pH scale – पी एच स्केल से संबंधित 35 प्रश्नोत्तर | रसायन विज्ञान के महत्वपूर्ण टॉपिक pH Scale से संबंधित सभी महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर इस पोस्ट में दिए गए हैं जो सभी प्रकार के Competition Exams के लिए उपयोगी हैं !
विटामिन से संबंधित प्रश्नोत्तर
pH scale – पी एच मान प्रश्नोत्तर
1. pH स्केल का आविष्कार किसने किया था ?
Ans – सोरेन्सन (1909)
2. pH स्केल का उपयोग होता है ?
Ans – अम्ल व क्षार की सामर्थ्य नापने में
3. pH स्केल क्या मापता है ?
Ans – किसी भी विलयन में उपस्थित हाइड्रोजन आयन की सांद्रता को
4. pH स्केल में p है ?
Ans – जर्मन शब्द – पुसान्स (शक्ति)
5. pH स्केल में H है ?
Ans – हाइड्रोजन आयन
6. pH स्केल का परास कितना होता है ?
Ans – 0 से 14 तक
7. pH स्केल में 0 से 7 तक का मान कहलाता है ?
Ans – अम्लीय
8. pH स्केल में 7 का मान कहलाता है ?
Ans – उदासीन
9. pH स्केल में 7 से 14 तक का मान कहलाता है ?
Ans – क्षारीय
10. हमारे शरीर का pH परास किसके बीच कार्यशील रहता है ?
Ans – 7.0 से 7.8 के बीच
Acid base and salt question
11. हमारे मुँह के pH का मान 5.5 से कम होने पर होता है ?
Ans – दाँतों का इनैमल संक्षारित
12. हमारे शरीर का सबसे कठोर पदार्थ है ?
Ans – इनैमल
13. वर्षा के जल का pH मान 5.6 से कम होने पर होती है ?
Ans – अम्लीय वर्षा
14. नमक ( सोडियम क्लोराइड ) का pH मान होता है ?
Ans – 7 (उदासीन)
15. शुद्ध जल का pH मान होता है ?
Ans – 7
16. हमारे रक्त का pH मान होता है ?
Ans – 7.4
17. लार का pH मान होता है ?
Ans – 6.5
18. समुद्र जल का pH मान होता है ?
Ans – 8.4
19. दूध का pH मान होता है ?
Ans – 6.4
20. सिरके का pH मान होता है ?
Ans – 3
21. नींबू का pH मान होता है ?
Ans – 2.4
22. शराब का pH मान होता है ?
Ans – 2.8
23. मानव मूत्र का pH मान होता है ?
Ans – 5.5 – 7.5
24. टमाटर का pH मान होता है ?
Ans – 4.5
25. बैटरी एसिड का pH मान होता है ?
Ans – 1.0
26. सिरका में कोनसा अम्ल पाया जाता है ?
Ans – एसिटिक अम्ल
27. दूध, दही में कोनसा अम्ल पाया जाता है ?
Ans – लैक्टिक अम्ल
28. चींटी के डंक में कोनसा अम्ल पाया जाता है ?
Ans – फार्मिक अम्ल
29. नींबू, संतरा में कोनसा अम्ल पाया जाता है ?
Ans – साइट्रिक अम्ल
30. टमाटर, आंवला में कोनसा अम्ल पाया जाता है ?
Ans – एस्कार्बिक अम्ल
31. पालक में कोनसा अम्ल पाया जाता है ?
Ans – ऑक्जेलिक अम्ल
32. सेब में कोनसा अम्ल पाया जाता है ?
Ans – मैलिक अम्ल
33. इमली, अंगूर में कोनसा अम्ल पाया जाता है
Ans – टार्टरिक अम्ल
34. फोटोग्राफी में कोनसा अम्ल काम में लिया जाता है ?
Ans – ऑक्जेलिक अम्ल
35. गन्ना में कोनसा अम्ल पाया जाता है ?
Ans – ग्लाइकोलिक अम्ल
jbrdst
Jbrdst bhai