Respiration in plants | पादपों में श्वसन

 

 

Respiration in plants | पादपों में श्वसन 

 

 
इस पोस्ट में (Respiration in Plants) पादपों में श्वसन (जो कक्षा 11 में है) से संबन्धित Most Important 30 Questions दिये गए हैं ! इस टॉपिक को MCQ, One Liner व तथ्य के माध्यम से संक्षिप्त रूप से कवर करने की पूरी कोशिश की है ! इस टॉपिक के ये सभी Questions प्रतियोगी परीक्षाओं की दृष्टि बहुत ही महत्वपूर्ण हैं ! आप एक बार नीचे दिये गए इन सभी प्रश्न-उत्तरों को ध्यान से पढ़ें, देखे  व समझें ताकि आपको अपनी तैयारी में इसका फायदा मिल सकें !
 
 

 

Respiration in plants | पादपों में श्वसन QUIZ

 

👉 भौतिकी के 25 वैज्ञानिक सिद्धांत एवं नियम …

श्वसन दो प्रकार का होता है !
▶ वायवीय (ऑक्सी श्वसन) – ऑक्सीजन की उपस्थिति में
▶ अवायवीय (अनॉक्सी श्वसन) – बिना ऑक्सीजन के

▶ श्वसनीय पदार्थ वे कार्बनिक पदार्थ है जो श्वसन के दौरान ऊर्जा मुक्त करने के लिए ऑक्सीकृत होते हैं !
▶ अनॉक्सी श्वसन कोशिका द्रव्य में होता है !
▶ ग्लाइकोलिसिस क्रिया माइट्रोकोंड्रिया के बाहर होती है !

Q. 1. वायवीय श्वसन के चरण हैं ?

A) क्रेब्स चक्र
B) ग्लाइकोलिसिस
C) ETS
D) उपर्युक्त तीनों 
 
Ans – D

Q. 2. ग्लाइकोलिसिस की खोज (1930) किसने की थी ?

A) एम्बडेन
B) मेयरहॉफ
C) पारनास
D) उपर्युक्त तीनों ने मिलकर
 
Ans – D

Q. 3. ग्लाइकोलिसिस क्रिया होती है ?

A) कोशिका केंद्रक में
B) कोशिका द्रव्य में
C) जीव द्रव्य में
D) माइट्रोकोंड्रिया
 
Ans – B
 
▶ क्रेब्स चक्र की खोज 1937 में हेन्स क्रेब्स ने की थी !
▶ क्रेब्स चक्र का प्रारंभ पायरुविक अम्ल से होता है !
 
Q. 4. श्वसन के दौरान CO2 की मात्रा O2 के मुकाबले अधिक हो तो वह पदार्थ होगा ?

A) वसा
B) कार्बोहाइड्रेट
C) कार्बनिक अम्ल
D) प्रोटीन
 
Ans – C

Q. 5. RQ क्या है 

A) ऑक्सीजन गुणांक
B) श्वसन गुणांक
C) CO2 गुणांक
D) ऊर्जा गुणांक
 
Ans – B

Q. 6. अनॉक्सी श्वसन में RQ का मान होता है ?

A) अनंत
B) शून्य
C) 0.1
D) इनमें से कोई नहीं 
 
Ans – A

Q. 7. रेस्पाइरोमीटर से मापा जाता है ?

A) श्वसन दर
B) श्वसनीय अनुपात
C) उपर्युक्त दोनों 
 
Ans – C

Q. 8. ATP का संश्लेषण होता है ?

A) माइट्रोकोंड्रिया में
B) जीव द्रव्य में
C) कोशिका द्रव्य में
D) इनमें से कोई नहीं 
 
Ans – A

▶ ग्लुकोज का पायरूविक अम्ल में विघटन ग्लाइकोलिसिस कहलाता है !
▶ एसीटाइल CoA, क्रेब्स चक्र व ग्लाइकोलिसिस के बीच की कड़ी होती है
▶ इलेक्ट्रॉन परिवहन श्रृंखला (ETC) का संबंध आंतरिक माइट्रोकोंड्रिया झिल्ली से हैं !

