Physics objective questions in Hindi

 

Physics objective questions in Hindi

 

 

physics questions, science questions
Physics MCQ in Hindi

 

दोस्तों इस पोस्ट में आपको भौतिक विज्ञान से सम्बंधित 25 महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव क्विज दिए गए हैं ! ये सभी प्रश्न पहले भी कई प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जा चुके हैं ! आने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए भी ये वैकल्पिक प्रश्नोत्तर उपयोगी साबित होंगे !  
आप इन 25 MCQ को एक बार अवश्य देखें ! 
ऐसे ही टॉपिक वाइज प्रश्नोत्तर मैं मेरी वेबसाइट पर डालता रहता हूँ ! आपको अगर ये मेरी पोस्ट अच्छी लगे तो आगे भी इसके बारे में बताएं और अपनी प्रतिक्रिया जरूर देवें !
 
 

भौतिक विज्ञान वैकल्पिक प्रश्नोत्तर 

 

 

Q. 1. जिन पदार्थों में अनंत वैद्युत प्रतिरोध होता है उन्हें कहा जाता है ?

 

A) चालक

B) अति चालक

C) अर्ध चालक

D) विद्युत रोधी

 

Ans – D

Q. 2. रात को पेड़ के नीचे सोने की सलाह नहीं दी जाती क्योंकि –

A) पेड़ कार्बन डाइऑक्साइड ग्रहण करता है

B) पेड़ कार्बन डाइऑक्साइड छोड़ता है

C) पेड़ कार्बन मोनो ऑक्साइड छोड़ता है

D) पेड़ कार्बन मोनो ऑक्साइड ग्रहण करता है 

Ans – B

Q. 3. पहाड़ों पर चावल पकाने में समय अधिक लेने का कारण है ?

 

A) वायुमंडलीय दाब अधिक होता है 

B) वायुमंडलीय ताप अधिक होता है

C) वायुमंडलीय दाब कम होता है

D) इनमें से कोई नहीं

Ans – C

Q. 4. फ्लाई ऐश एक वातावरणीय प्रदूषक है जो उत्पन्न होता है ?

 

A) उर्वरक उद्योगों में

B) सीमेंट उद्योगों में

C) थर्मल पावर प्लांट में

D) नाभिकीय रिएक्टर में 

Ans – C

Q. 5. चालक में धारा बहते समय वह चालक होगा ?

 

A) ऋणात्मक आवेशित

B) धनात्मक आवेशित

C) उपर्युक्त दोनों 

D) ऋणात्मक आवेश हीन

Ans – A

 

==>> Science 2500 questions pdf 

 

Q. 6. अल्फा कण किसके परमाणु का नाभिक होता है ?

 

A) हाइड्रोजन

B) हीलियम

C) यूरेनियम

D) बैरियम

Ans – B

Q. 7. सूर्य की पैराबैंगनी किरणों को कौनसी परत अवशोषित कर लेती है ?

 

A) आयन मंडल

B) क्षोभ मंडल

C) समताप मंडल

D) ओजोन मंडल

Ans – D

Q. 8. न्यूक्लियर प्रतिक्रिया में किसका संरक्षण होता है ?

 

A) द्रव्यमान का 

B) ऊर्जा का

C) संवेग का 

D) उपर्युक्त तीनों का 

Ans – D

Q. 9. फोटोन की कण बनने की प्रकृति किसमें होती है ?

 

A) विवर्तन

B) व्यतिकरण

C) प्रकाश वैद्युत प्रभाव

D) ध्रुवीकरण

Ans – C

Q. 10. प्रकाश का पूर्ण आंतरिक परावर्तन की परिघटना किसमे होती है ?

 

A) मृग मरीचिका का बनना

B) हीरे का चमकना

C) कांच में दरार का चमकना

D) उपर्युक्त तीनों

Ans – D

Q. 11. इनमें से कौन सा एक धातु का अयस्क है ?

 

