43. किस विटामिन में कोबाल्ट पाया जाता है ?
Ans – विटामिन B,12
44. कोनसा विटामिन गर्म करने पर नष्ट हो जाता है ?
Ans – विटामिन C
45. किस विटामिन को प्रजनन विटामिन भी कहते है ?
Ans – विटामिन E
46. विटामिन की खोज किस वैज्ञानिक ने की थी ?
Ans – फ्रेडरिक हॉपकिन्स
47. विटामिन नाम किस वैज्ञानिक ने दिया था ?
Ans – कसिमिर फंक, 1911
48. दूध में कोनसा विटामिन नहीं पाया जाता है ?
Ans – विटामिन C
49. मानव शरीर में संक्रमण रोकने का कार्य कोनसा विटामिन करता है ?
Ans – विटामिन A
50. किस विटामिन की कमी से शरीर में कैल्सियम की कमी हो जाती है ?
Ans – विटामिन D
51. कोनसा विटामिन बैक्टीरिया द्वारा आंत्र में स्रावित होता है ?
Ans – विटामिन B,1
52. यौगिक के किस समूह को ‘सहायक आहार कारक ‘ कहा जाता है ?
Ans – विटामिन
53. सब्जियों को धोने से कोनसा विटामिन नष्ट हो जाता है ?
Ans – विटामिन C
54. कोनसा विटामिन पहले से शरीर में मौजूद नहीं होता है ?
Ans – विटामिन D
55. विटामिन D की कमी से प्रौढ़ों में कोनसा रोग हो जाता है ?
Ans – ऑस्टियोमलेशिया
56. किस विटामिन में नाइट्रोजन पाया जाता है ?
Ans – B समूह
57. किस विटामिन को ‘सन साइन’ भी कहा जाता है ?
Ans – विटामिन D
58. विटामिन E का महत्वपूर्ण स्रोत क्या है ?
Ans – अंकुरित गेंहू का तेल
59. वसा में घुलनशील विटामिन कोनसे है ?
Ans – A ,D E, K
60. जल में घुलनशील विटामिन कोनसे है ?
Ans – B, C
61. शरीर का रक्षात्मक पदार्थ किसे कहतें है ?
Ans – विटामिन
62. किस विटामिन की कमी से शुष्क क्षिपांक रोग हो जाता है ?
Ans – विटामिन A
63. डर्मेटाइटिस रोग किस विटामिन की कमी से होता है ?
Ans – विटामिन B,5
64. किस विटामिन का नाम फोलिक अम्ल है ?
Ans – विटामिन B,9
65. किस विटामिन के अभाव में मनुष्य नपुंसक बन जाता है ?
Ans – विटामिन E
66. कोनसा विटामिन यकृत में प्रोथाम्बिन के निर्माण के लिए जाना जाता है ?
Ans – विटामिन K
67. बी समूह विटामिन में कितने विटामिनों का समूह है ?
Ans – 11