Classification of plant kingdom | वनस्पति जगत का वर्गीकरण
प्रिय पाठकों इस पोस्ट में आपको पादप जगत के बारे में महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव प्रश्न उपलब्ध करवाए गए हैं !
पादप जगत का वर्गीकरण (classification of plant Kingdom) से संबंधित ये MCQ आपकी हर प्रतियोगी परीक्षा के उपयोगी हैं !
अगर आप अपनी तैयारी के प्रति सीरियस हैं तो आपके लिए एक एक क्वेश्चन महत्वपूर्ण हो जाता है आप इन सभी प्रश्नों को जोड़कर के अपनी अध्ययन सामग्री को बड़ा रूप दे सकते हों !
मैने आपको ये मात्र 20 mcq दिए हैं इस टॉपिक से आप इसे एक बार अवश्य पढ़ें एवं अपनी ज्ञान की पोथी में इसे भी समेटे !
आशा करता हूं मेरे द्वारा उपलब्ध करवाया जा रहा कंटेंट आपके लिए थोड़ा सा तो हेल्पफुल साबित हो रहा होगा !
वनस्पति जगत का वर्गीकरण MCQ
Q. 1. वनस्पति विज्ञान का जनक कहा जाता है ?
A) लीनियस
B) व्हिटेकर
C) कौपलैण्ड
D) थियोफ्रेस्टस
Ans – D
Q. 2. पाँच जगत वर्गीकरण की पद्धति किसने दी थी ?
A) लीनियस
B) व्हिटेकर
C) अरस्तु
D) कौपलैण्ड
Ans – B
Q. 3. प्रोकैरियोटिक कोशिका किसमें पाई जाती है ?
A) मोनेरा
B) प्रोटिस्टा
C) प्लाण्टी
D) फंजाई
Ans – A
Q. 4. कोशिका भित्ति किसमें अनुपस्थित रहती है ?
A) फंजाई
B) प्रोटिस्टा
C) प्लाण्टी
D) एनिमेलिया
Ans – D
Q. 5. काइटिन युक्त कोशिका भित्ति पाई जाती है ?
A) प्लाण्टी
B) फंजाई
C) मोनेरा
D) इनमें से कोई नहीं
Ans – B
Q. 6. सभी बैक्टीरिया किस जगत के अंतर्गत आते हैं ?
A) फंजाई
B) प्रोटिस्टा
C) मोनेरा
D) एनिमेलिया
Ans – C
Q. 7. बैक्टीरिया को उनके आकार के आधार पर कितने समूहों में बाँटा गया है ?
A) (चार) गोलाकार, छड़ाकार, कोमा आकार, सर्पिलाकार
B) (तीन) गोलाकार, छड़ाकार, सर्पिलाकार
C) (दो) छड़ाकार, सर्पिलाकार
D) (तीन) छड़ाकार, कोमा आकार, सर्पिलाकार
Ans – A
➤ सायनो बैक्टीरिया को नील हरित शैवाल भी कहा जाता है !
➤ सायनो बैक्टीरिया में हरित पादपों की तरह क्लोरोफिल ए पाया जाता है !
Q. 8. प्रकृति में बहुलता से कौनसे बैक्टीरिया पाए जाते हैं ?
A) स्वपोषी बैक्टीरिया
B) परपोषी बैक्टीरिया
C) आद्य बैक्टीरिया
D) इनमें से कोई नहीं
Ans – B
➤ माइकोप्लाज्मा वे सूक्ष्मतम प्रोकैरियोटिक जीव हैं जिसके अंदर कोशिका भित्ति बिल्कुल भी नहीं पाई जाती है !
➤ माइकोप्लाज्मा सबसे छोटी जीवित कोशिका है जो ऑक्सीजन के बिना भी जीवित रह सकती है !
Q. 9. किस जगत के सदस्य प्राथमिक रूप से जलीय होते हैं ?
A) फंजाई
B) प्रोटिस्टा
C) मोनेरा
D) प्लाण्टी
Ans – B
Q. 10. प्रोटिस्टा जगत के अंतर्गत आते हैं
A) क्राइसोफाइट
B) डायनोफ्लैजीलेट एवं अवपंक कवक
C) युग्लीनॉइड एवं प्रोटोजोआ
D) उपर्युक्त सभी
Ans – D
➤ डायटम तथा सुनहरे शैवाल क्राइसोफाइट समूह के अंतर्गत आते हैं !