Q. 9. क्रेब्स चक्र का वह एंजाइम जो आंतरिक माइट्रोकोंड्रिया झिल्ली से जुड़ा रहता है ?

A) सक्सीनेट डीहाइड्रोजीनेज
B) मैलिक डीहाइड्रोजीनेज
C) आइसो सिट्रेट डीहाइड्रोजीनेज
 
Ans – A

▶ कार्बनिक पदार्थों के ऑक्सीकृत अपघटन से हमें ऊर्जा प्राप्त होती है यह कोशिकीय श्वसन कहलाता है !
▶ सभी प्रकार के सजीवों में कोशिकीय श्वसन होता है !
▶ कार्बोहाइड्रेट व वसा की अनुपस्थिति में ऊर्जा की प्राप्ति प्रोटीन से होती है !
▶ सबसे पहले या तुरंत ऊर्जा की प्राप्ति कार्बोहाइड्रेट से होती है !
▶ सर्वाधिक ऊर्जा की प्राप्ति वसा से प्राप्त होती है !
▶ कार्बोहाइड्रेट की तुलना में वसा अधिक अपचयित होने के कारण अधिक ऑक्सीकृत होती है इसलिए वो अधिक ऊर्जा देते हैं !

Q. 10. ग्लूकोज के एक अणु से समान्यत: बनते हैं ?

A) 2 पायरुबिक अम्ल
B) 4 पायरुबिक अम्ल
C) 1 पायरुबिक अम्ल
 
Ans – A

Q. 11. जीवाणु का श्वसन स्थल होता है ?

A) एपिसोम
B) राइबोसोम
C) क्रोमोसोम
D) मिसोसोम
 
Ans – D

Q. 12. निम्न में से किसके ऑक्सीकरण से ऊर्जा की अधिक मात्रा (ATP) मुक्त होगी ?

A) कार्बोहाइड्रेट
B) प्रोटीन
C) वसा
D) कार्बनिक अम्ल 
 
Ans – C

Q. 13. वह श्वसनीय पदार्थ जो अधिक संख्या में ATP अणुओं का निर्माण करता है ?

A) गलूकोज
B) कार्बनिक अम्ल
C) ग्लाइकोजेन
D) उपर्युक्त तीनों
 
Ans – A
 

 

Q. 14. क्रेब्स चक्र किसमें संपादित होता है ?
Ans – माइट्रोकोंड्रिया के मैट्रिक्स में 
 

 

Q. 15. ऑक्सी श्वसन में समान्य रूप से कितने ATP का निर्माण होता है ?
Ans – 36
 
Q. 16. ग्लाइकोलिसिस का अंतिम उत्पाद है ?
Ans – पायरूविक अम्ल
 
Q. 17. EMP पाथ वे के नाम से जाना जाता है ?
Ans – ग्लाइकोलिसिस 
 

 

Q. 18. कार्बोहाइड्रेट, वसा व प्रोटीन की सरल अवस्था क्रमश: है ?
Ans – गलुकोज, वसीय अम्ल व अमीनो अम्ल
 

 

Q. 19. वायवीय श्वसन में शुद्ध रूप से कितने ATPअणुओं का निर्माण होता है ?
Ans – 38

Q. 20. अवायवीय श्वसन में कितने ATP अणुओं का निर्माण होता है ?
Ans – 2

 

 

 

 


