Acid and Base in Hindi | अम्ल और क्षार

Acid and Base in Hindi | अम्ल और क्षार 

अम्ल क्षार एवं लवण
                                     अम्ल क्षार एवं लवण
Acid and Base Questions In Hindi ! अम्ल, क्षार एवं लवण से संबंधित प्रश्न ! लाल लिटमस को नीला कर देता हैमुख्य अम्ल कौन कौन से हैं ! मुख्य क्षार कौन कौनसे हैं ! पाचन तंत्र में कौनसा अम्ल सहायक है
दोस्तों Acid and Base (अम्ल और क्षार) रसायन विज्ञान का एक महत्वपूर्ण टॉपिक है जिसमें से Competition Exams में Questions बार – बार पूछे जाते हैं ! इस पोस्ट में मैंने अम्ल क्षार के 30 प्रश्नोत्तर दिए हैं ! यह अम्ल क्षार टॉपिक का पार्ट – 1 है मैंने इस टॉपिक के हर छोटे से छोटे और आसान प्रश्न भी आपको उपलब्ध करवाए हैं ! 
 

Acid and Base in Hindi | अम्ल और क्षार 

अम्ल, क्षार एवं लवण से संबंधित महत्वपूर्ण MCQ

1. अम्ल स्वाद में होते हैं ?
Ans – खट्टे 

2. क्षार स्वाद में होते हैं ?
Ans – कड़वे 

3. नीले लिटमस को लाल कर देता है ?
Ans – अम्ल4. लाल लिटमस को नीला कर देता है ?
Ans – क्षार

5. मुख्य अम्ल कौनसे हैं ?
Ans – सल्फ्यूरिक, हाइड्रोक्लोराइड, नाइट्रिक अम्ल

6. मुख्य क्षार कौनसे हैं ?
Ans – सोडियम हाइड्रोक्साइड, पोटेशियम   हाइड्रोक्साइड, एल्युमिनियम  हाइड्रोक्साइड

7. ओरेनियस की अम्ल क्षार संकल्पना में जो पदार्थ जलीय विलयन में H+ आयन देते हैं वो कहलाते हैं ?
Ans – अम्ल
 
8. ओरेनियस की अम्ल क्षार संकल्पना में जो पदार्थ OH- आयन देते हैं वो कहलाते हैं ?
Ans – क्षार
 
9. ओरेनियस की अम्ल क्षार संकल्पना में किसकी व्याख्या नहीं की गई है ?
Ans – हाइड्रोजन विहीन अम्ल और हाइड्रॉक्सिल विहिन क्षार की
 
10. ओरेनियस संकल्पना की कमियों को दूर करने के लिए कोनसी संकल्पना आई ?

Ans – ब्रांस्टेड लॉरी संकल्पना

11. ब्रांस्टेड लॉरी की संकल्पना में अम्ल क्या है ?
Ans – प्रोटॉन दाता
 
12. ब्रांस्टेड लॉरी की संकल्पना में क्षार क्या है ?
Ans – प्रोटॉन ग्राही
 
13. ब्रांस्टेड लॉरी की संकल्पना में क्या कमी थी ?
Ans – यह अप्रोटिक अम्लों एवम् क्षारो के गुणों की व्याख्या नहीं करता है 
 
14. ब्रांस्टेड लॉरी की संकल्पना को दूर करने के लिए कौनसी संकल्पना आई ?
Ans – लुईस की अम्ल क्षार संकल्पना
 
15. लुईस के अनुसार अम्ल क्या है ?
Ans – इलेक्ट्रॉन दाता
 
16. लुईस के अनुसार क्षार क्या है ?
Ans – इलेक्ट्रॉन ग्राह
 
17. अम्ल और क्षार की क्रिया कराने पर बनता है ?
Ans – जल और लवण
 
18. अम्ल और क्षार की क्रिया कराने की प्रकिया को कहा जाता है ?
Ans – उदासीनीकरण
 
19. अधिकतर अम्ल और क्षार धातुओं के साथ क्रिया करके क्या उत्पन्न करते हैं ?
Ans – लवण और हाइड्रोजन गैस
 
20. अम्ल और क्षार की सामर्थ्य किसके द्वारा मापी जाती है ?

Ans – PH स्केल द्वारा

21. अम्ल कितने प्रकार के होते हैं ?
Ans – प्रबल और दुर्बल अम्ल
 
22. क्षार कितने प्रकार के होते हैं ?
Ans – प्रबल और दुर्बल क्षार
 
23. वातावरण में उपस्थित सल्फर डाई ऑक्साइड और नाइट्रस ऑक्साइड वर्षा के जल के साथ मिलकर क्या उत्पन्न करते हैं ?
Ans – अम्लीय वर्षा
 
24. हमारे पाचन तंत्र में कोनसा अम्ल सहायक होता है ?
Ans – HCL
 
25. मिल्क ऑफ मैग्नीशिया क्या है ?
Ans – दुर्बल क्षार
 
26. एक भाग नाइट्रिक अम्ल और तीन भाग हाइड्रो क्लोराइड अम्ल मिलने पर क्या बनता है ?
Ans – अम्लराज
 
27. जो साबुन की तरह कठोर तथा मृदु दोनों ही प्रकार के जल में कार्य करते हैं कहलाते हैं ?
Ans – अपमार्जक
 
28. अम्ल या क्षार की मात्रा जल में अधिक हो तो कहलाते हैं ?
Ans – सांद्र
 
29. अम्ल या क्षार की मात्रा जल से कम हो तो कहलाते हैं ?
Ans – तनु 
 
30. अम्ल और क्षार दोनों ही जल में है ?
Ans – विलेय

               

BEST OF LUCK

मैं सुनील सुथार ! मेरी वेबसाइट पर आप सभी का स्वागत है ! इस प्लेटफॉर्म से आपको सामान्य विज्ञान (Biology, Physics, Chemistry & Botany) से संबंधित टॉपिक वाइज स्टडी मैटीरियल प्राप्त होगा जो सभी प्रकार के Competition Exams लिए उपयोगी रहेगा !

Sharing Is Caring:

Leave a Comment

error: Content is protected !!