Vitamin Questions | विटामिन प्रश्नोत्तर

Vitamin Questions विटामिन से जुड़े महत्वपूर्ण 70 प्रश्नोत्तर |GK Questions Vitamin | ये सभी प्रश्न हर प्रकार की प्रतियोगी परीक्षा (UPSC, Banking, SSC, Railway) में बार बार पूछे जाते हैं ! विटामिन A का रासायनिक नाम ! विटामिन की खोज किसने की थी ! खट्टे फलों में कौनसा विटामिन पाया जाता है ! विटामिन ए की कमी से होने वाला रोग ! विटामिन बी की कमी से होने वाला रोग ! सूर्य की रोशनी में कौनसा विटामिन पाया जाता है !

1. विटामिन A का रासायनिक नाम क्या है ?
Ans –  रेटिनॉल

2. विटामिन B का रासायनिक नाम क्या है ?
Ans – थायमिन

3. विटामिन C  का रासायनिक नाम क्या है ?
Ans – एस्कार्बिक एसिड

4. विटामिन D का रासायनिक नाम क्या है ?
Ans – कैलिस्फेरोल

5. विटामिन E का रासायनिक नाम क्या है ?
Ans – टोकोफेरॉल

6. विटामिन K का रासायनिक नाम क्या है ?
Ans – फिलोक्विनॉन

7. विटामिन B,2  का रासायनिक नाम क्या है ?
Ans – राइबोफ्लेविन

8. विटामिन B,3 का रासायनिक नाम क्या है ?
Ans – नियासिन

9. विटामिन B,5 का रासायनिक नाम क्या है ?
Ans – पेंटाथेनिक अम्ल

10. विटामिन B,6 का रासायनिक नाम क्या है ?
Ans – पायरीडॉक्सीन

11. विटामिन B,12 का रासायनिक नाम क्या है ?
Ans – साइनोकोबालामिन

12. विटामिन B,7 का रासायनिक नाम क्या है ?
Ans – बायोटिन

13. विटामिन A की कमी से होने वाला रोग है ?
Ans – रतौंधी

14. विटामिन B की कमी से होने वाला रोग है ?
Ans – बेरी -बेरी

15. विटामिन C की कमी से होने वाला रोग है ?
Ans – स्कर्वी

16. विटामिन D की कमी से होने वाला रोग है ?
Ans – रिकेट्स

17. विटामिन E की कमी से होने वाला रोग है ?
Ans – जनन शक्ति कम होना

18. विटामिन K की कमी से होने वाला रोग है ?
Ans – खून का थक्का नहीं बनना

19. विटामिन B,2 की कमी से होने वाला रोग है ?
Ans – त्वचा का फटना

20. विटामिन B,3 की कमी से होने वाला रोग है ?
Ans – पेलाग्रा

21. विटामिन B,5 की कमी से होने वाला रोग है ?
Ans – थकान एवं तनाव

22. विटामिन B,6 की कमी से होने वाला रोग है ?
Ans – अरक्तता, त्वचा रोग 

23. विटामिन B,7 की कमी से होने वाला रोग है ?
Ans – बालों का गिरना

24. विटामिन B,12 की कमी से होने वाला रोग है ?
Ans – एनीमिया 

25. विटामिन C सबसे ज्यादा किसमे पाया जाता है ?
Ans – आँवला

मैं सुनील सुथार ! मेरी वेबसाइट पर आप सभी का स्वागत है ! इस प्लेटफॉर्म से आपको सामान्य विज्ञान (Biology, Physics, Chemistry & Botany) से संबंधित टॉपिक वाइज स्टडी मैटीरियल प्राप्त होगा जो सभी प्रकार के Competition Exams लिए उपयोगी रहेगा !

Sharing Is Caring:

Leave a Comment

error: Content is protected !!