Q. 21. ग्लुकोज किस चक्र की प्रथम अवस्था होती है ?

A) ETC
B) ग्लाइकोलिसिस
C) क्रेब्स चक्र
D) इनमें से कोई नहीं 
 
Ans – B

Q. 22. RQ को व्यक्त किया जाता है ?

A) CO2 / O2
B) O2 / CO2
 
Ans – A

Q. 23. EMP कुल कितने ATP अणुओं को उत्पन्न कर सकता है ?

A) 10
B) 8
C) 6
D) 12
 
Ans – B

Q. 24. ऑक्सी श्वसन में अंतिम उत्पाद होता है ?

A) जल व ऊर्जा
B) सिर्फ O2
C) CO2, जल व ऊर्जा
D) O2 व ऊर्जा 
 
Ans – C

▶ श्वसन के दौरान प्रति गलुकोज अणु द्वारा उत्पन्न 36 ATP अणुओं में से 2 ATP माइट्रोकोंड्रिया के बाहर उत्पन्न होते हैं जबकि 34 माइट्रोकोंड्रिया के अंदर !
▶ पौधों में श्वसन रंध्र (स्टोमेटा) व लेंटिसेल के माध्यम से होता है !
▶ पौधों में श्वसन दिन और रात दोनो समय में होता है जबकि प्रकाश संश्लेषण केवल दिन में होता है !
▶ ग्लाइकोलिसिस चक्र में गलुकोज, पायरुविक अम्ल में परिवर्तित हो जाता है और यह पूरी अभिक्रिया 10 चरणों के माध्यम से होती है !
▶ ग्लाइकोलिसिस का दूसरा नाम EMP पाथ वे है !

Q. 25. निम्न में से किसमें ऑक्सीजन की आवश्यकता नहीं होती है ?

A) ग्लाइकोलिसिस
B) वायवीय श्वसन
C) प्रकाश संश्लेषण
D) इनमें से कोई नहीं 
 
Ans – C

Q. 26. कार्बोहाइड्रेट, वसा, प्रोटीन व कार्बनिक अम्ल का RQ क्रमश: है ?

A) 1, 0.7, 0.8–0.9, व 1 या एक से अधिक
B) 1 या एक से अधिक, 0.7, 0.8–0.9, व 1
C) 1,1 या एक से अधिक, 0.7, 0.8–0.9
 
Ans – A

▶ दूध किण्वन प्रक्रिया द्वारा दही में परिवर्तित होता है !
▶ किण्वन एक रसायनिक प्रक्रिया है जिसमें गलुकोज के अणु अवायवीय रूप से टूट जाते हैं !

Q. 27. अनॉक्सी श्वसन के अंतर्गत पायरूविक अम्ल के अंतिम उत्पाद हैं ?

A) H2O + CO2 + Energy 
B) C2H5OH + H2O + Energy
C) C2H5OH + CO2 + Energy
D) इनमें से कोई नहीं 
 
Ans – C

Q. 28. पौधों में श्वसन दर प्रकाश संश्लेषण की अपेक्षा अधिक हो तो –

A) पौधों की वृद्धि दर बढ़ जाएगी
B) पौधों की वृद्धि दर कम हो जायेगी
C) पौधे सूख जाएंगे
D) कोई भी परिवर्तन नहीं होगा 
 
Ans – B

Q. 29. ऊर्जा उपापचय में किसकी महत्वपूर्ण भूमिका होती है ?

A) सोडियम
B) कैल्शियम
C) फॉस्फोरस
D) मैग्नीशियम
 
Ans – C

Q. 30. निम्न में से ताप गुणांक को कौन प्रदर्शित करता है ?

A) QR
B) RQ
C) R10
D) Q10
 
Ans – D

Q. 31. माइट्रोकोंड्रिया ATP का संश्लेषण होता है ?

A) क्रिस्टी पर
B) मैट्रिक्स में
C) बाह्य कला पर
D) कहीं पर भी 
 
Ans – A
 
 
 

 

Like 👍 Science quiz in Hindi 👍Facebook Page – Click Here

 

 

BEST OF LUCK

 

 

मैं सुनील सुथार ! मेरी वेबसाइट पर आप सभी का स्वागत है ! इस प्लेटफॉर्म से आपको सामान्य विज्ञान (Biology, Physics, Chemistry & Botany) से संबंधित टॉपिक वाइज स्टडी मैटीरियल प्राप्त होगा जो सभी प्रकार के Competition Exams लिए उपयोगी रहेगा !

Sharing Is Caring:

Leave a Comment

error: Content is protected !!