Subhash Chandra Bose | सुभाष चंद्र बोस

Subhash Chandra Bose | सुभाष चंद्र बोस

indian, netaji bio, Subhash chandra bose biography,
दोस्तों इस पोस्ट में नेताजी सुभाष चंद्र बोस के बारे में संक्षिप्त रूप से बताया गया है ! उनसे सम्बन्धित मुख्य घटनाओं का विवरण इस पोस्ट में दिया गया है 

आशा करता हूँ आपको इस पोस्ट से नेताजी के जीवन के बारे में जानकरी जरूर मिलेगी !

Subhash Chandra Bose | सुभाष चंद्र बोस

सुभाष चन्द्र बोस की आज (23/01/2020) 123 वीं जयंती है

सुभाष चन्द्र बोस का जन्म हिन्दू परिवार में 23 जनवरी 1897 को हुआ था !

सुभाष चन्द्र बोस का जन्म कटक (उड़ीसा) में हुआ था !

सुभाष चन्द्र बोस के पिता का नाम जानकीदास बोस था !

सुभाष चन्द्र बोस की माता का नाम प्रभावती था !

सुभाष चन्द्र बोस को अपने भाइयों में से शरदचंद्र पर सबसे ज्यादा लगाव था !

सुभाष चन्द्र बोस की जीवन संगिनी का नाम एमिली शेकल था

सुभाष चन्द्र बोस ने सिंगापुर में दिल्ली चलो का नारा दिया था 

सुभाष चन्द्र बोस ने फॉरवर्ड ब्लॉक पार्टी की स्थापना 1939 में की थी !

गांधी जी और सुभाष चन्द्र बोस की पहली मुलाकात सन 1921 में हुई थी !

भारत का राष्ट्रीय नारा जय हिन्द, तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा सुभाष चन्द्र बोस ने दिए थे !

सुभाष चन्द्र बोस की मृत्यु का दिन भारतीय रेकॉर्ड में नहीं है जबकि जापान सरकार 18 अगस्त 1945 को मृत्यु का समय मानती है !

2018 में आजाद हिंद सरकार के 75 साल पूरे होने पर इतिहास में पहली बार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 15 अगस्त के अलावा लाल किले पर तिरंगा फहराया था !

 

 Vitamins Questions In Hindi 

BEST OF LUCK

मैं सुनील सुथार ! मेरी वेबसाइट पर आप सभी का स्वागत है ! इस प्लेटफॉर्म से आपको सामान्य विज्ञान (Biology, Physics, Chemistry & Botany) से संबंधित टॉपिक वाइज स्टडी मैटीरियल प्राप्त होगा जो सभी प्रकार के Competition Exams लिए उपयोगी रहेगा !

Sharing Is Caring:

Leave a Comment

error: Content is protected !!