A) गैलेना

B) फेल्सपार

C) अभ्रक

D) क्वार्ट्ज

Ans – A

Q. 12. विद्युत हीटर की कुण्डली किसकी बनी होती है ?

 

A) तांबे की 

B) नाइक्रोम की

C) निकील की

D) क्रोमियम की

Ans – B

Q. 13. लाल रंग, नीले रंग से किस प्रकार से भिन्न हैं ?

 

A) तरंगदैधर्य

B) आयाम

C) आवृति

D) उपर्युक्त तीनों 

Ans – D

Q. 14. लकड़ी की आयु ज्ञात करने के लिए उपयोग किया जाता है ?

 

A) कोबाल्ट – 12

B) कोबाल्ट – 14

C) कार्बन – 14

D) कार्बन – 12

Ans – C

Q. 15. ध्वनि का सबसे कम एवं सबसे अधिक वेग क्रमशः होता है ?

 

A) स्टील एवं वायु में

B) स्टील एवं निर्वात में

C) निर्वात एवं स्टील में 

D) जल एवं वायु में 

Ans – C

Q. 16. वायुमंडल में ऑक्सीजन व नाइट्रोजन का प्रतिशत क्रमशः है ?

 

A) 24 एवं 75 प्रतिशत

B) 78 एवं 21प्रतिशत

C) 21 एवं 79 प्रतिशत

D) 21 एवं 78 प्रतिशत

Ans – D

Q. 17. वैद्युतिक रूप से परमाणु क्या है ?

 

A) ऋणात्मक आवेशित 

C) उदासीन ( आवेश रहित) 

C) धनात्मक आवेशित

D) इनमें से कोई नहीं 

Ans – B

Q. 18. एक आवर्धक लेंस में होता है ? 

 

A) उत्तल लेंस

B) उत्तल दर्पण

C) अवतल लेंस

D) अवतल दर्पण

Ans – A

Q. 19. अधिकांशत: लौहा किससे प्राप्त किया जाता है ?

 

A) मैग्नेटाइट

B) हेमेटाइट

C) सिडेराइट

D) लुमिनाइट

Ans – B

Q. 20. ध्वनि की तीक्ष्णता कौनसे घटक से होती है ?

 

A) आवृति

B) आयाम

C) तरंग दैधर्य

D) उपर्युक्त तीनों

Ans – A

Q. 21. यदि किसी वस्तु का वेग दो गुना कर दिया जाए तो उसकी गतिज ऊर्जा होगी ?

 

A) दो गुनी 

B) चार गुनी

C) वहीं रहेगी 

D) आठ गुनी 

Ans – B

Q. 22. आवृत सारिणी में किस तत्व की इलेक्ट्रॉन संयोजकता सबसे अधिक है ?

 

A) फ्लोरीन 

B) ब्रोमिन

C) क्लोरीन

D) ऑक्सीजन

Ans – C

Q. 23. पॉलीथीन का निर्माण किसके बहुलीकरण से होता है ?

 

A) इथेन

B) मीथेन

C) इथाइन

D) इथिलीन

Ans – D

Q. 24. रूपांतरित चट्टान का उदाहरण है ?

 

A) हीरा

B) स्लेट

C) संगमरमर

D) उपर्युक्त तीनों

Ans – D

Q. 25. कौनसी स्थिति पृष्ठिय तनाव को बतलाती है ?

 

A) पानी का फैला हुआ होना

B) पानी का श्यान होना

C) पानी का सिकुड़ा हुआ होना

D) इनमें से कोई नहीं

Ans – C

 

 

BEST OF LUCK

 

 

 

मैं सुनील सुथार ! मेरी वेबसाइट पर आप सभी का स्वागत है ! इस प्लेटफॉर्म से आपको सामान्य विज्ञान (Biology, Physics, Chemistry & Botany) से संबंधित टॉपिक वाइज स्टडी मैटीरियल प्राप्त होगा जो सभी प्रकार के Competition Exams लिए उपयोगी रहेगा !

Sharing Is Caring:

Leave a Comment

error: Content is protected !!