Radioactivity MCQ | रेडियोधर्मिता MCQ

Radioactivity MCQ | रेडियोधर्मिता MCQ

Radioactivity MCQ in Hindi
                            Radioactivity MCQ in Hindi

इस पोस्ट में Radioactivity MCQ (रेडियोधर्मिता से सम्बंधित 40 महत्वपूर्ण MCQ) दिए गए हैं ! इस टॉपिक प्रतियोगी परीक्षा की दृष्टि से जितने भी MCQ
बन सकते थे वो सब इस पोस्ट में आपको उपलब्ध करवाएं हैं इनमें से बहुत सारे प्रश्न पिछली प्रतियोगी परीक्षाओं में बार बार पूछे जा चुके हैं !
आप इन 40 Radioactivity MCQ को एक बार अवश्य देखें ! रेडियोसक्रियता से सम्बंधित ये सभी MCQ आने वाली सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है !
ऐसे ही टॉपिक वाइज प्रश्नोत्तर एवं MCQ मैं मेरी वेबसाइट पर डालता रहता हूँ ! आपको अगर ये मेरी पोस्ट अच्छी लगे तो आप अपनी प्रतिक्रिया जरूर देवें !

Radioactivity MCQ | रेडियोधर्मिता MCQ

 

Q. 1. अल्फा व बीटा किरणें क्रमशः होती है ?

A) ऋण आवेशित व धन आवेशित
B) धन आवेशित व ऋण आवेशित
C)  रहित व धन आवेशित
D) आवेश रहित व ऋण आवेशित

Q. 2. गामा किरणें किसकी बनी होती है ?

A) न्यूट्रॉन
B) प्रोटॉन
C) इलेक्ट्रॉन
D) फोटॉन

Q. 3. बीटा किरणें किसकी बनी होती है ?

A) इलेक्ट्रॉन
B) प्रोटॉन
C) मेसॉन
D) फोटॉन

Q. 4. कौनसी किरणों पर कोई आवेश नहीं होता है ?

A) अल्फा
B) बीटा
C) गामा
D) उपर्युक्त तीनों

Q. 5. जब किसी नाभिक पर न्यूट्रॉनों की बौछार की जाती है तो नाभिक के टूटने से ऊर्जा प्राप्त होती है यह प्रक्रिया कहलाती हैं ?

A) नाभिकीय विखण्डन
B) नाभिकीय संलयन
C) उपर्युक्त दोनों
D) इनमें से कोई नहीं

परमाणु संरचना से संबंधित 80 MCQ

Q. 6. नाभिकीय विखण्डन की खोज किसके द्वारा की गई थी ?

A) ऑटोहोन व बैकुराल
B) ऑटोहोन व डाल्टन
C) ऑटोहोन व स्ट्रासमैन
D) इनमें से कोई नहीं

Q. 7. परमाणु बम एवं नाभिकीय ऊर्जा बनाने में क्रमशः कौनसी क्रिया का प्रयोग किया जाता है ?

A) अनियंत्रित नाभिकीय विखण्डन व नियंत्रित नाभिकीय विखण्डन
B) नियंत्रित नाभिकीय विखण्डन व अनियंत्रित नाभिकीय विखण्डन
C) दोनों में अनियंत्रित नाभिकीय विखण्डन
D) दोनों में नियंत्रित नाभिकीय विखण्डन

Q. 8. सूर्य ऊर्जा, परमाणु बम व हाइड्रोजन बम का निर्माण क्रमशः होता है ?

A) नाभिकीय संलयन, नाभिकीय संलयन व नाभिकीय विखण्डन
B) नाभिकीय संलयन, नाभिकीय विखण्डन व नाभिकीय संलयन
C) तीनों का निर्माण नाभिकीय विखण्डन से
D) तीनों का निर्माण नाभिकीय संलयन से

Q. 9. BARC का पूरा नाम क्या है ?

A) भामा एटॉमिक रिसर्च सेंटर
B) भाभा एटॉमिक रिसर्च सेंटर 
C) भाभा एटॉम रिसर्च सेंटर
D) भामा एटॉम रिसर्च सेंटर

Q. 10. भारत का पहला नाभिकीय सयंत्र कहां पर लगाया गया था ?

A) एत्रिवेंद्रम
B) हरिकोटा
C) ट्राम्बे
D) कूनुर

Q. 11. नाभिकीय रिएक्टर की क्रियाविधि के लिए महत्वपूर्ण पदार्थ हैं ?

A) न्यूट्रॉन
B) मंदक
C) प्रशितक
D) उपर्युक्त तीनों

Q. 12. भारत ने पहला परमाणु परीक्षण कब किया था ?

A) 18 मार्च 1974
B) 18 मई 1974
C) 18 मार्च 1978
D) 18 मई 1978

Q. 13. पहले परमाणु परीक्षण में ईंधन के रूप में किसका उपयोग किया गया था ?

A) टाइटेनियम
B) यूरेनियम
C) थोरियम
D) प्लूटोनियम

Q. 14. दूसरा परमाणु परीक्षण भारत ने कब किया था ?

A) 11 मई 1996
B) 11 मार्च 1996
C) 11 मई 1998
D) 11 मार्च 1998

Q. 15. परमाणु बम में ईंधन के रूप में कौनसे आइसोटोप का प्रयोग किया जाता है ?

A) यूरेनियम के आइसोटोप U 235
B) यूरेनियम के आइसोटोप U 238
C) प्लूटोनियम के आइसोटोप PU 239
D) उपर्युक्त तीनों

