऊष्माशोषी अभिक्रिया

C) अपघटन अभिक्रिया

D) ऊष्माक्षेपी अभिक्रिया

 

37. निम्नलिखित में से कौन सा जैव मात्रा ऊर्जा स्रोत नहीं है

A) लकड़ी

B) नाभिकीय रिएक्टर

C) गोबर गैस

D) कोयला

 

38. तारों का टिमटिमाना किस कारण से होता है

A) तारों के प्रकाश की विशिष्ट आवृत्तियों के कारण

B) महासागर की सतह से तारों के प्रकाश के परावर्तन के कारण

C) तारों के प्रकाश के वायुमंडलीय अपवर्तन के कारण

D) पृथ्वी के चुंबकीय क्षेत्र के कारण

 

39. निम्नलिखित में से कौन-सी ध्वनि तरंग की आवृत्ति की इकाई नहीं हो सकती है

A) dB

B) s^–1

C) Hz

D) min^–1

 

40. विस्पंद (बीट) एक ऐसी परिघटना है जो तब घटती है जब दो गुनावृत्ति तरंगों की आवृत्तियां –

A) बराबर हो

B) में काफी अंतर हो

C) एक दूसरे की गुणज हो

D) लगभग समान हो

 

41. किसी वायु कांच परिसीमा पर प्रकाश तरंगें आपतित होती है ! कुछ प्रकाश तरंगें परावर्तित होती है और कुछ कांच में अपवर्तित होती है ! आपतित तरंग और अपवर्तित तरंग के लिए निम्न में से कौन सा गुणधर्म एक समान है

A) चाल

B) दिशा

C) धुति (ब्राइटनेस)

D) आवृति

 

42. किसी सरल आवर्त दौलक के लिए निम्न में से कौन सा कथन सही है

A) कार्यकारी बल माध्य स्थिति से विस्थापन के अनुक्रमानुपाती होता है और सामान दिशा में होता है

B) कार्यकारी बल माध्य स्थिति से विस्थापन के अनुक्रमानुपाती होता है और विपरीत दिशा में होता है

C) दोलक का त्वरण स्थिर होता है

D) दोलक का वेग आवृती नहीं होता है

 

43. बीज के अंकुरण के दौरान भ्रूण का जो भाग जड़ के रूप में वर्धित होता है वह है

A) मूलांकुर

B) प्रांकूर

C) बीजपत्र

D) बीजपत्रोपरिक

 

44. किसी प्रारूपिक पुष्प में अंकुरित होने वाले परागकण, बीजांड में पहुंचने से पहले जायांग के कई भागों में से होकर गुजरते हैं ! नीचे जायांग के भागों की सूची विभिन्न संयोंजनो में दी गई है ! उस संयोजन को चुनिए जो पराग नलिका पथ/यात्रा के सही अनुक्रम को दर्शाता है

A) वर्तिका, वर्तिकाग्र, अंडाशय

B) वर्तिकाग्र, वर्तिका, अंडाशय

C) स्त्रीकेसर, वर्तिकाग्र, अंडाशय

D) अंडाशय, स्त्रीकेसर, वर्तिका

 

45. यदि मानव रक्त को 2% अपमार्जक घोल में रखा जाए तो लाल रुधिर कणिकाओं का क्या होगा

A) आर बी सी संकुचित हो जाएंगे

B) आर बी सी फूल जाएंगे और स्फीत हो जाएंगे

C) आर बी सी फूल कर फट जायेंगे

D) आर बी सी का लयन हो जाएगा

 

46. शाकाहारीओं के लिए विटामिन और खनिजों का प्रमुख स्रोत है

A) काला चना और गेंहू

B) चावल और सरसों

C) सब्जी और फल

D) सोयाबीन और दूध

 

47. यदि कोई प्रकाश किरण विरल माध्यम से सघन माध्यम में शून्य आपतन कोण पर प्रवेश करती है तो वह –

A) वापस परावर्तित होगी

B) सीधी जाएगी

C) दाईं ओर मुड़ेगी

D) 45 डिग्री पर मुड़ेगी

 

48. मरीचिका निम्नलिखित में से किस का दृष्टांत है

A) केवल प्रकाश के विक्षेपण

B) केवल प्रकाश के अपवर्तन

C) केवल प्रकाश के पूर्ण आंतरिक परावर्तन

D) प्रकाश के अपवर्तन और पूर्ण आंतरिक परावर्तन दोनों

 

49. निम्नलिखित में से कौन सा योगिक तैयार करने के लिए कच्चे माल के रूप में साधारण लवण (NaCl) का उपयोग नहीं किया जाता है

A) विरंजक चूर्ण

B) खाने का सोडा

C) पेरिस प्लास्टर

D) धोने का सोडा

 

50. गमले में लगे एक द्विबीजपत्री शाक के एक पत्ते (प्रायोगिक पत्ता 1) की ऊपरी सतह पर वैसलीन/वनस्पति तेल और किसी दूसरे पत्ते (प्रायोगिक पत्ता 2) की निचली सतह पर वैसलीन/वनस्पति तेल लगाया गया ! नियंत्रण पत्ते पपर वैसलीन/वनस्पति तेल नहीं लगाया गया ! इस पौधे को जान बूझकर कई दिनों तक पानी नहीं दिया गया ! कौन सा पता अंत में सूखेगा

A) प्रायोगिक पत्ता 1

B) प्रायोगिक पत्ता 2

C) नियंत्रण पत्ता

D) सभी पत्ते एक साथ सूखेंगे 

 

BEST OF LUCK 

मैं सुनील सुथार ! मेरी वेबसाइट पर आप सभी का स्वागत है ! इस प्लेटफॉर्म से आपको सामान्य विज्ञान (Biology, Physics, Chemistry & Botany) से संबंधित टॉपिक वाइज स्टडी मैटीरियल प्राप्त होगा जो सभी प्रकार के Competition Exams लिए उपयोगी रहेगा !

Sharing Is Caring:

Leave a Comment

error: Content is protected !!