Chapter 3 Science Class 10 dhatu evam adhatu

Class 10 Science Chapter 3 धातु एवं आधातु 

धातु एवं अधातु
Metals and non-metals in hindi

Class 10 Science Chapter 3 धातु एवं अधातु से संबंधित पूरे विस्तार से एवं सरल भाषा में इस पोस्ट में बताया गया है ! धातु किसे कहते हैं ! धातुओं के भौतिक एवं रासायनिक गुण ! सभी महत्वपूर्ण धातु एवं अधातु के प्रतीक एवं परमाणु क्रमांक ! धातुओं के यौगिक, भर्जन, निस्तापन, निष्कर्षण, धातुकर्म इन सभी के बारे में भी बताया गया है !

आप एक बार इस पूरी पोस्ट को पढ़ें और उसके बाद आपका कोई भी प्रश्न या डाउट नहीं रहेगा !

Class 10 Science Chapter 3 धातु एवं आधातु 

धातु एवं अधातु टॉपिक के सिर्फ MCQ देखें >>

इस पोस्ट में आप पढ़ेंगे –

1. धातु / अधातु किसे कहते हैं
2. धातुओं / अधातुओं के भौतिक गुणधर्म
3. धातुओं / अधातुओं के रासायनिक गुणधर्म
4. धातुओं से संबंधित अन्य तथ्य
5. जंग लगना
6. संक्षारण क्या है
7. निम्न धातुओं के बारे में संक्षिप्त जानकारी –

1) सोडियम
2) पौटेशियम
3) एल्यूमिनियम
4) कैल्शियम
5) मैग्नीशियम
6) मैंगनीज
7) तांबा
8) जस्ता
9) सोना
10) चाँदी
11) प्लेटिनम
12) सीसा
13) पारा
14) थोरीयम
15) यूरेनियम
16) लोहा 

 
 

धातु किसे कहते हैं 

➤ ये ऊष्मा तथा विद्युत की सुचालक होती हैं !
नोट – सीसा एवं मरकरी धातु ऊष्मा की कुचालक होती है !
➤ इनका घनत्व अधिक होता है !
➤ ये आवर्त सारणी के बाईं तरफ पाई जाती है !
➤ इनमें उपस्थित मुक्त इलेक्ट्रॉन के कारण विद्धुत का प्रवाह आसानी से होता है !
➤ इनमें इलेक्ट्रॉन को त्यागने की प्रवृति अधिक होती है
➤ धातुओं का गलनांक उच्च होता है !
➤ कमरे के ताप पर ये ठोस रूप में पाई जाती है !

नोट – पारा धातु कमरे के ताप पर द्रव रूप में पाई जाती है

धातुओं के भौतिक गुणधर्म

कठोरता – धातुएँ सामान्यता कठोर होती है !
नोट – सोडियम तथा पौटेशियम धातु को चाकू द्वारा आसानी से काटा जा सकता है !
अघातवर्धनीय – धातुओं को पीटकर पतली चादर के रूप में परिवर्तित किया जा सकता है !
तन्यता – ये तन्य होती हैं इनको पतले तार के रूप में खींचा जा सकता है !
चमक – धातुओँ में चमक पाई जाती है !
ध्वानिक – धातु ठोस से टकराने के बाद आवाज पैदा करती है !

भंगुरता – सामान्यत चोट से धातु टूटती नहीं है इनमें भंगुरता का गुण पाया जाता है !

धातुओं के रासायनिक गुणधर्म 

➤ धातु ऑक्सीजन के साथ मिलकर धातु के ऑक्साइड बनाती है !
➤ धातु ऑक्साइड की प्रवृति क्षारकीय होती है !
➤ धातु की जल से अभिक्रिया कराने पर ये हाइड्रोजन गैस एवं धातु ऑक्साइड बनाती है
➤ धात्विक ऑक्साइडों की अभिक्रिया अम्ल से कराने पर लवण एवं जल प्राप्त होता है !
➤ धातु अम्ल से अभिक्रिया कर हाइड्रोजन गैस उत्पन्न करते हैं !
➤ चांदी और सोना ऐसी धातु है जो ऑक्सीजन के साथ अभिक्रिया नहीं करती !

