Vidyut dhara mahtvpurn prashnottar – विधुत धारा महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर
![]() |
Electric current questions in hindi |
इस पोस्ट में भौतिक विज्ञान के विधुत धारा टॉपिक के महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर दिए गए हैं ! यह विधुत धारा का पार्ट – 3 है इससे पहले विधुत धारा के दो पार्ट डाल दिए हैं आप उन्हें भी अवश्य देखें ! ये वो प्रश्न और उत्तर हैं जो बार बार कॉम्पिटिशन एग्जाम में आते रहें है और इनके आने की संभावनाएं भी ज्यादा रहती है ! आप एक बार इन सभी प्रश्नोत्तरों को ज्ररूर देखें आपको इसका फायदा अवश्य मिलेगा !
विधुत धारा से सम्बन्धित प्रश्नोत्तर
1. विधुत ऊर्जा को ध्वनि ऊर्जा में कौन बदलता है ?
Ans – लाउडस्पीकर
2. विधुत ऊर्जा को यांत्रिक ऊर्जा में कौन बदलता है ?
Ans – विधुत मोटर
3. विधुत ऊर्जा को प्रकाश ऊर्जा में कौन बदलता है ?
Ans – विधुत बल्ब
4. विधुत ऊर्जा को उष्मीय ऊर्जा में कौन बदलता है ?
Ans – हीटर
5. यांत्रिक ऊर्जा को विधुत ऊर्जा में कौन बदलता है ?
Ans – डायनेमो / जेनरेटर
6. ध्वनि ऊर्जा को विधुत ऊर्जा में कौन बदलता है ?
Ans – माइक्रोफोन
7. सौर ऊर्जा को विधुत ऊर्जा में कौन बदलता है ?
Ans – सोलर सेल
8. प्रकाश ऊर्जा को विधुत ऊर्जा में कौन बदलता है ?
Ans – फोटो विधुत सेल
9. ऊष्मा ऊर्जा को विधुत ऊर्जा में कौन बदलता है ?
Ans – परिशोधन
10. रासायनिक ऊर्जा को विधुत ऊर्जा में कौन बदलता है ?
Ans – विधुत सेल
11. किसी चालक में विधुत धारा को एक सिरे से दूसरे सिरे तक प्रवाहित करने वाला बल कहलाता है ?
Ans – विधुत वाहक बल
12. ऐसी व्यवस्था जिसमे आवेश की उपयुक्त मात्रा को एकत्रित किया जाता है ?
Ans – संघारित्र (Capacitor)
13. आवेशित चालक का सम्पूर्ण आवेश कहाँ स्थित रहता है ?
Ans – चालक के बाहरी पृष्ठ पर
14. वोल्टेज को निम्न स्तर से उच्च स्तर व उच्च स्तर से निम्न स्तर में कौन परिवर्तित करता है ?
Ans – ट्राँसफार्मर
15. ट्रांसफॉर्मर की शक्ति को किसमें व्यक्त किया जाता है ?
Ans – किलोवॉट (KW)
16. ऐसी युक्ति जिसमे एक बार ऊर्जा स्टोर की जाती है बार बार चार्ज नहीं किया जा सकता ?
Ans – प्राथमिक सेल
17. जिसे पुनरावेशित किया जा सकता है वो युक्ति है ?
Ans – द्वितीयक सेल
18. वोल्टेइक, डेनियल, लेकलांचे व शुष्क सेल किसके उदाहरण हैं ?
Ans – प्राथमिक सेल के
प्रतिरोध (R) | वोल्ट / धारा (V / I) |
धारा (I) | वोल्ट / प्रतिरोध (V / R) |
वोल्ट (V) | धारा * प्रतिरोध (I * R) |
आवेश (Q) | धारा * समय (I * T) |
शक्ति (P) | वोल्टेज * धारा (V * I) |
धारिता | आवेश * विभव |
दोस्तों हमारी ये पोस्ट आपको कैसी लगी एक बार अवश्य बताएं ! विज्ञान विषय के सभी महत्वपूर्ण questions and quiz आपको हमारी इस वेबसाइट पर मिलेंगे !
Science quiz के लिए आप हमारे Facebook page को भी Follow कीजिए !
Follow on Facebook Page – Click Here
BEST OF LUCK