Force and Laws of Motion MCQ in Hindi

Force and Laws of Motion MCQ in Hindi

Force and laws of motion mcq
Force and laws of motion mcq
 
Force and Laws of Motion MCQ in Hindi – बल और गति के नियम से संबंधित महत्वपूर्ण MCQ ! इस पोस्ट में भौतिक विज्ञान के टॉपिक गति के नियम (Laws of Motion) से सभी महत्वपूर्ण 40 MCQ उपलब्ध करवाए गए हैं ! ये सभी क्विज पहले भी प्रतियोगी परीक्षाओं में बार-बार पूछे जा चुके हैं !  आप इन सभी mcq को एक बार अवश्य देखें !

उत्तक क्या है, उत्तक के प्रकार

बल और गति के नियम MCQ

 
 

Q. 1. वस्तु द्वारा किसी समय अंतराल में तय किए गए मार्ग की संपूर्ण लंबाई को कहते हैं ?

A) चाल
B) दूरी
C) विस्थापन
D) वेग

Ans – B

Q. 2. दूरी किस प्रकार की राशि है ?

A) अदिश एवं सदैव धनात्मक
B) सदिश एवं सदैव धनात्मक
C) अदिश एवं ऋणात्मक भी धनात्मक भी
D) सदिश एवं ऋणात्मक

Ans – A

Q. 3. जड़त्व का नियम न्यूटन के गति के कौनसे नियम से आता है ?

A) प्रथम नियम
B) द्वितीय नियम
C) तृतीय नियम
D) इनमें से कोई नहीं

Ans – A

Q. 4. वस्तु की अंतिम एवं प्रारंभिक स्थिति के बीच की न्यूनतम दूरी को कहते हैं ?

A) कुल दूरी
B) दूरी
C) विस्थापन
D) इनमें से कोई नहीं

Ans – C

Q. 5. विस्थापन एक सदिश राशि है इसमें होता है ?

A) सिर्फ परिमाण
B) सिर्फ दिशा
C) परिमाण एवं दिशा दोनों ही
D) कोई निश्चित नहीं

Ans – C

भौतिक राशियाँ एवं उनके मात्रक MCQ

Q. 6. विस्थापन का मान हो सकता है ?

A) ऋणात्मक
B) धनात्मक
C) शून्य
D) धनात्मक, ऋणात्मक एवं शून्य भी

Ans – D

Q. 7. कोई वस्तु इकाई समय में जितनी दूरी तय करती है उसे कहते हैं ?

A) औसत चाल
B) चाल
C) वेग
D) विस्थापन

Ans – B

Q. 8. चाल का SI मात्रक क्या है ?

A) m/h
B) k/s
C) k/h
D) m/s

Ans – D

Q. 9. कोई वस्तु इकाई समय में किसी निश्चित दिशा में जितनी दूरी तय करती है या विस्थापित होती है उसे कहते है ?

A) कुल चाल
B) संवेग
C) वेग
D) त्वरण

Ans – C

Q. 10. त्वरण को किससे सूचित किया जाता है ?

A) A
B) a
C) v
D) t

Ans – B

प्रकाश संश्लेषण से सम्बंधित MCQ

• किसी वस्तु के वेग में परिवर्तन की दर को कहा त्वरण कहा जाता है !
• त्वरण का SI मात्रक m/s 2 होता है !
• यदि वस्तु के वेग में बराबर समय अंतराल में बराबर परिवर्तन हो रहा है तो उसका त्वरण एक समान होगा !
• यदि वेग का परिमाण समय के साथ साथ बढ़ रहा है तो वस्तु का त्वरण धनात्मक होगा !
• यदि वस्तु के वेग का परिमाण घट रहा है तो उसका त्वरण ऋणात्मक होगा !
• ऋणात्मक त्वरण को मंदन (Retardation) कहा जाता है !

Q. 11. न्यूटन ने गति के नियम अपनी कोनसी पुस्तक में एवं कब प्रतिपादित किए थे ?

A) थ्योरी ऑफ ग्रेविटी – 1687
B) प्रिंसीपिया – 1678
C) बायो ग्राफिया – 1687
D) प्रिंसीपिया – 1687

Ans – D

Q. 12. न्यूटन ने गति के कुल कितने नियम दिए थे ?

A) 2
B) 3
C) 4
D) 1

Ans – B

Q. 13. बल की परिभाषा न्यूटन के कौनसे नियम में है ?

A) द्वितीय
B) तृतीय
C) प्रथम
D) इनमें से कोई नहीं

Ans – C

Q. 14. संवेग परिवर्तन की दर को कहा जाता है ?

A) गुरुत्व
B) त्वरण
C) बल
D) आवेग

Ans – C

Q. 15. जड़त्व किस पर निर्भर करता है ?

A) वस्तु के भार पर
B) वस्तु के द्रव्यमान पर
C) वस्तु के आकार पर
D) वस्तु के गुरूत्वीय त्वरण पर

