Parmanu sanrachna gk questions
इस पोस्ट में रसायन विज्ञान के परमाणु संरचना टॉपिक के प्रश्नोत्तर दिए गए हैं ! यह परमाणु संरचना टॉपिक का पार्ट – 6 है ! जिसमे परमाणु संरचना से सम्बन्धित महत्वपूर्ण 20 प्रश्न और उत्तर दिए गए हैं ! आप इन सभी प्रश्नोत्तरों को एक बार जरूर पढ़े ! आशा करता हूँ आपको इस पोस्ट से कॉम्पिटिशन एग्जाम में अवश्य फायदा मिलेगा
Parmanu sanrachna gk questions
1. न्यूट्रॉन की खोज किसने की थी ?
Ans – जेम्स चैडविक
2. न्यूट्रॉन की खोज जेम्स चैडविक ने कब की थी ?
Ans – 1932
3. न्यूट्रॉन किस प्रकार का कण है ?
Ans – आवेश रहित मूलभूत कण
4. ऐसा अस्थाई कण जिसका कोई स्थायित्व नहीं है ?
Ans – न्यूट्रॉन
5. न्यूट्रॉन का द्रव्यमान किस के लगभग बराबर होता है ?
Ans – प्रोटोन
6. न्यूट्रॉन को किससे प्रदर्शित किया जाता है ?
Ans – “n”
7. न्यूट्रॉन किस स्थान पर पाया जाता है ?
Ans – परमाणु केेे नाभिक में
8. किस तत्व के परमाणु के नाभिक में न्यूट्रॉन नहीं पाया जाता है ?
Ans – हाइड्रोजन
9. किस परमाणु के नाभिक में सिर्फ प्रोटॉन पाया जाता है ?
Ans – हाइड्रोजन
10. न्यूट्रॉन का द्रव्यमान कितना होता है ?
11. न्यूट्रॉन का द्रव्यमान थोड़ा ज्यादा होता है ?
Ans – प्रोटोन के मुकाबले
12. प्रोटॉन का द्रव्यमान होता है ?
Ans – 1.67×10^-27 K.g.
13. परमाणु में इलेक्ट्रॉन का द्रव्यमान होता है ?
Ans – 9.1×10^-31 K.g.
14. ऐसा कण जिसमें कण एवं तरंग दोनों की प्रकृति पाई जाती है ?
Ans – इलेक्ट्रॉन
15. इलेक्ट्रॉन की तरंगीय प्रकृति की खोज सर्वप्रथम किसने की थी ?
Ans – डी. ब्रोग्ली
16. परमाणु के नाभिक के चारों ओर घूम रहे इलेक्ट्रॉनों की संख्या दर्शाती है ?
Ans – उस परमाणु का रसायनिक व्यवहार
17. किसी परमाणु में परिक्रमण कर रहे इलेक्ट्रॉन की कुल ऊर्जा हमेशा होती है ?
Ans – धनात्मक
18. न्यूट्रॉन एवं प्रोटॉन के द्रव्यमान के योग से बनता है ?
Ans – परमाणुुु का द्रव्यमान
19. परमाणु का लगभग संपूर्ण द्रव्यमान पाया जाता है ?
Ans – नाभिक में
20. नाभिक में उपस्थित न्यूट्रॉन एवं प्रोटोन की कुल संख्या के योग को कहते हैं ?
Ans – द्रव्यमान संख्या
जगत प्रॉटिस्टा से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर –
BEST OF LUCK