26. एक भाग नाइट्रिक अम्ल और तीन भाग हाइड्रो क्लोराइड अम्ल मिलने पर क्या बनता है ?
Ans – अम्लराज
27. जो साबुन की तरह कठोर तथा मृदु दोनों ही प्रकार के जल में कार्य करते हैं कहलाते हैं ?
Ans – अपमार्जक
28. अम्ल या क्षार की मात्रा जल में अधिक हो तो कहलाते हैं ?
Ans – सांद्र
29. अम्ल या क्षार की मात्रा जल से कम हो तो कहलाते हैं ?
Ans – तनु
30. अम्ल और क्षार दोनों ही जल में है ?
Ans – विलेय
31. HCL अम्ल भोजन में मिलकर किसको निष्क्रिय कर देता है ?
Ans – टायलिन
32. सिरके का रासायनिक नाम क्या है ?
Ans – सिट्रिक एसिड
33. सभी साबुन व डिटर्जेंट होते है ?
Ans – उच्च वसीय अम्लों के सोडियम अथवा पौटेशियम लवण का मिश्रण
34. नमक का रासायनिक नाम है ?
Ans – सोडियम क्लोराइड
35. हाइड्रोक्लोरिक अम्ल का एक अन्य नाम है ?
Ans – क्लोरिक अम्ल
36. साबुनीकरण प्रक्रिया में प्राप्त एल्कोहल कोनसा होता है ?
Ans – इथाइल एल्कोहल
37. हाइड्रोक्सी समूह वाला ऑर्गेनिक अम्ल है ?
Ans – कार्बोलिक अम्ल (फिनॉल)
38. बेन्जोइक, सिनामिक और एसिटिक अम्ल में कोनसा समूह होता है ?
Ans – करबोक्सलिक अम्ल
39. स्ट्रॉन्शियम लवण द्वारा बुन्सेन ज्वाला को कोनसा रंग दिया जाता है ?
Ans – किरमिजी लाल
40. मांसपेशियों में किस अम्ल के एकत्रित होने से थकान महसूस होती है ?
Ans – लैक्टिक अम्ल
41. चुने का पानी किस प्रकृति का होता है ?
Ans – क्षारीय
42. सोडियम एल्किल सल्फेट तथा सोडियम एल्किल बेंजीन सल्फोनेट के लवण कहलाते है ?
Ans – अपमार्जक
43. प्रबल अम्ल तथा प्रबल क्षार से बने लवण होते है ?
Ans – उदासीन
44. प्रबल अम्ल व दुर्बल क्षार से बने लवण होते है ?
Ans – अम्लीय
45. दुर्बल अम्ल व प्रबल क्षार से बने लवण होते है ?
Ans – क्षारीय
46. साधारणतया क्रिस्टल के रूप में पाए जाते है ?
Ans – लवण
47. उच्च गलनांक व उच्च क्वथनांक होता है ?
Ans – लवण का
48. लवण की एक इकाई में उपस्थित जल के अणुओं की निश्चित संख्या कहलाती है ?
Ans – क्रिस्टलन जल
49. मिशेल निर्माण में हाइड्रो कार्बन की पुंछ होती है ?
Ans – अंदर की तरफ
50. अपमार्जक सफाई का कार्य किस प्रकार के जल में करते हैं ?
Ans – कठोर व मृदु जल दोनों में