human digestive system
human digestive system |
human digestive system in hindi
A) आयोडीन
B) कैल्शियम
C) फ्लोरीन
D) फॉस्फेट
Q. 2. ग्रसनी का पाचन तंत्र में मुख्य कार्य है ?
A) वायु का परिवहन
B) भोजन का परिवहन
C) उपर्युक्त दोनों का परिवहन
D) इनमें से कोई नहीं
➤ भोजन को ग्रसनी से आमाशय तक पहुँचाने का कार्य ग्रासनली या ग्रसिका करती है !
Q. 3. आहारनली का सर्वाधिक चौड़ा भाग होता है ?
A) आमाशय
B) ग्रासनली
C) ग्रसनी
D) मुखगुहा
➤ अमाशय की बनावट J आकार की थैलीनुमा होती है !
➤ आमाशय (Stomach) जठर रस, हाइड्रोक्लोरिक अम्ल, प्रोपेसिन, म्यूसिन व रेनिन को स्रावित करता है !
Q. 4. आमाशय के मुख्य कितने भाग होते हैं ?
A) कार्डियक
B) फंडिस
C) जठरनिर्गम
D) उपर्युक्त तीनों
Q. 5. लार ग्रंथियां कितने प्रकार की होती है ?
A) दो
D) तीन
C) चार
D) पांच
➤ लार ग्रंथियों के तीन प्रकार – .1. कर्णपूर्व ग्रन्थि 2. अधोजिव्हा ग्रन्थि 3. अधोजंभ ग्रन्थि
Q. 6. लार ग्रंथि में पाया जाने वाला एंजाइम है ?
A) एमाइलेज
B) टायलिन
C) उपर्युक्त दोनों
D) इनमें से कोई नहीं
Q. 7. एमाइलेज (pH मान 6.8) स्टार्च को बदल देता है ?
A) माल्टोज में
B) सुक्रोज में
C) शर्करा में
D) फ्रक्टोज में
Q. 8. जठर ग्रंथि में कौनसी कोशिकाएं पाई जाती है ?
A) पेप्टिक सेल
B) ऑक्सिंटिक सेल
C) म्यूकस सेल
D) उपर्युक्त सभी
Q. 9. भोजन के पाचन में सहायक जठर ग्रंथि किस अम्ल का स्राव करती है ?
A) नाइट्रिक अम्ल
B) सिट्रिक अम्ल
C) हाइड्रक्लोरिक अम्ल
D) उपर्युक्त सभी
Q. 10. छोटी आंत (Small intestine) कितने भागों में बंटी होती हैं ?
A) दो
B) तीन
C) चार
D) कोई निश्चित नहीं
➤ छोटी आंत बड़ी आंत से लम्बी होती है इसका व्यास कम होता है !
➤ जेजुनम छोटी आंत का मध्य भाग है जो ड्यूडेनम को इलियम से जोड़ता है
A) 4 मीटर
B) 6.25 मीटर
C) 8.25 मीटर
D) 3.25 मीटर
Q. 12. बड़ी आंत के बारे में सत्य कथन नहीं है ?
A) यह पाचन तंत्र का अंतिम भाग है
B) इसमें जल का अवशोषण होता है
C) वृहदांत्र बड़ी आंत का सबसे लम्बा हिस्सा है
D) बड़ी आंत उल्टे C की तरह होती है
Q. 13. आहारनाल की सबसे बाहरी एवं भीतरी परत क्रमश है ?
A) सिरोसा एवं मस्कुलेरिस
B) म्यूकोसा एवं सिरोसा
C) सिरोसा एवं म्यूकोसा
D) म्यूकोसा एवं सबम्यूकोसा
Q. 14. आहारनाल का विस्तार होता है ?
A) मुखगुहा से आमाशय तक
B) मुख से गुदा द्वार तक
C) ग्रसनी से गुदा द्वार तक
D) छोटी आंत से बड़ी आंत तक
Q. 15. कार्बोहाइड्रेट की सबसे सरल अवस्था मानी जाती है ?
A) ग्लैक्टोज
B) फ्रक्टोज
C) सुक्रोज
D) ग्लूकोज
Q. 16. लैक्टोजेन का स्राव कहां से होता है ?
A) बड़ी आंत
B) छोटी आंत
C) आमाशय
D) यकृत
Q. 17. लार एवं पित्त की प्रकृति होती है ?
A) लार क्षारीय एवं पित्त अम्लीय
B) दोनों क्षारीय
C) दोनों अम्लीय
D) लार अम्लीय एवं पित्त क्षारीय
Q. 18. लाइपेज और ट्रिप्सिन का स्राव कौन करता है ?
A) अग्नाश्य
B) आमाशय
C) लार ग्रंथि
D) यकृत
Q. 19. कौनसा अंग कोलेस्ट्रॉल का निर्माण करता है ?
A) छोटी आंत
B) बड़ी आंत
C) यकृत
D) हृदय
Q. 20. लार ग्रंथियों में सबसे बड़ी लार ग्रंथि कौनसी है ?
A) सबमांडिबुलर
B) पैरोटिड
C) सबलिंगुअल
D) इनमें से कोई नहीं