Parmanu sanrachna question and answer – परमाणु संरचना प्रश्नोत्तर
इस पोस्ट में रसायन विज्ञान के परमाणु संरचना टॉपिक के प्रश्नोत्तर दिए गए हैं ! यह परमाणु संरचना टॉपिक का पार्ट – 10 है ! जिसमे परमाणु संरचना से सम्बन्धित महत्वपूर्ण 20 प्रश्न और उत्तर दिए गए हैं ! आप इन सभी प्रश्नोत्तरों को एक बार जरूर पढ़े ! आशा करता हूँ आपको इस पोस्ट से कॉम्पिटिशन एग्जाम में अवश्य फायदा मिलेगा
परमाणु संरचना प्रश्नोत्तर पार्ट – 10
1. परमाणु की सबसे बाहरी कक्षा में इलेक्ट्रॉनों की अधिकतम संख्या हो सकती है ?
2. परमाणु की सबसे भारी कक्षा में उपस्थित इलेक्ट्रॉनों को कहा जाता है ?
3. परमाणु की सबसे भारी कक्षा में अगर आठ इलेक्ट्रॉन हो तो वह रासायनिक रूप से होंगे ?
4. जिन परमाणुओं की सबसे भारी कक्षा में अगर आठ इलेक्ट्रॉन हो तो उनकी संयोजकता होती है ?
5. आठ इलेक्ट्रॉन वाली सबसे भारी कक्षा को माना जाता है ?
6. आपस में इलेक्ट्रॉन साझेदारी अथवा ग्रहण करने या त्याग करने की क्रिया करते हैं ?
7. किसी तत्व के परमाणु की बाहरी कक्षा में इलेक्ट्रॉनों की साझेदारी कहलाती है ?
8. हाइड्रोजन व लिथियम के सबसे भारी कक्षा में इलेक्ट्रॉन होते हैं ?
9. हाइड्रोजन व लिथियम की संयोजकता होगी ?
10. लिथियम व हाइड्रोजन अष्टक बनाने के लिए इलेक्ट्रॉनों का करते हैं ?
11. फ्लोरीन परमाणु की बाहरी कक्षा में इलेक्ट्रॉन होते हैं ?
12. फ्लोरीन परमाणु की संयोजकता होगी ?
13. फ्लोरीन परमाणु अष्टक पूरा करने के लिए इलेक्ट्रॉन को करता है ?
14. किसी परमाणु के बाहरी कक्षा में अगर 4 इलेक्ट्रॉन हो तो वह –
15. क्लोरीन की परमाणु संख्या होती है ?
16. क्लोरीन की प्रोटोन संख्या होगी ?
17. क्लोरीन की इलेक्ट्रॉन संख्या होगी ?
18. 17 इलेक्ट्रॉनों को किसमें व्यवस्थित करते है ?
19. K, L, M, N कक्षाएं अधिकतम इलेक्ट्रॉन क्रमशः रख सकती हैं ?
20. 17 इलेक्ट्रॉनों को किस प्रकार K,L,M,N कक्षाओं में व्यवस्थित करेंगे ?
21. अब 17 – 10 = 7, अब तीसरी कक्षा में इलेक्ट्रॉन 7 है तो अष्टक पूरा करने के लिए यह एक इलेक्ट्रॉन को ग्रहण करेगा !
भौतिक राशियां एवं मात्रक प्रश्नोत्तर –