मस्तिष्क की संरचना एवं कार्य
Human Brain | Brain Anatomy in hindi
प्रिय विद्यार्थियों इस पोस्ट में बायोलॉजी के बहुत ही महत्वपूर्ण टॉपिक Human Brain (मानव मस्तिष्क संरचना एवं कार्य) के बारे में MCQ और Facts बताये गए हैं !
इस टॉपिक से परीक्षा की दृष्टि से जितने भी Questions बन सकते हैं वो और जो पिछले एग्जाम में भी बार बार पूछे गए हैं वो सभी आपको इस पोस्ट में उपलबध करवाए हैं ! आप एक बार इन सभी फैक्ट्स एवं क्विज को अवश्य पढ़ें आपको इसका फायदा अवश्य मिलेगा !
आशा करता हूँ ये पोस्ट आपके लिए हेल्पफुल रहेगी !
मस्तिष्क की संरचना एवं कार्य
➤ मानव मस्तिष्क तंत्रिका तंत्र (Nervous System) के अंतर्गत आता है !
➤ मस्तिष्क के मुख्य कार्य – शरीर का संतुलन बनाये रखना, तापमान का नियंत्रण, भूख, प्यास एवं नींद का सामजस्य बनाये रखना, मानव व्यवहार, देखना, सुनना, बोलना एवं सोचने समझने की शक्ति आदि !
Q. 1. मनुष्य में तंत्रिका तंत्र को कितने भागों में बांटा है ?
A) एक
B) दो
C) तीन
D) चार
Ans – C
➤ तंत्रिका तंत्र के तीन प्रकार निम्नलिखित है –
1. केंद्रीय तंत्रिका तंत्र (Central Nervous System)
2. परिधीय तंत्रिका तंत्र (Peripheral Nervous System)
3. स्वायत्त तंत्रिका तंत्र (Automatic Nervous System)
Q. 2. मस्तिष्क एवं मेरुरज्जु कौनसे तंत्रिका तंत्र में आते हैं ?
A) परिधीय तंत्रिका तंत्र
B) केंद्रीय तंत्रिका तंत्र
C) स्वायत्त तंत्रिका तंत्र
Ans – B
Q. 3. मानव मस्तिष्क का भार लगभग होता है ?
A) 1200 – 1250 ग्राम
B) 1250 – 1300 ग्राम
C) 1300 – 1350 ग्राम
D) 1350 – 1400 ग्राम
Ans – D
➤ जिस ढाँचे में ब्रेन सुरक्षित रहता है उसे क्रेनियम कहते हैं !
➤ मस्तिष्क के चारों ओर मेनिनजेज नामक आवरण पाया जाता है !
➤ मेनिनजेज आवरण तीन परत से बना होता है जो निम्न है –
1. ड्यूरामेटर 2. अरेकनॉइड 3. पायामेटर
Q. 4. मस्तिष्क को कितने भागों में बांटा गया है ?
A) अग्र मस्तिष्क (Fore Brain)
B) मध्य मस्तिष्क (Mid Brain)
C) पश्च मस्तिष्क (Hind Brain)
D) उपर्युक्त तीनों
Ans – D
Q. 5. अग्र मस्तिष्क के अन्तर्गत कौनसा भाग आता है ?
A) अनुमस्तिष्क (Cerebellum)
B) प्रमस्तिष्क (Cerebrum)
C) मस्तिष्क स्टैम
D) उपर्युक्त तीनों
Ans – B
Q. 6. शरीर में दर्द की अनुभूति हमें कौन कराता है ?
A) थैलेमस
B) हाइपोथैलेमस
C) अनुमस्तिष्क
D) प्रमस्तिष्क
Ans – A
➤ प्रमस्तिष्क, थैलेमस व हाइपोथैलेमस ये सभी अग्र मस्तिष्क के भाग हैं !
➤ थैलेमस को प्रसारण केंद्र (Relay Center) कहा जाता है !
➤ थैलेमस मस्तिष्क में प्रेरक एवं संवेदी संकेतक के रूप में कार्य करता है !