Ans – B

जड़त्व के दो उदाहरण –

• रुकी हुई गाड़ी के अचानक चलने पर यात्रियों का पीछे की ओर झुकना !
• चलती हुई गाड़ी अचानक रुक जाने से यात्रियों का आगे की ओर झुकना !
• किसी वस्तु पर आरोपित बल उस वस्तु के द्रव्यमान तथा बल की दिशा में उत्पन्न त्वरण के गुणनफल के बराबर होता है यह गति का द्वितीय नियम है !

Q. 16. वस्तु अपनी अवस्था में परिवर्तन का विरोध करती है ये कहलाता है ?

A) दाब
B) बल
C) भार
D) जड़त्व

Ans – D

Q. 17. बल का सुत्र क्या है ?

A) a = f/m
B) f = m/a
C) m = f x a
D) f = a/m

Ans – A

Q. 18. घर्षण एवं जड़त्व के बारे में सबसे पहले व्याख्या किसने की थी ?

A) गैलीलियो
B) न्यूटन
C) एवगाद्रो
D) कोपरनिक्स

Ans – A

Q. 19. कोई वस्तु जितनी अधिक भारी होगी उसका –

A) संवेग अधिक होगा
B) जड़त्व अधिक होगा
C) द्रव्यमान अधिक होगा
D) उपर्युक्त तीनों

Ans – D

Q. 20. कील ठोकते समय हथौड़े में होता है ?

A) विराम जड़त्व
B) गति जड़त्व
C) उपर्युक्त दोनों
D) इनमें से कोई नहीं

Ans – B

• बल दो प्रकार का होता है – संतुलित बल एवं असंतुलित बल !
• किसी भी वस्तु में विस्थापन असंतुलित बल के कारण ही होता है !
• बल ज्ञात करने का सूत्र – m x a ( द्रव्यमान x त्वरण)
• त्वरण ज्ञात करने का सूत्र – v2 – v/t

Q. 21. बल का SI एवं CGS मात्रक क्रमशः है ?

A) न्यूटन एवं अर्ग
B)  Kg.m/s^2 एवं डाइन
C) न्यूटन एवं डाइन
D) B व C दोनों

Ans – D

Q. 22. एक न्यूटन में कितने डाइन होते है ?

A) 10 ^ -5
B) 10 ^ 7
C) 10 ^ 5
D) 10 ^ – 7

Ans – C

Q. 23. कोई भी वस्तु जब स्थिर अवस्था में हो तो उस पर कौनसा घर्षण बल लगता है ?

A) सर्पी घर्षण
B) सीमांत घर्षण
C) लोटनिक घर्षण
D) स्थैतिक घर्षण

Ans – D

• घर्षण बल – यह एक ऐसा बल है जो हमेशा गतिशील वस्तु के विपरीत कार्य करता है !
• जब कोई भी वस्तु गति करेगी तो उस पर घर्षण बल भी अवश्य लगेगा !
• लोटनिक घर्षण – जब कोई वस्तु लुढ़कती है तो उस पर या बल कार्य करता है जैसे – बाॅल बियरिंग !
• सर्पी घर्षण – जब कोई वस्तु फिसलती है तो उस पर यह बल कार्य करता है जैसे – पैदल चलना, स्लेज गाड़ी
• सीमांत घर्षण – जब कोई दो वस्तु एक दूसरे के संपर्क में चलती है तब एक दूसरे की सतहों पर घर्षण पैदा होता है एवं वस्तु को रोकने के लिए अधिकतम सीमा तक पहुंचना ही सीमांत घर्षण बल कहलाता है !

Q. 24. बल का मान हमें किस न्यूटन के किस नियम से प्राप्त होता है ?

A) प्रथम नियम
B) द्वितीय नियम
C) तृतीय नियम
D) इनमें से कोई नहीं

Ans – B

Q. 25. बल की प्रकृति का पता हमें किस नियम से चलता है ?

A) प्रथम नियम
B) द्वितीय नियम
C) तृतीय नियम
D) इन सभी से

Ans – C

गति के तृतीय नियम के उदाहरण

• पानी में तैरना !
• रॉकेट का उड़ना !
• नाव से उतरते समय नाव का पीछे हटना !
• बन्दूक से गोली निकलने के बाद बन्दूक का पीछे हटना !
• कपड़े से धूल को झाड़ना !
• कूदते समय जमीन से चोट लगना !
• रेखीय संवेग संरक्षण का सिद्धांत !

