Biology MCQ Questions in Hindi

Biology MCQ Questions in Hindi | जीव विज्ञान प्रश्नोत्तरी

Biology multiple choice Questions in Hindi
Biology-mcq-questions-in-hindi

 

Biology MCQ Questions in Hindi – जीव विज्ञान प्रश्नोत्तरी ! इस पोस्ट में जीव विज्ञान से संबंधित 25 महत्वपूर्ण Objective Questions दिए गए हैं ! biology से संबंधित 25 वस्तुनिष्ठ प्रश्न ! आप एक बार इन सभी Biology MCQ को अवश्य देखें एवं अपनी तैयारी को परखें !

Science Questions Mock Test

Biology MCQ Questions in Hindi

Q. 1. प्रोटीन को पेप्टोन्स में कौन बदलता है ?

A) एमाइलेज
B) पेप्सिन
C) काइटिन
D) इनमें से कोई नहीं

Ans – B

Q. 2. किस अंग में ग्लूकोज का ग्लाइकोजन में परिवर्तन होता है ?

A) गुर्दा
B) मस्तिष्क
C) यकृत
D) आमाशय

Ans – C

Q. 3. दाँत में सर्वाधिक मात्रा में तत्व पाया जाता है ?

A) कैल्शियम कार्बोनेट
B) कैल्शियम फ्लोराइड
C) कैल्शियम क्लोराइड
D) कैल्शियम फॉस्फेट

Ans – D

Q. 4. निम्न में से कौन रक्त दाब को नियंत्रित करता है ?

A) कैल्शियम
B) सोडियम
C) हीलियम
D) सीजियम

Ans – B

Q. 5. पित्त रस में कौनसा अवयव पाया जाता है ?

A) जल
B) लवण
C) सोडियम कार्बोनेट
D) उपर्युक्त सभी

Ans – D

Q. 6. निम्न में से कौनसा कार्बोहाइड्रेट मोनोसैकेराइड है ?

A) ग्लूकोज
B) सुक्रोज
C) माल्टोज
D) उपर्युक्त सभी

Ans – A

Q. 7. निम्न में से कौनसा कार्बोहाइड्रेट पॉलीसैकेराइड है ?

A) स्टार्च
B) सेलुलोज
C) काइटीन
D) उपर्युक्त सभी

Ans – D

न्यूटन के गति के नियम

Q. 8. निम्न में से कौनसा कार्बोहाइड्रेट डाइसैकेराइड है ?

A) माल्टोज
B) सुक्रोज
C) लैक्टोज
D) उपर्युक्त सभी

Ans – D

Q. 9. ‘सिस्टिक डक्ट’ का संबंध निम्न में से किससे है ?

A) पित्त रस
B) आमाशयी रस
C) अग्नाशय रस
D) इनमें से कोई नहीं

Ans – A

Q. 10. दूध का रंग उजला एवं पीला क्रमश: किसके कारण होता है ?

A) कैरोटीन एवं केसीन
B) कैरोटीन एवं रेनिन
C) कैसीन एवं कैरोटीन
D) कैसीन एवं रेनिन

Ans – C

Q. 11. रेनिन का स्राव किस अंग द्वारा होता है ?

A) अग्नाशय
B) पित्ताशय
C) आमाशय
D) यकृत

Ans – C

Q. 12. निम्न में से कौनसा रोग हार्मोन की कमी से होता है ?

A) आंत्र ज्वर
B) राज यक्ष्मा
C) घेंघा
D) कोढ़

Ans – C

जीव विज्ञान प्रश्नोत्तरी

Q. 13. उपार्जित लक्षणों की वंशागति सिद्धांत का प्रतिपादन किसने किया था ?

A) लैमार्क ने
B) डार्विन ने
C) ह्यूगो डी ब्रिज
D) अरस्तू

Ans – A

Q. 14. वन पारिस्थितिकी तंत्र में पौधे क्या हैं ?

A) उत्पादक
B) अपघटक
C) उपर्युक्त दोनों
D) इनमें से कोई नहीं

Ans – A

Q. 15. निम्न में से कौनसा कथन सही है ?

A) एज्वाइक काल – जीवों का अभाव
B) पैलीज्वाइक काल – जीवों की उत्पत्ति
C) मेसोज्वाइक काल – डायनासोर की उत्पत्ति
D) उपर्युक्त तीनों सही है

Ans – D

भौतिक विज्ञान प्रश्नोत्तरी 

Q. 16. निम्न में से कौनसा रक्त समूह से संबंधित सत्य कथन है ?

A) AB सर्वग्राही रक्त समूह कहलाता है
B) O सर्वदाता रक्त समूह कहलाता है
C) AB रक्त समूह में एंटीबॉडी नहीं होता है
D) O रक्त समूह में एंटीजन नहीं होता है
E) उपर्युक्त सभी कथन सत्य है

Ans – E

Q. 17. निकट दृष्टि दोष से संबंधित गलत कथन कौनसा है ?

A) इसमें नजदीक की वस्तु साफ दिखाई देती है
B) इसमें नेत्र गोलक बढ़ जाता है
C) इसमें फोकस दूरी बढ़ जाती है
D) इसमें अवतल लैंस का प्रयोग किया जाता है

Ans – C

Q. 18. निम्न में से कौनसा अंग शरीर का पुलिस मैन कहलाता है ?

A) किडनी
B) यकृत
C) हृदय
D) इनमें से कोई नहीं

Ans – B

Q. 19. टर्नर सिंड्रोम रोग में गुणसूत्रों की संख्या में –

A) कमी होती है
B) बढ़ोतरी होती है
C) न बढ़ोतरी न कमी
D) कोई निश्चित नहीं

Ans – A

Q. 20. बीज किससे बनता है ?

A) भ्रूण से
C) बीजांड से
B) भ्रूणकोष से
D) अंडाशय से

Ans – B

Q. 21. निम्न में से वास्तविक या सत्य फल कौनसा है ?

A) मक्का
B) आम
C) केला
D) उपर्युक्त तीनों

Ans – D

Q. 22. वाटसन एवं क्रीक ने DNA की डबल हेलिक्स संरचना का पता कब लगाया था ?

A) 1943
B) 1933
C) 1963
D) 1953

Ans – D

Q. 23. मरेस्मस रोग बच्चों में होता है ?

A) आयोडीन की कमी से
B) विटामिन की कमी से
C) प्रोटीन की कमी से
D) आयरन की कमी से

Ans – C

Q. 24. शैवाल से संबंधित कौनसा कथन सही नहीं है ?

A) लेमिनेरिया नामक शैवाल से आयोडीन प्राप्त होता है
B) फाइकोलॉजी के अंतर्गत शैवाल का अध्ययन होता है
C) शैवाल में क्लोरोफिल पाया जाता है
D) शैवाल अपना भोजन स्वयं नहीं बनाते हैं

Ans – D

Q. 25. ग्लाइकोलाइसिस प्रक्रिया में कितने ATP खर्च होते हैं ?

A) 2 ATP
B) 4 ATP
C) 0 ATP
D) 1 ATP

Ans – A

उत्तक एवं उत्तक के प्रकार 

मैं सुनील सुथार ! मेरी वेबसाइट पर आप सभी का स्वागत है ! इस प्लेटफॉर्म से आपको सामान्य विज्ञान (Biology, Physics, Chemistry & Botany) से संबंधित टॉपिक वाइज स्टडी मैटीरियल प्राप्त होगा जो सभी प्रकार के Competition Exams लिए उपयोगी रहेगा !

Sharing Is Caring:

Leave a Comment

error: Content is protected !!