Subhash Chandra Bose | सुभाष चंद्र बोस
आशा करता हूँ आपको इस पोस्ट से नेताजी के जीवन के बारे में जानकरी जरूर मिलेगी !
Subhash Chandra Bose | सुभाष चंद्र बोस
• सुभाष चन्द्र बोस की आज (23/01/2020) 123 वीं जयंती है
• सुभाष चन्द्र बोस का जन्म हिन्दू परिवार में 23 जनवरी 1897 को हुआ था !
• सुभाष चन्द्र बोस का जन्म कटक (उड़ीसा) में हुआ था !
• सुभाष चन्द्र बोस के पिता का नाम जानकीदास बोस था !
• सुभाष चन्द्र बोस की माता का नाम प्रभावती था !
• सुभाष चन्द्र बोस को अपने भाइयों में से शरदचंद्र पर सबसे ज्यादा लगाव था !
• सुभाष चन्द्र बोस की जीवन संगिनी का नाम एमिली शेकल था
• सुभाष चन्द्र बोस ने सिंगापुर में दिल्ली चलो का नारा दिया था
• सुभाष चन्द्र बोस ने फॉरवर्ड ब्लॉक पार्टी की स्थापना 1939 में की थी !
• गांधी जी और सुभाष चन्द्र बोस की पहली मुलाकात सन 1921 में हुई थी !
• भारत का राष्ट्रीय नारा जय हिन्द, तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा सुभाष चन्द्र बोस ने दिए थे !
• सुभाष चन्द्र बोस की मृत्यु का दिन भारतीय रेकॉर्ड में नहीं है जबकि जापान सरकार 18 अगस्त 1945 को मृत्यु का समय मानती है !
• 2018 में आजाद हिंद सरकार के 75 साल पूरे होने पर इतिहास में पहली बार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 15 अगस्त के अलावा लाल किले पर तिरंगा फहराया था !