➤ कॉपर और मरकरी धातु जल के साथ अभिक्रिया नहीं करती !

सामान्य विज्ञान MCQ मॉक टेस्ट >>

प्रमुख धातुएँ –

1.) सोडियम 

➤ प्रतीक – Na (नेट्रीयम)
➤ परमाणु क्रमांक – 11
➤ आपेक्षिक घनत्व – 0.97
➤ यह अत्यधिक क्रियाशील धातु है !
➤ पानी से हल्का होने के कारण पानी पर तैरता है !
➤ अधिक क्रियाशीलता के कारण इसे केरोसिन में डुबोकर रखा जाता है !

➤ यह इतनी मुलायम होती है की इसे चाकू से भी काटा जा सकता है !

सोडियम के प्रमुख यौगिक –

सोडियम हाइड्रोक्साइड – कास्टिक सोडा
सोडियम कार्बोनेट – वाशिंग सोडा
सोडियम बाइकार्बोनेट – बेकिंग सोडा
सोडियम क्लोराइड -साधारण नमक
सोडियम परऑक्साइड
सोडियम नाइट्रेट – चिली साल्टपीटर
सोडियम थायोसल्फेट (हाइपो)
बोरेक्स या सुहागा

2.) पौटेशियम

➤ प्रतीक K (कालियम)
➤ परमाणु क्रमांक 19
➤ आपेक्षिक घनत्व 0.97
➤ यह बहुत ही क्रियाशील धातु है !
➤ यह एक नरम धातु है जिसे चाकू से भी काटा जा सकता है

➤ अत्यधिक क्रियाशीलता के कारण इसे जल में डुबोकर रखा जाता है

पौटेशियम के प्रमुख यौगिक 

पौटेशियम नाइट्रेट (साल्टपीटर)
पौटेशियम कार्बोनेट (पोटाश)

3.) एल्यूमिनियम 

➤ प्रतीक – Al
➤ परमाणु क्रमांक – 13
➤ आपेक्षिक घनत्व – 2.7
➤ भूपर्पटी में सबसे अधिक पाई जाने वाली धातु एलुमिनियम है
➤ ऑक्सीजन और सिलिकन के बाद सर्वाधिक पाया जाने वाला यह तत्व है
➤ एलुमिनियम धातु का निष्कर्षण मुख्यतः बॉक्साइट अयस्क से विद्युत अपघटन विधि द्वारा किया जाता है
➤ सर्वप्रथम बॉक्साइट अयस्क फ्रांस के बॉक्स नामक स्थान पर मिलने के कारण इसका नाम यह पड़ा !

➤ बॉक्साइट का रसायनिक नाम हाइड्रेटेड एलुमिना है

एल्यूमिनियम के प्रमुख यौगिक

एल्यूमिनियम क्लोराइड
एलुमिना
पोटाश एलम (पौटेशियम एल्यूमिनियम सल्फेट)
एल्यूमिनियम कार्बाइड (मिथेनाइड)
एल्यूमिनियम हाइड्रोक्साइड
एल्यूमिनियम सल्फेट

4.) कैल्शियम 

➤ प्रतीक – Ca
➤ परमाणु क्रमांक – 20
➤ आपेक्षिक घनत्व – 1.5
➤ यह दूध में सर्वाधिक मात्रा में पाया जाता है
➤ हड्डियों में भी कैल्शियम पाया जाता है

➤ कैल्शियम धातु का निष्कर्षण द्रवित कैल्शियम क्लोराइड एवं कैल्शियम फ्लोराइड के मिश्रण के वैधूत अपघटन से किया जाता है !

