Classification of Plant Kingdom | वनस्पति जगत का वर्गीकरण

Classification of Plant Kingdom | वनस्पति जगत का वर्गीकरण

Classification of plant kingdom mcq
                       Classification of plant kingdom mcq

Classification of Plant Kingdom – वनस्पति जगत का वर्गीकरण से संबंधित महत्वपूर्ण MCQ इस पोस्ट में दिए गए हैं !
पादप जगत का वर्गीकरण से संबंधित ये MCQ आपकी हर प्रतियोगी परीक्षा के उपयोगी हैं ! 
अगर आप अपनी तैयारी के प्रति सीरियस हैं तो आपके लिए एक-एक प्रश्न महत्वपूर्ण हो जाता है ! नीचे पादप जगत से संबंधित 20 MCQ दिए हैं !


वनस्पति जगत का वर्गीकरण MCQ

 
 

Q. 1.  वनस्पति विज्ञान का जनक कहा जाता है ?

A)  लीनियस
B)  व्हिटेकर
C)  कौपलैण्ड
D)  थियोफ्रेस्टस

Ans –  D

Q. 2.  पाँच जगत वर्गीकरण की पद्धति किसने दी थी ?

A)  लीनियस
B)  व्हिटेकर
C)  अरस्तु
D)  कौपलैण्ड

Ans –  B

Q. 3.  प्रोकैरियोटिक कोशिका किसमें पाई जाती है ?

A)  मोनेरा
B)  प्रोटिस्टा
C)  प्लाण्टी
D)  फंजाई

Ans –  A

Q. 4.  कोशिका भित्ति किसमें अनुपस्थित रहती है ?

A)  फंजाई
B)  प्रोटिस्टा
C)  प्लाण्टी
D)  एनिमेलिया

Ans –  D

Q. 5.  काइटिन युक्त कोशिका भित्ति पाई जाती है ?

A)  प्लाण्टी
B)  फंजाई
C)  मोनेरा
D)  इनमें से कोई नहीं

Ans –  B

वैज्ञानिक नाम MCQ

Q. 6.  सभी बैक्टीरिया किस जगत के अंतर्गत आते हैं  ?

A)  फंजाई
B)  प्रोटिस्टा
C)  मोनेरा
D)  एनिमेलिया

Ans –  C

Q. 7.  बैक्टीरिया को उनके आकार के आधार पर कितने समूहों में बाँटा गया है  ?

A)  (चार) गोलाकार, छड़ाकार, कोमा आकार, सर्पिलाकार
B)  (तीन) गोलाकार, छड़ाकार, सर्पिलाकार
C)  (दो) छड़ाकार, सर्पिलाकार
D)  (तीन) छड़ाकार, कोमा आकार, सर्पिलाकार

Ans –  A

• सायनो बैक्टीरिया को नील हरित शैवाल भी कहा जाता है !
• सायनो बैक्टीरिया में हरित पादपों की तरह क्लोरोफिल ए पाया जाता है !

Q. 8.  प्रकृति में बहुलता से कौनसे बैक्टीरिया पाए जाते हैं ?

A) स्वपोषी बैक्टीरिया
B) परपोषी बैक्टीरिया
C) आद्य बैक्टीरिया
D) इनमें से कोई नहीं

Ans –  B

• माइकोप्लाज्मा वे सूक्ष्मतम प्रोकैरियोटिक जीव हैं जिसके अंदर कोशिका भित्ति बिल्कुल भी नहीं पाई जाती है !
• माइकोप्लाज्मा सबसे छोटी जीवित कोशिका है जो ऑक्सीजन के बिना भी जीवित रह सकती है !

Q. 9.  किस जगत के सदस्य प्राथमिक रूप से जलीय होते हैं  ?

A)  फंजाई
B)  प्रोटिस्टा
C)  मोनेरा
D)  प्लाण्टी

Ans –  B

Q. 10.  प्रोटिस्टा जगत के अंतर्गत आते हैं

A)  क्राइसोफाइट
B)  डायनोफ्लैजीलेट एवं अवपंक कवक
C)  युग्लीनॉइड एवं प्रोटोजोआ
D)  उपर्युक्त सभी

Ans –  D

प्रमुख खोज एवं खोजकर्ता Detail पोस्ट

• डायटम तथा सुनहरे शैवाल क्राइसोफाइट समूह के अंतर्गत आते हैं !
• अवपंक कवक मृतपोषी प्रोटिस्टा है !
• सभी प्रोटोजोआ परपोषी होते हैं !