➤ अवपंक कवक मृतपोषी प्रोटिस्टा है !
➤ सभी प्रोटोजोआ परपोषी होते हैं !
Q. 11. प्रोटोजोआ को कितने समूह में बांटा गया है ?
A) दो
B) चार
C) तीन
D) पांच
Ans – B
Q. 12. निम्न में से एक कोशिकीय फंजाई का उदाहरण है ?
A) यीस्ट
B) कुकरमुत्ता
C) मशरूम
D) उपर्युक्त तीनों
Ans – A
Q. 13. फंजाई जगत को कौनसे वर्गों में बाँटा गया है ?
A) फाइकोमाइसिटीज
B) ऐस्कोमाइसिटीज
C) बेसिडियोमाइसिटीज
D) ड्युटीरोमाइसिटीज
E) उपर्युक्त सभी
Ans – E
Q. 14. पादप जगत के अन्तर्गत सभी जीव हैं ?
A) यूकैरियोटिक
B) प्रोकैरियोटिक
C) उपर्युक्त दोनों
D) इनमें से कोई नहीं
Ans – A
➤ वनस्पति जगत के अन्तर्गत शैवाल, ब्रायोफाइट, टैरिडोफाइट, जिम्नोस्पर्म एवं एंजियोस्पर्म आते हैं !
Q. 15. शैवाल को कौन-कौनसे वर्गों में विभक्त किया गया है ?
A) हरे शैवाल (क्लोरोफायसी)
B) भूरे शैवाल (फियोफायसी)
C) लाल शैवाल (रोडोफायसी)
D) उपर्युक्त सभी
Ans – D
➤ बॉलबॉक्स, यूलोथ्रिक्स हरित शैवाल के उदाहरण हैं !
➤ लेमिनेरिया, फ्यूकस एवं डिक्ट्योटा भूरे शैवाल के उदाहरण हैं !
➤ पोरिफायरा एवं पोलिसाइफोनिया लाल शैवाल के उदाहरण हैं !
Q. 16. शैवाल कौनसे जगत के अंतर्गत आते हैं ?
A) टेरीडोफाइट
B) ब्रायोफाइट
C) थैलोफाइट
D) इनमें से कोई नहीं
Ans – C
Q. 17. पादप जगत का उभयचर कहा जाता है ?
A) टेरीडोफाइट
B) ब्रायोफाइट
C) जिम्नोस्पर्म
D) शैवाल
Ans – B
➤ ब्रायोफाइट को लिवरवर्ट तथा मॉस दो वर्गों में विभक्त किया गया है !
Q. 18. ऐसे पौधे जो सजावट के लिए उपयोग में लिए जाते हैं ?
A) टेरीडोफाइट
B) ब्रायोफाइट
C) जिम्नोस्पर्म
D) शैवाल
Ans – A
Q. 19. टेरीडोफाइट को कितने वर्गों में बांटा गया है ?
A) एक
B) दो
C) चार
D) पांच
Ans – C
Q. 20. एकबीजपत्री पादप का उदाहरण है ?
A) चना
B) मटर
C) गेहूं
D) आम
Ans – C
➤ टेरीडोफाइट के चार वर्ग : साइलोपसीडा, लाइकोपसीडा, स्फीनोपसीडा एवं टीरोपसीडा हैं !
➤ जिम्नोस्पर्म : अनावृतबीजी पादप या ऐसे पौधे जिनके बीज नग्न अवस्था में होते हैं ! उदाहरण – पाइनस
➤ एंजियोस्पर्म : आवृतबीजी पादप या ऐसे पौधे जिनके बीज ढके हुए रहते हैं ! उदाहरण – यूकेलिप्टस
यह पादप जगत का सबसे बड़ा वर्ग है ! एंजियोस्पर्म को दो वर्गों एक बीजपत्री एवं द्विबीजपत्री में विभक्त किया गया है !
दोस्तों हमारी ये पोस्ट आपको कैसी लगी एक बार अवश्य बताएं ! विज्ञान विषय के सभी महत्वपूर्ण questions and quiz आपको हमारी इस वेबसाइट पर मिलेंगे !
Science quiz के लिए आप हमारे Facebook page को भी Follow कीजिए !
Follow on Facebook Page – Click Here
BEST OF LUCK