कैल्शियम के प्रमुख यौगिक

➤ कैल्शियम ऑक्साइड इसे क्विक लाइम भी कहा जाता है
➤ कैल्शियम हाइड्रोक्साइड इसे बुझा हुआ चुना कहा जाता है
➤ कैल्शियम सल्फेट इसे जिप्सम कहा जाता है 120 डिग्री C तक गर्म करने पर यह प्लास्टर ऑफ पेरिस में बदल जाता है !
➤ कैल्शियम ऑक्सीक्लोराइड ब्लीचिंग पाउडर या विरंजक चूर्ण
➤ विरंजक चूर्ण का उत्पादन हेसेन क्लेवर विधि द्वारा किया जाता है
➤ कैल्शियम कार्बाइड इसे 1200 डिग्री C तक गर्म करने पर यह कैल्शियम सायनामाइड (नाइट्रॉलिम) में परिवर्तित हो जाता है
➤ कैल्शियम कार्बाइड पर जल की क्रिया कराने पर एसीटीलीन गैस उत्पन्न होती है !
➤ कैल्शियम हाइड्राइड कैल्शियम धातु को हाइड्रोजन के साथ गर्म करने पर कैल्शियम हाइड्राइड बनता है
कैल्शियम हाइड्राइड को हाइड्रोलिथ भी कहा जाता है !
 कैल्शियम कार्बोनेट यह चुने के पत्थर एवं संगमरमर में सर्वाधिक मात्रा में पाया जाता है
कैल्शियम क्लोराइड

कैल्शियम फॉस्फेट

5.) मैग्नीशियम

➤ प्रतीक – Mg
➤ परमाणु क्रमांक – 12
➤ आपेक्षिक घनत्व – 1.7 है
➤ मैग्नीशियम धातु का निष्कर्षण कार्नालाइट अयस्क से किया जाता है

➤ पौधों को हरा रंग देने वाला वर्णक क्लोरोफिल में मैग्नीशियम तत्व उपस्थित रहता है

मैग्नीशियम के प्रमुख यौगिक 

मैग्नीशियम ऑक्साइड इसे मैग्नीशिया भी कहा जाता है
मैग्नीशियम हाइड्रोक्साइडइसे मिल्क ऑफ मैग्नीशिया भी कहा जात है ! इसका उपयोग पेट की अम्लीयता को दूर करने में किया जाता है
मैग्नीशियम सल्फेट इसे एप्सम लवण भी कहा जाता है

मैग्नीशियम कार्बोनेटयह भी पेट की अम्लीयता को दूर करने के काम आता है

6.) मैगनीज 

➤ प्रतीक – Mn
➤ परमाणु क्रमांक – 25
➤ आपेक्षिक घनत्व – 2.9 – 3.1
➤ मैंगनीज का निष्कर्षण मुख्यत पाइरो लुसाइट नामक अयस्क से किया जाता है

➤ जीवित मानव में सबसे कम पाया जाने वाला तत्व मैंगनीज है

मैंगनीज के प्रमुख यौगिक

पौटेशियम परमैंगनेट इसे लाल दवा के रूप में भी जाना जाता है
मैंगनीज डाइ ऑक्साइड

7.) कॉपर (तांबा) 

➤ प्रतीक – Cu
➤ परमाणु क्रमांक – 29
➤ आपेक्षिक घनत्व – 8.9
➤ तांबे का निष्कर्षण कॉपर पायराइट्स अयस्क से फेन प्लवन विधि द्वारा किया जाता है
➤ सर्वप्रथम मनुष्य द्वारा इसी धातु को उपयोग में लिया गया था !
➤ इसे उत्कृष्ट धातु भी कहा जाता है !
➤ सर्वाधिक मात्रा में इसका उपयोग विद्धुत तार एवं विद्धुत उपकरण के निर्माण में होता है !

➤ मानव शरीर में तांबे की अधिकता से विल्सन रोग हो जाता है

तांबे के प्रमुख यौगिक

क्यूप्रिक सल्फेट इसे नीला थोथा या नीला कसीस भी कहा जाता है
क्यूप्रिक क्लोराइडइसका उपयोग डिकेन विधि द्वारा क्लोरीन के निर्माण में उत्प्रेरक के रूप में किया जाता है

क्यूप्रस ऑक्साइड

8.) जिंक (जस्ता)

➤ प्रतीक – Zn
➤ परमाणु क्रमांक – 30
➤ आपेक्षिक घनत्व – 6.8

➤ जस्ता का निष्कर्षण मुख्यतः उसके सल्फाइड अयस्क जिंक ब्लैंड से किया जाता है

जस्ता के प्रमुख यौगिक

जिंक सल्फेट इसे सफेद थोथा या सफेद कसीस कहा जाता है
जिंक ऑक्साइडयह एक उभयधर्मी ऑक्साइड है इसे जिंक व्हाइट भी कहा जाता है
जिंक सल्फाइट एवं बेरियम सल्फेट इन दोनों के मिश्रण को लिथोपोन कहा जाता है
जिंक सल्फाइड
जिंक फॉस्फाइड (चूहा विष)
जिंक क्लोराइड