Q. 11.  प्रोटोजोआ को कितने समूह में बांटा गया है ?

A)  दो
B)  चार
C)  तीन
D) पांच

Ans – B

Q. 12.  निम्न में से एक कोशिकीय फंजाई का उदाहरण है ?

A)  यीस्ट
B)  कुकरमुत्ता
C)  मशरूम
D)  उपर्युक्त तीनों

Ans –  A

Q. 13.  फंजाई जगत को कौनसे वर्गों में बाँटा गया है ?

A)  फाइकोमाइसिटीज
B)  ऐस्कोमाइसिटीज
C)  बेसिडियोमाइसिटीज
D)  ड्युटीरोमाइसिटीज
E)  उपर्युक्त सभी

Ans –  E

Q. 14.  पादप जगत के अन्तर्गत सभी जीव हैं ?

A)  यूकैरियोटिक
B)  प्रोकैरियोटिक
C)  उपर्युक्त दोनों
D)  इनमें से कोई नहीं

Ans –  A

• वनस्पति जगत के अन्तर्गत शैवाल, ब्रायोफाइट, टैरिडोफाइट, जिम्नोस्पर्म एवं एंजियोस्पर्म आते हैं !

Q. 15. शैवाल को कौन-कौनसे वर्गों में विभक्त किया गया है ?

A) हरे शैवाल (क्लोरोफायसी)
B) भूरे शैवाल (फियोफायसी)
C) लाल शैवाल (रोडोफायसी)
D) उपर्युक्त सभी

Ans –  D

• बॉलबॉक्स, यूलोथ्रिक्स हरित शैवाल के उदाहरण हैं !
• लेमिनेरिया, फ्यूकस एवं डिक्ट्योटा भूरे शैवाल के उदाहरण हैं !
• पोरिफायरा एवं पोलिसाइफोनिया लाल शैवाल के उदाहरण हैं !

Q. 16. शैवाल कौनसे जगत के अंतर्गत आते हैं ?

A) टेरीडोफाइट
B) ब्रायोफाइट
C) थैलोफाइट
D) इनमें से कोई नहीं

Ans –  C

Q. 17. पादप जगत का उभयचर कहा जाता है ?

A)  टेरीडोफाइट
B)  ब्रायोफाइट
C)  जिम्नोस्पर्म
D)  शैवाल

Ans –  B

• ब्रायोफाइट को लिवरवर्ट तथा मॉस दो वर्गों में विभक्त किया गया है !

Q. 18.  ऐसे पौधे जो सजावट के लिए उपयोग में लिए जाते हैं ?

A) टेरीडोफाइट
B) ब्रायोफाइट
C) जिम्नोस्पर्म
D) शैवाल

Ans –  A

Q. 19. टेरीडोफाइट को कितने वर्गों में बांटा गया है ?

A) एक
B) दो
C) चार
D) पांच

Ans –  C

Q. 20. एकबीजपत्री पादप का उदाहरण है ?

A) चना
B) मटर
C) गेहूं
D) आम

Ans –  C

• टेरीडोफाइट के चार वर्ग : साइलोपसीडा, लाइकोपसीडा, स्फीनोपसीडा एवं टीरोपसीडा हैं !
• जिम्नोस्पर्म : अनावृतबीजी पादप या ऐसे पौधे जिनके बीज नग्न अवस्था में होते हैं ! उदाहरण – पाइनस
• एंजियोस्पर्म : आवृतबीजी पादप या ऐसे पौधे जिनके बीज ढके हुए रहते हैं ! उदाहरण – यूकेलिप्टस
• एंजियोस्पर्म पादप जगत का सबसे बड़ा वर्ग है !
• एंजियोस्पर्म को दो वर्गों एक बीजपत्री एवं द्विबीजपत्री में विभक्त किया गया है !

मैं सुनील सुथार ! मेरी वेबसाइट पर आप सभी का स्वागत है ! इस प्लेटफॉर्म से आपको सामान्य विज्ञान (Biology, Physics, Chemistry & Botany) से संबंधित टॉपिक वाइज स्टडी मैटीरियल प्राप्त होगा जो सभी प्रकार के Competition Exams लिए उपयोगी रहेगा !

Sharing Is Caring:

Leave a Comment

error: Content is protected !!