Atomic structure in Hindi – परमाणु संरचना हिंदी
![]() |
Parmanu sanrachna prashnottar |
इस पोस्ट में रसायन विज्ञान के परमाणु संरचना टॉपिक के प्रश्नोत्तर दिए गए हैं ! यह परमाणु संरचना टॉपिक का पार्ट – 5 है ! जिसमे परमाणु संरचना से सम्बन्धित महत्वपूर्ण 20 प्रश्न और उत्तर दिए गए हैं ! आप इन सभी प्रश्नोत्तरों को एक बार जरूर पढ़े ! आशा करता हूँ आपको इस पोस्ट से कॉम्पिटिशन एग्जाम में अवश्य फायदा मिलेगा
परमाणु संरचना प्रश्नोत्तर पार्ट – 5
1. जे. जे. थॉमसन द्वारा दिए गए परमाणु मॉडल को कहा गया ?
Ans – प्लम-पुडिंग मॉडल
2. प्लम-पुडिंग मॉडल थॉमसन द्वारा किसकी खोज के बाद दिया गया ?
Ans – इलेक्ट्रॉन एवं प्रोटॉन
3. थॉमसन के परमाणु मॉडल के अनुसार परमाणु की त्रिज्या है ?
Ans – 10-10 मीटर
4. थॉमसन के परमाणु मॉडल के अनुसार परमाणु में धनावेश एवं ऋणावेश होते हैं ?
Ans – समान
5. प्रोटॉन को सर्वप्रथम खोजा किसने था ?
Ans – गोल्डस्टीन ने
6. प्रोटॉन खोज के पश्चात् उसको प्रोटॉन नाम किनके द्वारा दिया गया ?
Ans – अर्नेस्ट रदरफोर्ड (1920)
7. कण (Particle) एवं तरंग (Wave) दोनों की तरह कौन व्यवहार करता है ?
Ans – इलेक्ट्रॉन
8. परमाणु में इलेक्ट्रॉन की व्यवस्थित अवस्था को जानने के लिए कौनसा प्रयोग किया ?
Ans – अल्फ़ा कण – प्रकीर्णन प्रयोग (स्वर्ण पत्र प्रयोग)
9. अल्फ़ा कण प्रकीर्णन प्रयोग किनके द्वारा किया गया था ?
Ans – रदरफोर्ड द्वारा
10. अल्फ़ा कण प्रकीर्णन प्रयोग से रदरफोर्ड के द्वारा किसकी खोज की गई ?
11. परमाणु के नाभिक (Nucleus) में पाया जाता है ?
Ans – धनावेश
12. परमाणु के नाभिक की खोज रदरफोर्ड द्वारा कब की गई ?
Ans – 1911
13. नाभिकीय भौतिकी का जनक किसे कहा जाता है ?
Ans – रदरफोर्ड
14. रदरफोर्ड के प्रयोग से नाभिक की त्रिज्या परमाणु की त्रिज्या से होती है ?
Ans – 105 गुणा बड़ी
15. परमाणु के नाभिक की त्रिज्या (Radius) होती है ?
Ans – 10-15 मीटर
16. रदरफोर्ड के प्रयोग के अनुसार इलेक्ट्रॉन चक्कर लगाते है ?
Ans – नाभिक के चारों और
17. परमाणु के नाभिक में कौनसे कण पाए जाते है ?
Ans – प्रोटॉन और न्यूट्रॉन
18. प्रोटोन कण पर कौनसा आवेश पाया जाता है ?
Ans – धनावेश
19. परमाणु के अन्दर कौनसा कण आवेशहीन (Without charge) पाया जाता है ?
Ans – न्यूट्रॉन
20. परमाणु विधुतीय या वैद्युतिक रूप से होते है ?
Ans – उदासीन
पाचन तंत्र में एंजाइम से सम्बंधित प्रश्नोत्तर –
जगत फंजाई से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर –
BEST OF LUCK