जिंक कार्बोनेट

9.) सोना (गोल्ड) 

➤ प्रतीक – Au
➤ परमाणु क्रमांक – 79
➤ आपेक्षिक घनत्व – 19.3
➤ सोना का निष्कर्षण मुख्यतः केल्वेराइट और सिल्वेनाइट अयस्क से किया जाता है
➤ यह सबसे अधिक आघातवर्ध्य धातु है
➤ इसे कठोर बनाने के लिए इसमें तांबा मिलाया जाता है
➤ सोने की शुद्धता को कैरेट में मापा जाता है
➤ 24 कैरेट का सोना सबसे शुद्ध माना जाता है जिसमें 100% सोने की मात्रा होती है
➤ रोल्ड गोल्ड को कृत्रिम सोना कहा जाता है

➤ आयरन पायराइटस को झूठा सोना कहा जाता है

सोना के प्रमुख यौगिक

ऑरिक क्लोराइड
रोल्ड गोल्ड
आयरन पायराइट्स

10.) चाँदी (सिल्वर) 

➤ प्रतीक Ag
➤ परमाणु क्रमांक 47
➤ आपेक्षिक घनत्व 10.8
➤ चांदी का निष्कर्षण मुख्यत: अर्जेन्टाइट अयस्क से मेक आर्थर सायनाइड विधि द्वारा किया जाता है !

➤ चाँदी विद्धुत की अतिचालक के रूप में जानी जाती है

चांदी के प्रमुख यौगिक 

सिल्वर क्लोराइड हॉर्न सिल्वर भी कहा जाता है
सिल्वर आयोडाइड इसका उपयोग कृत्रिम वर्षा में होता है
सिल्वर नाइट्रेट इसे लूनर कास्टिक भी कहते हैं

11.) प्लेटिनम

➤ प्रतीक – Pt
➤ परमाणु क्रमांक – 78
➤ आपेक्षिक घनत्व – 21.5
➤ यह सबसे कठोर धातु मानी जाती हैं
➤ इसे सफेद सोना भी कहा जाता है
➤ इसे एडम उत्प्रेरक के रूप में जाना जाता है

12.) सीसा 

➤ प्रतीक – Pb
➤ परमाणु क्रमांक – 82
➤ आपेक्षिक घनत्व – 11.3
➤ सीसा का निष्कर्षण मुख्यत: अयस्क गैलेना से किया जाता है
➤ सीसा सर्वाधिक स्थायी तत्व है

➤ यह धातु विद्धुत की कुचालक होती है

सीसा के प्रमुख यौगिक 

लेड ऑक्साइड यह एक उभयधर्मी ऑक्साइड है इसे लिथार्ज कहा जाता है
लेड कार्बोनेटइसे व्हाइट लेड या सफेदा भी कहा जाता है
रेड लेड
लेड डाइऑक्साइड
लेड एसीटेट

लेड टेट्राइथाइल

13.) पारा (मरकरी)

➤ प्रतीक – Hg
➤ परमाणु क्रमांक – 80
➤ आपेक्षिक घनत्व – 13.6
➤ पारा का निष्कर्षण मुख्यत सिनेबार अयस्क से किया जाता है
➤ पारा अन्य धातुओं के साथ क्रिया कर अमलगम का निर्माण करता है
➤ पारा को क्विकसिल्वर के नाम से भी जाना जाता है
➤ यह कमरे के ताप पर द्रव अवस्था में पाया जाता है
➤ पारा को लौह पात्र में रखा जाता है

➤ ट्यूबलाइट में आर्गन के साथ मरकरी की वाष्प भरी रहती है

पारा के प्रमुख यौगिक

मरक्यूरस क्लोराइड – इसे केलोमल भी कहा जाता है
मरक्युरिक क्लोराइड
मरक्युरिक सल्फाइड 

