Manav Sharir GK | मानव शरीर Gk

1. मानव मस्तिष्क का लगभग भार कितना होता है ?
Ans – 1400 g

2. मानवशरीरमें रुधिर का कितना प्रतिशत प्लाज्मा होता है ?
Ans – 55%

3. प्लाज्मा में कितना प्रतिशत जल होता है ?
Ans – 90%

4. मानव शरीर में कुल कितनी हड्डियां होती है ?
Ans – 206

5. मानव शरीर में सर्वाधिक मात्रा में कौन सा तत्व पाया जाता है ?
Ans – लोहा

6. मानव शरीर की कोशिका में गुणसूत्रों की संख्या कितनी होती है ?
Ans – 46

7. मानव रुधिर का पी.एच. मान कितना होता है ?
Ans – 7.4

8. मनुष्य का सबसे बड़ा अंग कौन सा है ?     
Ans – यकृत

9. मानव शरीर की सबसे कठोर अस्थि कहां स्थित होती है ?
Ans – जबड़े में

10. मानव शरीर का सामान्य तापमान कितना होता है ?
Ans – 36.9 डिग्री सेल्सियस

11. मानव शरीर का तापमान फारेनहाइट में कितना होता है ?
Ans – 98.6 डिग्री फारनेहाईट

12. मानव श्वसन में क्या छोड़ा जाता है ?
Ans – कार्बन डाई ऑक्ससाइड

13. मानव शरीर में सबसे छोटी हड्डी कौन सी होती है ?
Ans – स्टेपीज

14. स्टेपिस हड्डी मानव शरीर में कहां स्थित होती है ?
Ans – कान में

15. मानव शरीर की सबसे बड़ी हड्डी का क्या नाम है ?
Ans – फिमर

16. मानव शरीर की सबसे बड़ी हड्डी कहां स्थित होती है ?
Ans – जांघ में

17. मानव जीवन के सही संचालन के लिए अत्यधिक आवश्यक तत्व कौन कौन से हैं ?
Ans – कार्बोहाइड्रेट, प्रोटीन, वसा, खनिज लवण, विटामिन तथा जल

18. संतुलित भोजन किसे कहते हैं ?
Ans – जिसमें सभी आवश्यक पोषक तत्व उपलब्ध हो

19. कुपोषण किसे कहते हैं ?
Ans – लंबे समय तक किसी पोषण में किसी एक या अधिक पोषक तत्वों की कमी हो

20. हमारे भोजन में हमारे शरीर के लिऐ सबसे जरूरी और सूक्ष्म भाग कौन सा होता है ?
Ans – विटामिन

21. प्रोटीन की कमी से कौन सा रोग हो जाता है ?
Ans – क्वाशिओरकोर

22. प्रोटीन की कमी से छोटे बच्चों में कौन सा रोग हो जाता है ?
Ans – क्वाशिओरकोर

23. किसी व्यक्ति का रक्तचाप किस रूप में अभिव्यक्त किया जाता है ?
Ans – सिस्टोलिक और डायस्टोलिक

24. 120 / 80 मैं ऊपर की संख्या क्या दर्शाती है ?
Ans – सिस्टोलिक

25. 120 / 80 मैं नीचे की संख्या क्या दर्शाती है ?
Ans – डायस्टोलिक

मैं सुनील सुथार ! मेरी वेबसाइट पर आप सभी का स्वागत है ! इस प्लेटफॉर्म से आपको सामान्य विज्ञान (Biology, Physics, Chemistry & Botany) से संबंधित टॉपिक वाइज स्टडी मैटीरियल प्राप्त होगा जो सभी प्रकार के Competition Exams लिए उपयोगी रहेगा !

Sharing Is Caring:

Leave a Comment

error: Content is protected !!