मानव श्वसन तंत्र से संबंधित 

Q. 26. संवेग का सुत्र एवं मात्रक क्रमशः है ?

A) P = mv  व  किग्रा. मी/से
B) P = mv^2 व  किग्रा/मी ^2
C) P = m/v व  किग्रा/मी से
D) P^2 = mv व किग्रा^2/मी

Ans – A

Q. 27. गति बढ़ने पर घर्षण के मान में क्या परिवर्तन होगा ?

A) घटेगा
B) बढ़ेगा
C) स्थिर रहेगा
D) कभी बढ़ेगा कभी घटेगा

Ans – B

Q. 28. स्थैतिक घर्षण बल का मान होता है ?

A) सबसे अधिक
B) सबसे कम
C) कोई निश्चित नहीं
D) ये सभी

Ans – A

Q. 29. क्रीम निकलने की मशीन व वाशिंग मशीन किस बल पर कार्य करती है ?

A) अभिकेंद्रिय बल
B) अपकेंद्रिय बल
C) घर्षण बल
D) गुरुत्वाकर्षण बल

Ans – B

Q. 30. गुरुत्वीय त्वरण g का मान कितना होता है ?

A) 9.8 m/s^2
B) 8.9 m/s^2
C) 9.8 m/s
D) 8.9 m/s

Ans – A

Q. 31. सार्वत्रिक गुरुत्वाकर्षण नियतांक (G) का मान कितना होता है ?

A) 6.67×10^11 Nm^2/Kg^2
B) 6.67×10^11 Nm/Kg^2
C) 6.67×10^-11 Nm^2/Kg^2
D) 6.67×10^-11 Nm/Kg^2

Ans – C

Q. 32. संवेग और वेग के अनुपात में कौनसी भौतिक राशि प्राप्त कर सकते हैं ?

A) वेग
B) द्रव्यमान
C) बल
D) त्वरण

Ans – B

Q. 33. जड़त्व का गुण किन वस्तुओं में पाया जाता है ?

A) जो भारी हो
B) जो हल्की हो
C) जो गतिशील ना हो
D) किसी भी वस्तु में

Ans – D

Q. 34. निम्न में से कौनसा कथन गलत है ?

A) बल का SI मात्रक न्यूटन है
B) बल एक सदीश राशि है
C) गति के द्वितीय नियम में बल की परिभाषा
D) गति के द्वितीय नियम में बल का मान

Ans – C

NDA – 1, 2021 Science Question Paper

Q. 35. किसी वस्तु का वेग आधा हो जाए तो उसका संवेग होगा ?

A) एक चौथाई
B) दुगुना
C) कोई परिवर्तन नहीं
D) आधा हो जाएगा

Ans – D

Q. 36. द्रव्यमान एवं भार में मुख्यत: अंतर होता है ?

A) घर्षण का
B) जड़त्व का
C) गुरुत्वीय नियतांक का
D) गुरुत्वीय त्वरण का

Ans – D

Q. 37. किसी वस्तु का वेग दुगुना होने पर गति होगी ?

A) दो गुनी
B) चार गुनी
C) एक चौथाई
D) इनमें से कोई नहीं

Ans – B

Q. 38. गति के कुल कितने समीकरण है ?

A) एक
B) दो
C) तीन
D) चार

Ans – C

Q. 39. गति का प्रथम समीकरण कौनसा है ?

A) v = u + at
B) u = v + a
C) u = v + at
D) v = u + a/t

Ans – A

Q. 40. गति का द्वितीय समीकरण कौनसा है ?

A) s = ut + 1/2 at
B) u = st + 1/2 at^2
C) s = ut + 2 at^2
D) s = ut + 1/2 at^2

Ans – D

Q. 41. गति का तीसरा समीकरण कौनसा है ?

A) 2a = v^2 – u^2
B) 2as = v^2 – u^2
C) 2as =  u^2 – v^2
D) इनमें से कोई नहीं

Ans – B

 25 वैज्ञानिक सिद्धांत एवं नियम

 
BEST OF LUCK

मैं सुनील सुथार ! मेरी वेबसाइट पर आप सभी का स्वागत है ! इस प्लेटफॉर्म से आपको सामान्य विज्ञान (Biology, Physics, Chemistry & Botany) से संबंधित टॉपिक वाइज स्टडी मैटीरियल प्राप्त होगा जो सभी प्रकार के Competition Exams लिए उपयोगी रहेगा !

Sharing Is Caring:

Leave a Comment

error: Content is protected !!