14.) थोरीयम 

➤ प्रतीक – Th
➤ परमाणु क्रमांक – 90
➤ आपेक्षिक घनत्व – 11.23
➤ थोरियम धातु का निष्कर्षण मुख्यतः मोनाजाइट अयस्क से किया जाता है
➤ यह एक रेडियो सक्रिय धातु है
➤ परमाणु ऊर्जा के उत्पादन में इसका उपयोग होता है
➤ भारत में थोरियम के भंडार केरल राज्य में मोनाजाइट बालू में उपस्थित है

15.) युरेनियम

➤ प्रतीक – U
➤ परमाणु क्रमांक – 92
➤ आपेक्षिक घनत्व – 19.05
➤ यूरेनियम का निष्कर्षण मुख्यत अयस्क पिच ब्लैंड से किया जाता है
➤ यूरेनियम के तीन समस्थानिक हैं – U234, U235 U238
➤ प्रकृति में सर्वाधिक मात्रा में U238 पाया जाता है !
➤ U235 का उपयोग परमाणु भट्टी में ईंधन के रूप में किया जाता है
➤ भारत में सर्वाधिक यूरेनियम झारखंड में पाया जाता है
➤ यूरेनियम को आशा धातु कहा जाता है

यूरेनियम कार्बाइडइसका उपयोग उत्प्रेरक के रूप में हैबर विधि से अमोनिया के उत्पादन में किया जाता है

16.) लोहा (आयरन)

➤ प्रतीक – Fe
➤ परमाणु क्रमांक – 26
➤ आपेक्षिक घनत्व – 7.86
➤ लोहे का निष्कर्षण वात भट्टी विधि से हेमटाइट अयस्क से किया जाता है
➤ लोहे की कमी से शरीर में एनीमिया रोग तथा लोहे की अधिकता से सिडेरोसिस रोग हो जाता है
➤ पिग आयरन से इस्पात का उत्पादन बेसेमर प्रक्रम द्वारा किया जाता है
➤ स्थायी चुंबक बनाने में इस्पात का उपयोग होता है

लौह की मुख्य किस्में 

➤ ढलवां लोहा इसमें कार्बन की मात्रा सबसे अधिक (2.5%) होती है
➤ यह सबसे कठोर और भंगुर होता है यह सबसे निम्न कोटि का लोहा है !
➤ पिटवा लोहा यह शुद्ध लोहा माना जाता है इसे ढलवा लोहा से प्राप्त किया जाता है
➤ यह आघातवर्ध्य एवं तन्य होता है इस में कार्बन की मात्रा सबसे कम होती है
➤ इस्पात लोहे और कार्बन का एक मिश्र धातु है, स्थायी चुम्बक बनाने में इस्पात का उपयोग होता है

➤ इस में कार्बन की मात्रा ढलवा लोहा से कम एवं पिटवा लोहे से ज्यादा होती है

लोहे के प्रमुख यौगिक

फेरस सल्फेट
फेरिक क्लोराइड
आयरन सल्फाइड
मोहर साल्ट

जंग लगना 

➤ लोहे को आर्द्र हवा में छोड़ देने पर उस पर एक लाल रंग की लाल रंग की परत चढ़ जाती है जिसे जंग कहा जाता है !
➤ जंग लगने से लोहे का भार बढ़ जाता है !
➤ जंग लगने के बाद बना पदार्थ फेरिक ऑक्साइड कहलाता है
➤ लोहे को जस्तीकृत करके जंग से बचाया जा सकता है !

➤ जंग लगना रासायनिक परिवर्तन का उदाहरण है !

धातुओं से संबंधित अन्य तथ्य 

➤ टंगस्टन (W)  धातु का उपयोग बल्ब के तन्तु में किया जाता है !
➤ सबसे भारी धातु ओसमियम है !
➤ सबसे हल्की धातु लिथियम हैं
➤ सोना, प्लैटिनम, चांदी और पारा उत्कृष्ट धातु हैं
➤ गैलियम धातु कमरे के ताप पर द्रव अवस्था में पाई जाती है
➤ सोना और चांदी सबसे कम अभक्रियाशील धातुएं हैं ये आसानी से संक्षारित नहीं होती
धातुक्रम – ऐसी विधि जिसके द्वारा आयस्कों से शुद्ध धातु का निष्कर्षण होता है !

