General science biology questions

 

 

General science biology questions

 

biology questions in hindi. general science questions
Biology-Questions

 

 

Biology questions Point Wise

 

दोस्तों इस पोस्ट मे सामान्य विज्ञान से जीव विज्ञान के कुच्छ पॉइंट को संक्षिप्त रूप से आपको आसान भाषा में उपलब्ध करवाने की कोशिश की है ! ये सभी परीक्षा की दृष्टि से अति महत्वपूर्ण है ! आप इन्हें एक बारअवश्य पढ़ें ! आशा करता हूँ ये पोस्ट आप सभी प्रतियोगियों के लिए उपयोगी होगी ! 

 

👉 भौतिकी के 25 वैज्ञानिक सिद्धांत एवं नियम …

👉 RESPIRATION IN PLANTS QUIZ पढ़ें …

धमनी
इसमें शुद्ध रक्त बहता है !
यह हृदय से रक्त को शरीर के अंगों तक ले जाती है
शिराओं में अशुद्ध रक्त बहता है !
यह शरीर के अंगों से रक्त को हृदय तक लाती है
रक्त परिसंचरण तंत्र
यह मुख्य रूप से दो प्रकार का होता है –
खुला रक्त परिसंचरण तंत्र – इसमें बिना दबाव के रक्त बहता है
उदाहरण – तिलचट्टा व घोंघा
बंद रक्त परिसंचरण तंत्र – इसमें रक्त एक नलिका में दबाव के साथ बहता है !
उदाहरण – मानव व केंचुआ
अग्नाशय
इसमें तीन प्रकार के एंजाइम का स्राव होता है –
ट्रिप्सिन – यह प्रोटीन को पेप्टाइड में बदलता है
एमाइलेज – यह स्टार्च को शर्करा में बदलता है
लाइपेज – यह वसा को ग्लिसरोल तथा वसीय अम्ल में बदलता है
पित्त (Bile)
यकृत में इसका निर्माण होता है
पित्त का पीएच मान 7.8 से 8.5 होता है
पित्त भोजन में उपस्थित वसा को तोड़ता है एवं भोजन को क्षारीय बनाता है
रेनिन
यह दूध को दही में बदलता है
यह दूध में उपस्थित कैसीन प्रोटीन को कैल्शियम पारा कैसोनेट में बदल देता है
पेप्सिन – प्रोटीन को पेप्टोन में बदल देता है !
ग्रासनली
यह मुखगुहा को आमाशय से जोड़ती है !
अहारनाल
यह मुख से मलद्वार तक जाती है !
अहारनाल (पोषण नाल) की लम्बाई लगभग 8 – 10 मीटर होती है !
आमाशय
आमाशय तीन भागों में बंटा होता है –
1. कार्डियक – इससे HCL का स्राव होता है जो भोजन को अम्लीय बनाता है !
2. फंडिक – यह बीच का भाग होता है !
3. पाइलोरिक – इसमें जठर ग्रंथि होती है जिसके जठर रस में रेनिन तथा पेप्सिन पाया जाता है !
मानव दांत
मानव दाँत चार प्रकार के होते हैं –
1. कृतक (Incisor) 4 + 4 = 8
2. रदनक (Canine) 2 + 2 = 4
3. अग्र चवर्णक(Pre – Molar) 4 + 4 = 8
4. चवर्णक (Molar) 6 + 6 = 12
दांतों की बाहरी परत इनेमल व आंतरिक भाग डेंटाइन कहलाता है !
दांत के निर्माण में सर्वाधिक योगदान कैल्शियम फॉस्फेट (85%) व कैल्शियम कार्बोनेट (10%) का है
लार ग्रंथि
मानव में तीन जोड़ी लार ग्रंथि पाई जाती है –
1. पैराटिड (कर्णपूर्व)
2. सबमांडीबुलर (अधोजम्भ)
3. (अधोजिव्हा) सबलिंगुअल
इनमें से पैराटिड ग्रंथि सबसे बड़ी है
गलसुआ रोग पैराटिड लार ग्रंथि से ही संबंधित है !
कान
कान में मैलियस, इनकस व स्टेपिस नामक हड्डियां पाई जाती है !
इनमें से सबसे बड़ी हड्डी मैलियस व सबसे छोटी हड्डी स्टेपिस है
मानव शरीर की भी सबसे छोटी हड्डी स्टेपिस है !
हड्डियों की संख्या
हाथ – 30 x 2 = 60
पैर – 30 x 2 = 60
मेरुदंड – 26
पसलियां – 24
खोपड़ी – 29
चेहरा – 14
कान – 6
क्रेनियम (कपाल) 8
DNA (डीऑक्सीराइबोस न्यूक्लिक अम्ल)
DNA की संरचना Double Standard होती है !
इसकी खोज 1953 में वाटसन एवं क्रीक ने की थी !
केन्द्रक के अन्दर गुणसूत्र पाया जाता है
गुणसूत्र के अन्दर DNA पाया जाता है
DNA के अन्दर जीन पाया जाता है व जीन आनुवांशिकता का आधार है !
आर्थोपोडा संघ
यह प्राणी जगत का सबसे बड़ा संघ है !
इनका परिसंचरण तंत्र खुला होता है
इनका रक्त रंग विहीन होता है
