51. अम्लों में विद्युत प्रवाह किस कारण से होता है ?
Ans – आयनों के कारण
52. मीठा सोडा व टारटेरिक अम्ल के मिश्रण को कहा जाता है ?
Ans – बेकिंग पाउडर
53. साबुन द्वारा शोधन क्रिया में साबुन के अणु तेल की बूंदों के चारों और क्या बनाते है ?
Ans – मिशेल
54. मिट्टी की अम्लता को दूर करने के लिए किस यौगिक का उपयोग होता है ?
Ans – कैल्शियम हाइड्रोक्साइड
55. ऐसा लवण जो पानी में घुलने पर अम्लीय घोल बन जाता है ?
Ans – अमोनियम क्लोराइड
56. ऐसा लवण जिसके जलीय घोल का प्रभाव लाल या नीले, लिटमस पर नहीं होता है ?
Ans – पौटेशियम सल्फेट
57. पानी में घुलने पर कोनसा लवण क्षारीय घोल देता है ?
Ans – सोडियम कार्बोनेट
58. पौटेशियम नाइट्रेट को कहा जाता है ?
Ans – साल्टपीटर
59. एसिटिक अम्ल किसे कहा जाता है ?
Ans – सिरके को
60. जल में सामान्य लवण के घोल में होते है ?
Ans – सोडियम के धनात्मक तथा क्लोरीन के ऋणात्मक आयन
61. वे यौगिक जिनका अष्टक पूर्ण नहीं होता अर्थात इलेक्ट्रॉन की कमी होती है कहलाते हैं ?
Ans – लुईस अम्ल
62. वे यौगिक जिनके परमाणु पर इलेक्ट्रॉन का एकल युग्म पाया जाता है जो इलेक्ट्रॉन के धनी होते हैं कहलाते हैं ?
Ans लुईस क्षार
63. सभी अम्लों व क्षारों का जलीय विलयन विधुत का होता है ?
Ans – सुचालक
64. खनिज अम्ल कौन -कौन से होते हैं ?
Ans – सल्फ्यूरिक अम्ल, हयड्रोक्लोरिक अम्ल, नाइट्रिक अम्ल
65. न्यूक्लिक अम्ल किसमे पाया जाता है ?
Ans – केन्द्रक एवं कोशिका द्रव्य
66. एमिनो अम्ल किसमें पाये जाते हैं ?
Ans – प्रोटीन में
67. कोनसा अम्ल पेट के जीवाणुओं का नाश करता है ?
Ans – HCL
68. खाद्य पदार्थों को खराब होने से बचाने के लिए प्रयोग किया जाता है ?
Ans – बेन्जोइक अम्ल
69. कपड़े से जंग के धब्बे हटाने के लिए किसका प्रयोग करते है ?
Ans – ऑक्जेलिक अम्ल
70. सल्फ्यूरिक अम्ल को कहा जाता है ?
Ans – गंधक का अम्ल
71. शौरे का अम्ल किसे कहा जाता है ?
Ans – नाइट्रिक अम्ल को
72. पटाखे व अन्य विस्फोटक बनाने में किसका उपयोग होता है ?
Ans – नाइट्रिक अम्ल
73. किसे नमक का अम्ल भी कहते है ?
Ans – HCL ?
74. सोडियम हाइड्रोक्साइड (क्षार) को कहा जाता है ?
Ans – कास्टिक सोडा
75. बिना बुझा चुना कहा जाता है ?
Ans – कैल्शियम हाइड्रोक्साइड (क्षार)