धातुओं का निष्कर्षण – धातुओं के निष्कर्षण के लिए निस्तापन, भर्जन, अपघटन जैसी कई विधियों का प्रयोग किया जाता है !

संक्षारण क्या है 

➤ जब कोई भी धातु अपने आसपास के किसी अन्य पदार्थ से या वायु, मिट्टी, जल या अन्य किसी से प्रभावित हो तो इसे धातु का संक्षारण होना कहा जाता है !

➤  संक्षारण रोकने की सबसे लोकप्रिय विधि यशदीलेपन (गेल्वेलाइजेशन)  है

अधातु किसे कहते हैं 

 ये इलेक्ट्रॉन ग्रहण कर ऋणायन बनाते हैं
➤ इनको आवर्त सारणी में दाईं तरफ रखा गया है
➤ यह विद्युत एवं ऊष्मा की कुचालक होती है
➤ आधुनिक आवर्त सारणी में कुल 22 अधातु तत्व है जिनमें से 11 गैसें, एक द्रव एवं 10 ठोस हैं
➤ ब्रोमीन एक मात्र द्रव अधातू है

अधातुओं के भौतिक गुण

 ये चमकीली नहीं होती !
➤ आयोडीन अधातु होते हुए भी चमकीला है
➤ अधिकतर अधातुएं कठोर नहीं होती
➤ हीरा कार्बन का एक अपरूप है जो सबसे कठोर प्राकृतिक पदार्थ है
➤ अधातुए  केवल ठोस या गैस के रूप में पाई जाती है
➤ अधातुएं आघातवर्ध्य एवं तन्य नहीं होती
➤ समानायत: ये ऊष्मा एवं विद्युत की कुचालक होती है
➤ ग्रेफाइट विद्युत का सुचालक होता है

अधातुओं के रासायनिक गुण

 अधातुएं अम्लीय अथवा उदासीन ऑक्साइड बनाती है
➤ अधीकतर अधातुएं जल तथा भाप से अभिक्रिया नहीं करती (फ्लुओरीन को छोड़कर)
➤ अधातुएं ऑक्सीकारक का कार्य करती हैं

प्रमुख अधातुएं 

हाइड्रोजन

➤ प्रतीक – H
➤ परमाणु क्रमांक – 1
➤ आवर्त सारिणी का प्रथम तत्व
➤ हाइड्रोजन को भविष्य का ईंधन कहा जाता है
➤ यह अन्य सभी तत्वों से सबसे हल्का है
➤ एकमात्र ऐसा तत्व जिसके नाभिक में न्यूट्रॉन नहीं पाया जाता है !
➤ जल (H2O) में हाइड्रोजन और ऑक्सीजन का अनुपात 1 : 8 है
➤ हाइड्रोजन के तीन समस्थानिक हैं –
1. प्रोटियम – हाइड्रोजन का यह समस्थानिक प्रचुर मात्रा में उपलब्ध है
2. ड्यूटीरियम – इसे भारी हाइड्रोजन कहा जाता है ड्यूटीरियम के ऑक्साइड को भारी जल कहा जाता है यह नाभिकीय विखंडन में न्यूट्रॉन के मंदक रूप में काम आता है !
3. ट्रीटियम – सबसे कम मात्रा में पाया जाने वाला समस्थानिक

कार्बन 

➤ प्रतीक – C
➤ परमाणु क्रमांक – 6
➤ इसमें शृंखलन का गुण सबसे अधिक पाया जाता है इसी लिए इसके सर्वाधिक यौगिक हैं
➤ इसमें संयोजी इलेक्ट्रॉनों की संख्या 4 होती है
➤ हीरा, ग्रेफाइट व कोयले में कार्बन मुक्त अवस्था में पाया जाता है
➤ कार्बन के अपरूप – इनके रासायनिक गुणों में समानता परंतु भौतिक गुणों में अंतर रहता है
➤ चारकोल कार्बन का अशुद्ध रूप है
➤ कार्बन मोनो ऑक्साइड, कार्बन डाइ ऑक्साइड ये कार्बन के यौगिक है

