General Science Quiz – सामान्य विज्ञान प्रश्नोत्तरी

General science quiz – सामान्य विज्ञान प्रश्नोत्तरी

General science quiz
General science quiz
General Science Quiz सामान्य विज्ञान प्रश्नोत्तरी part – 2 में आपके लिए सामान्य विज्ञान के अलग अलग टॉपिक से Quiz उपलब्ध करवाए गए हैं !
इस भाग में कुल 15 वैकल्पिक प्रश्न हैं ये सारे क्विज एग्जाम की दृष्टि से महत्वपूर्ण हैं आप इस टेस्ट को एक बार जरूर देवें ! इनके उत्तर भी प्रत्येक प्रश्न के साथ दिए गए हैं !

Railway, SSC, Banking, State Exams सभी के लिए उपयोगी !

General Science Quiz – सामान्य विज्ञान प्रश्नोत्तरी

Q. 1. ओजोन परत किस जगह अवस्थित रहती है ?

A) समतापमण्डल

B) क्षोभमण्डल

C) मध्यमण्डल

D) आयनमण्डल

Ans – A

Q. 2. मानव शरीर के अंदर कौनसा तत्व प्रचुर मात्रा में पाया जाता है ?

A) आयरन

B) नाइट्रोजन

C) कार्बन

D) ऑक्सीजन

Ans – A

Q. 3. फॉस्फोरस का कौनसा रूप सबसे अधिक अभिक्रियाशील है ?

A) काला फॉस्फोरस

B) लाल फॉस्फोरस

C) पीला या सफेद फॉस्फोरस

D) हरा फॉस्फोरस

Ans – C

Q. 4. बॉक्साइट का रासायनिक नाम क्या है ?

A) ऐलुमिनियम सल्फेट

B) ऐलुमिनियम ऑक्साइड

C) ऐलुमिनियम फॉस्फेट

D) हाइड्रेट ऐलुमिना

Ans – D

Q. 5. अल्फा और बीटा किरणों की खोज किस वैज्ञानिक ने की थी ?

A) रॉन्टजन

B) रदरफोर्ड

C) चार्ल्स डार्विन

D) जॉन डाल्टन

Ans – B

Q. 6. घरों में पंखे और बल्ब किस क्रम में लगे होते है ?

A) समानान्तर क्रम में

B) श्रेणी क्रम में

C) मिश्रित क्रम में

D) किसी भी क्रम में नहीं

Ans – A

Q. 7. किस प्रकार के प्रकाश में ऊर्जा उच्चतम होती है ?

A) हरा प्रकाश

B) लाल प्रकाश

C) नीला प्रकाश

D) बैंगनी प्रकाश

Ans – C

Q. 8 डायप्टर किसकी एक इकाई (Unit) है ?

A) लैंस की क्षमता की

B) लैंस की तीव्रता की

C) लैंस की फोकस दूरी की

D) प्रकाश की तीव्रता की

Ans – A

Q. 9. सूर्य की विकिरण ऊर्जा का क्या कारण है ?

A) रासायनिक अभिक्रिया

B) नाभिकीय संलयन

C) नाभिकीय विखंडन

D) विखंडन एवं संलयन दोनों

Ans – B

Q. 10. कोई वस्तु अगर प्रकाश को परावर्तित नहीं करे तो उस वस्तु का रंग होगा ? 

A) लाल

B) नीला

C) सफ़ेद

D) काला

Ans – D

Q. 11. रक्त में किसकी अधिकता से ब्लू बेबी सिंड्रोम रोग होता है ?

A) कॉपर

B) मीथेमोग्लोबिन

C) लेड

D) नाइट्रेट

Ans – B

Q. 12. सेरेब्रल पाल्सी रोग किनमें सामान्यत: पाया जाता है ?

A) बूढ़ों में

B) महिलाओं में

C) छोटे बच्चों में

D) हर किसी में भी

Ans – C

Q. 13. रक्त दाब का नियंत्रण कौनसी ग्रंथि करती है ?

A) अवटु (थायराइड) ग्रंथि

B) पियूष ग्रंथि

C) अधिवृक्क (एड्रिनल) ग्रंथि

D) थाइमस ग्रंथि

Ans – C

Q. 14 जीवाणुओं की कोशिकाओं में क्या नहीं होता है ?

A) सूत्र कणिका

B) कोशिका भित्ति

C) राइबोसोम

D) जीव द्र्वीय कला

Ans – A

Q. 15. पादप के फेफड़े के रूप में कौन कार्य करता है ?

A) पुष्प

B) पत्तियां

C) तना

D) जड़

Ans – B

BEST OF LUCK

मैं सुनील सुथार ! मेरी वेबसाइट पर आप सभी का स्वागत है ! इस प्लेटफॉर्म से आपको सामान्य विज्ञान (Biology, Physics, Chemistry & Botany) से संबंधित टॉपिक वाइज स्टडी मैटीरियल प्राप्त होगा जो सभी प्रकार के Competition Exams लिए उपयोगी रहेगा !

Sharing Is Caring:

Leave a Comment

error: Content is protected !!