सभी कीट इस जगत के अन्तर्गत आते हैं
बिच्छू, मकड़ी, केकड़ा, तितली इसके उदाहरण हैं
मोनेरा जगत
इस जगत के सभी जीव एक कोशिकीय प्रोकैरियोटिक होते हैं !
एनीमीलिया जगत के सभी जीव बहुकोशिकीय यूकैरियोटिक होते हैं !
RBC (लाल रक्त कणिका)
ये कुल रक्त कोशिकाओं का 99% होती है !
इन कोशिकाओं में केंद्रक नहीं पाया जाता है !
इनकी औसत आयु 120 दिन की होती है !
श्वसन अंगो से ऑक्सीजन लेकर शरीर में पहुंचाने का काम RBC का है
ह्यूमन कोरियोनिक गोनेडोट्रोपिन
मूत्र में इस हार्मोन की उपस्थिति गर्भधारण की पुष्टि करती है !
डाउन सिंड्रोम
यह एक आनुवांशिक विकार है जो 21 वें गुणसूत्र की तीसरी प्रतिलिपि के कारण होता है !
अग्र मस्तिष्क (Fore Brain)
सेरेब्रम, थैलेमस, हाइपोथैलेमस तीनों मिलकर अग्र मस्तिष्क का निर्माण करते हैं !
सेरेब्रम, मानव मस्तिष्क का 80–85% भाग बनाता है
आनुवंशिकी
इस शब्द का प्रयोग सबसे पहले वाटसन ने 1905 में किया था
आनुवंशिकी का जनक ग्रेगर जॉन मेंडल को कहा जाता है !
प्रतिरक्षी (Antibody)
ये प्लाज्मा कोशिकाओं द्वारा निर्मित गामा ग्लोब्यूलिन प्रोटीन है !
प्रतिरक्षी को इम्यूनोग्लोबिन (Ig) भी कहा जाता है !
प्रतिरक्षी का वह भाग जो प्रतिजन से क्रिया करता है पैराटोप कहलाता है !
एंजाइम
रासायनिक क्रियाओं को उत्प्रेरित करने वाले प्रोटीन को एंजाइम कहा जाता है !
सभी एंजाइम प्रोटीन होते हैं लेकिन सभी प्रोटीन एंजाइम नहीं होते !
एमाइलोप्सिन (एमाइलेज) एंजाइम अग्नाशय से स्रावित होता है जो कार्बोहाइड्रेट का पाचन करता है !
इरेप्सिन एंजाइम छोटी आंत से स्रावित होता है
पेप्सिन एंजाइम आमाशय में स्रावित होता है
कार्बोहाइड्रेट
कार्बोहाइड्रेट की सबसे सरल अवस्था ग्लैक्टोज है !
कार्बोहाइड्रेट का सामान्य सूत्र (CH2O) 2 है !
एक ग्राम कार्बोहाइड्रेट में 4.2 कैलोरी ऊर्जा होती है !
मोनोसैकेराइड कार्बोहाइड्रेट – ग्लूकोज, फ्रक्टोज एवं ग्लैक्टोज
डाईसैकेराइड कार्बोहाइड्रेट – माल्टोज, सुक्रोज एवं लैक्टोज
पॉलीसैकेराइड कार्बोहाइड्रेट – स्टार्च, ग्लाइकोज, सेलुलोज एवं काइटिन
यकृत
यह मानव शरीर की सबसे बड़ी ग्रंथि है !
पीलिया रोग यकृत से ही संबंधित है !
यकृत में यूरिया का निर्माण होता है
यकृत के दाएं लॉब में नीचे की तरफ पित्ताशय होता है जिसमें पित्त जमा रहता है !
केसिन व कैरोटीन
ये दोनों प्रोटीन है !
दूध का सफेद रंग केसिन के कारण एवं पीला रंग कैरोटीन के कारण होता है
प्रमुख सिद्धान्त
प्राकृतिक चयन का सिद्धांत चार्ल्स डार्विन ने दिया था !
जैव विकास (वंशागति) का सिद्धांत लैमार्क ने दिया था !
कोशिका सिद्धांत श्लाइडेन व श्वान ने दिया था !
काल (ERA)
प्री–कैंब्रियन काल – इस काल में जीवन की उत्पति हुई थी !
मिसोजोइक काल – इस काल को डायनासोर का सुनहरा काल कहा जाता है
एज्वायक काल – इस काल में कोई भी जीवन नहीं था
रक्त समूह
AB रक्त समूह – यह सर्वग्राही कहलाता है इसमें प्रतिरक्षी नहीं होता है !
O रक्त समूह – यह सर्वदाता कहलाता है इसमें प्रतीजन नहीं होता है
माइट्रोकोंड्रिया (सूत्रकणिका)
इसे कोशिका का ऊर्जा गृह कहा जाता है !
यह ATP को ADP में तथा ADP को ATP में परिवर्तित करता है !

 

 

 

Like 👍 Science quiz in Hindi 👍Facebook Page – Click Here

 

 

BEST OF LUCK

मैं सुनील सुथार ! मेरी वेबसाइट पर आप सभी का स्वागत है ! इस प्लेटफॉर्म से आपको सामान्य विज्ञान (Biology, Physics, Chemistry & Botany) से संबंधित टॉपिक वाइज स्टडी मैटीरियल प्राप्त होगा जो सभी प्रकार के Competition Exams लिए उपयोगी रहेगा !

Sharing Is Caring:

Leave a Comment

error: Content is protected !!