Acids Bases and Salts | अम्ल, क्षार और लवण

76. हमारे शरीर में HCL की मात्रा अधिक होने से क्या होता है ?
Ans – अम्लता (एसिडिटी)

77. सल्फ्यूरिक अम्ल का उपयोग मुख्य रूप से होता है ?
Ans – कार बैटरी और उद्योगों में

78. मिल्क ऑफ़ मेग्नीशिया किसे कहा जाता है ?
Ans – मैग्नीशियम हाइड्रोक्साइड (क्षार)  

79. विरंजक चूर्ण का रासायनिक नाम क्या है ?
Ans – कैल्शियम ऑक्सीक्लोराइड

80. शुष्क बुझा हुआ चुना व क्लोरीन की क्रिया से किसका निर्माण होता है ?
Ans – विरंजक चूर्ण

81. विरंजक चूर्ण (ब्लीचिंग पावडर) का उपयोग है ?
Ans – पेयजल को शुद्ध करने में 

82. बेंकिंग सोडा को कहा जाता है ?
Ans – खाने का सोडा

83. बेकिंग सोडा का रासायनिक नाम है ?
Ans – सोडियम हाइड्रोजन कार्बोनेट

84. बेकिंग सोडा को गर्म करने पर कोनसी गैस निकलती है ?
Ans – कार्बन डाई ऑक्साइड

85. वॉशिंग सोडा का रासायनिक नाम है ?
Ans – सोडियम कार्बोनेट

86. सोडियम कार्बोनेट का निर्माण किस विधि द्वारा किया जाता है ?
Ans – साल्वे विधि

87. प्लास्टर ऑफ़ पेरिस का रासायनिक नाम क्या है ?
Ans – कैल्शियम सल्फेट का अर्द्ध हाइड्रेट

88. विरंजक चूर्ण वायु में खुला रखने पर कोनसी गैस देता है ?
Ans – क्लोरीन

89. हमारे  पेट में अत्यधिक अम्ल से राहत पाने के लिए किसका प्रयोग किया जाता है ?
Ans – दुर्बल क्षार30. दुर्बल क्षार के रूप में एंटीएसिड का काम कौन करता है ?Ans – मिल्क ऑफ़ मैग्नीशिया

90. पाचक रसों में कोनसा अम्ल पाया जाता है ?
Ans – HCL

मैं सुनील सुथार ! मेरी वेबसाइट पर आप सभी का स्वागत है ! इस प्लेटफॉर्म से आपको सामान्य विज्ञान (Biology, Physics, Chemistry & Botany) से संबंधित टॉपिक वाइज स्टडी मैटीरियल प्राप्त होगा जो सभी प्रकार के Competition Exams लिए उपयोगी रहेगा !

Sharing Is Caring:

Leave a Comment

error: Content is protected !!