हीरा 

➤ यह कार्बन का क्रिस्टलीय रूप है
➤ विश्व में सर्वाधिक हीरा दक्षिण अफ्रीका एवं भारत में गोलकुंडा की खान में पाया जाता है
➤ शुद्ध हीरा रंगहीन एवं पारदर्शी होता है
➤ सभी पदार्थों में यह सबसे कठोर होता है
➤ हीरे का अपवर्तनांक 2.4 होता है
➤ हीरे की चमक पूर्ण आंतरिक परावर्तन के कारण होती है
➤ इसकी संरचना चतुष्फलकीय होती है

ग्रेफाइट 

➤ यह कार्बन का क्रिस्टलीय अपरूप है
➤ ग्रेफ़ाइट की संरचना षटकोणीय होती है
➤ ग्रेफ़ाइट में मुक्त इलेक्ट्रॉन पाए जाते हैं इसीलिए ये विद्धुत का सुचालक होता है
➤ पेंसिल में प्रयुक्त होने वाला लेड ग्रेफाइट का बना होता है

कोयला 

➤ यह ऊर्जा का अनवीकरणीय स्रोत है
➤ कार्बन की मात्रा के आधार पर कोयला चार प्रकार का होता है –

पीट यह निम्न कोटी का कोयला है इसमें कार्बन 50 – 60 % होता है
लिग्नाइट इसे भूरा कोयला कहा जाता है इसमें कार्बन 60 – 70 % होता है
बिटुमिन्स सर्वाधिक मात्रा में खनन एवं उपयोग इसी का होता है इसमें कार्बन 70 – 86 % होता है
एंथ्रासाइट यह उच्च कोटी का कोयला होता है इसमें कार्बन 90 – 98 % पाया जाता है

ऑक्सीजन  – प्रतीक – O, परमाणु क्रमांक – 8

नाइट्रोजन – प्रतीक – N, परमाणु क्रमांक – 7

फ़ॉस्फोरस प्रतीक – P, परमाणु क्रमांक – 15

सल्फर प्रतीक – S, परमाणु क्रमांक – 16

क्लोरीन प्रतीक – Cl, परमाणु क्रमांक – 17

आयोडीन – प्रतीक – I, परमाणु क्रमांक – 53

ब्रोमीन प्रतीक – Br,  परमाणु क्रमांक – 35

फ्लोरीन प्रतीक – F, परमाणु क्रमांक – 9

हीलियम प्रतीक – He, परमाणु क्रमांक – 2

जिनॉन प्रतीक – Xe, परमाणु क्रमांक – 54

नियोन प्रतीक – Ne, परमाणु क्रमांक – 10

आर्गन प्रतीक – Ar, परमाणु क्रमांक – 18

क्रिप्टॉन प्रतीक – Kr, परमाणु क्रमांक – 36

रेडॉन प्रतीक – Rnपरमाणु क्रमांक – 86

एस्टेटिन प्रतीक – At,  परमाणु क्रमांक – 85

सेलेनियम प्रतीक – Se, परमाणु क्रमांक – 34

खनिजपृथ्वी की भूपर्पटी पर पाए जाने वाले ऐसे प्राकृतिक पदार्थ जो अपने यौगिकों के रूप में पाए जाते हैं

अयस्क वे खनिज जिससे कुछ विशेष धातु काफी मात्रा में प्राप्त होते हैं और जिन्हें निकालना लाभकारी हो

भर्जन सल्फाइड अयस्क को वायु की उपस्थिति में गलनांक बिंदु से निम्न ताप पर गर्म करने पर यह ऑक्साइड में परिवर्तित हो जाता है इस प्रक्रिया को भर्जन कहते हैं

निस्तापन  – वायु की अनुपस्थिति में किसी कार्बोनेट अयस्क को उसके गलनांक से कम ताप पर गर्म करने का प्रक्रम निस्तापन कहलाता है

 

BEST OF LUCK

मैं सुनील सुथार ! मेरी वेबसाइट पर आप सभी का स्वागत है ! इस प्लेटफॉर्म से आपको सामान्य विज्ञान (Biology, Physics, Chemistry & Botany) से संबंधित टॉपिक वाइज स्टडी मैटीरियल प्राप्त होगा जो सभी प्रकार के Competition Exams लिए उपयोगी रहेगा !

Sharing Is Caring:

Leave a Comment

error: Content is protected !!