Q. 7. प्यास, नींद, भूख का नियंत्रण कौन करता है ?
A) हाइपोथैलेमस
B) थैलेमस
C) सेरेब्रम
Ans – A
Q. 8. ह्यूमन ब्रेन का कितना हिस्सा प्रमस्तिष्क रखता है ?
A) एक तिहाई (30 – 40 %)
B) दो तिहाई (70 – 80 %)
C) एक चौथाई (20 – 25 %)
Ans – B
➤ सोचना, समझना, याददाश्त, जानकारी या ज्ञान का नियंत्रण प्रमस्तिष्क करता है !
➤ प्रमस्तिष्क दाएं व बायें दो गोलार्द्धों में विभक्त रहता है इन दोनों भागों को जोड़ने का कार्य एक पट्टी करती है जिसे कार्पस कैलोसम कहते हैं !
➤ थैलेमस के चारों ओर प्रमस्तिष्क (Cerebrum) लिपटा रहता है !
Q. 9. सुनने एवं देखने का कार्य मस्तिष्क के किस भाग का है ?
A) अनुमस्तिष्क
B) प्रमस्तिष्क
C) मध्य मस्तिष्क
D) पश्च मस्तिष्क
Ans – C
➤ मध्य मस्तिष्क का ऊपरी भाग चार खण्डों से बना होता है जिसे कार्पोरा क्वाड्रीजेमिन कहा जाता है !
Q. 10. पश्च मस्तिष्क के अन्तर्गत आते हैं ?
A) अनुमस्तिष्क (Cerebellum)
B) पोंस, मस्तिष्क स्टैम
C) मेडुला ओब्लोगेंटा
D) उपर्युक्त सभी
Ans – D
➤ मस्तिष्क और मेरुरज्जु (Spinal cord) को जोड़ने का कार्य मस्तिष्क स्टैम करता है !
➤ ऐच्छिक क्रियाओं का नियंत्रण मेडुला ओब्लोगेंटा करता है !
➤ मानव शरीर में श्वसन का नियंत्रण मेडुला ओब्लोगेंटा द्वारा होता है !
➤ अनैच्छिक क्रियाओं का नियंत्रण अनुमस्तिष्क करता है !
➤ मानव शरीर में श्वसन का नियंत्रण मेडुला ओब्लोगेंटा द्वारा होता है !
➤ अनैच्छिक क्रियाओं का नियंत्रण अनुमस्तिष्क करता है !
Q. 11. निम्न में से किसका प्रयोग मस्तिष्क की लिए होता है ?
A) ECG
B) EEG
C) TMT
D) EFC
Ans – B
Q. 12. मस्तिष्क आवरण मेनिनजेज में सूजन के कारण रोग हो जाता है ?
A) मेनिनजाइटिस
B) तनिकशोथ
C) मतिष्क ज्वर
D) उपर्युक्त सभी
Ans – D
➤ मेनिनजाइटिस, तनिकशोथ, मस्तिष्क ज्वर एक ही रोग के नाम है !
➤ न्यूरोलॉजी के अन्तर्गत मानव मस्तिष्क का अध्ययन होता है !
➤ मानव मस्तिष्क (कपाल) में आठ हड्डियां पाई जाती है !
➤ पीयूष ग्रंथि (पिट्यूटरी ग्लैंड) एक अंत: स्रावी ग्रंथि है जो मानव मस्तिष्क के हाइपोथैलेमस के निचले हिस्से में पाई जाती है ! पीयूष ग्रंथि को मास्टर ग्रंथि भी कहा जाता है !
➤ पियूष ग्रंथि के स्रावण को हाइपोथैलेमस नियंत्रित करता है !
➤ तंत्रिका तंत्र की आधारभूत इकाई न्यूरॉन है !
दोस्तों हमारी ये पोस्ट आपको कैसी लगी एक बार अवश्य बताएं ! विज्ञान विषय के सभी महत्वपूर्ण questions and quiz आपको हमारी इस वेबसाइट पर मिलेंगे !
Science quiz के लिए आप हमारे Facebook page को भी Follow कीजिए !
Follow on Facebook Page – Click Here