Q. 16. जापान के नागाशाकी व हिरोशिमा में परमाणु बम क्रमशः गिराया गया था ?

A) 6 अगस्त 1945 व 8 अगस्त 1945
B) 6 अगस्त 1945 व 9 अगस्त 1945
C) 9 अगस्त 1945 व 6 अगस्त 1945
D) दोनों ही 9 अगस्त 1945 को

Q. 17. जापान के हिरोशिमा व नागाशाकी में क्रमशः कौनसे ईंधन का प्रयोग हुआ था ?

A) यूरेनियम व प्लूटोनियम
B) प्लूटोनियम व यूरेनियम
C) दोनों में यूरेनियम
D) दोनों में प्लूटोनियम

Q. 18. रेडियो एक्टिविटी पदार्थ कौनसी किरणों को उत्सर्जित करते हैं ?

A) अल्ट्रावायलेट किरणों को
B) इंफ्रारेड किरणों को
C) अल्फा, बीटा व गामा किरणों को
D) इनमें से कोई नहीं

Q. 19. रेडियोक्टिविटी की भौतिक परिमाण की इकाई कौनसी है ?

A) रेडियन
B) पास्कल
C) बैकुरल
D) स्टेरेडियन

Q. 20. भारत में रेडियो एक्टिव प्रदूषण फैलता है ?

A) पुणे में यूरेनियम के कारण
B) केरल में यूरेनियम के कारण
C) पुणे में प्लूटोनियम के कारण
D) केरल में थोरीयम के कारण

Q. 21. नाभिकीय त्रिज्या को किसमें व्यक्त किया जाता है ?

A) माइक्रोन में
B) पिको में
C) फर्मी
D) एंगस्ट्रम

Q. 22. रेडियो एक्टिविटी की खोज किसने की थी ?

A) हेनरी बैकुरल
B) थॉमसन
C) हूण्ड्स
D) ऑटो हॉन

Q. 23. रेडियो आइसोटोप निम्न में से किसका उत्सर्जन करते हैं ?

A) बीटा व गामा किरणों को एक साथ
B) अल्फा व गामा किरणों को एक साथ
C) अल्फा व बीटा किरणों को एक साथ
D) सिर्फ अल्फा किरणों का

Q. 24. रेडियो एक्टिव पदार्थों के नमूनों को किसमे रखा जाता है ?

A) काँच के डिब्बे में
B) पानी में
C) लोहे के डिब्बे में
D) बन्द कमरे में

Q. 25. रेडियो एक्टिविटी को किसमे मापा जाता है ?

A) पायरोमीटर से
B) GM Counter
C) गिगर मुलर काउंटर से
D) B व C दोनों

Q. 26. निम्न में से कौनसा तत्व रेडियो एक्टिव तत्व नहीं है ?

A) रेडियम
B) थोरीयम
C) प्लूटोनियम
D) कैडमियम

Q. 27. ट्रीटियम किस तत्व का रेडियोधर्मी स्मस्थानिक है ?

A) हीलियम
B) हाइड्रोजन
C) यूरेनियम
D) प्लूटोनियम

Q. 28. मैडम क्यूरी और पियरे क्यूरी ने किसकी खोज की थी ?

A) पोलोनियम
B) रेडिय
C) प्लूटोनियम
D) थोरीयम

Q. 29. नाभिकीय हथियारों का परीक्षण कहाँ पर किया जाता है ?

A) ट्रांबे
B) त्रिवेन्द्रम
C) पोखरण
D) हरीकोटा

Q. 30. उच्च आयनिक क्षमता व निम्न भेदन क्षमता किन किरणों की होती है ?

A) अल्फा किरणों की
B) बीटा किरणों की
C) गामा किरणों की
D) पैराबैंगनी किरणों की

Q. 31. अक्रिय गैस जो रेडियो एक्टिव है वह कौनसी है ?

A) जीनोन
B) क्रिप्टोन
C) नियोन
D) रेडोन

Q. 32. सबसे हल्का रेडियो एक्टिव तत्व निम्न में से कौनसा है ?

A) थोरीयम
B) ट्रीटियम
C) प्लूटोनियम
D) सिट्रियम

Q. 33. नाभिकीय रिएक्टर में मंदक के लिए किसका प्रयोग किया जाता है ?

A) ग्रेफ़ाइट
B) ड्यूटीरियम
C) कैडमियम
D) A व B दोनों

Q. 34. हमारे शरीर को कौनसी किरणें भेदन कर सकती है ?

A) अल्ट्रावायलेट किरणें
B) अल्फा किरणें
C) बीटा किरणें
D) गामा किरणें

Q. 35. हिरोशिमा व नागाशाकी पर गिराए गए परमाणु बम का क्रमश: नाम है ?

A) फैट मैन व लिटिल बॉय
B) लिटिल बॉय व फैट मैन
C) लिटिल मैन व फैट बॉय
D) फैट बॉय व लिटिल मैन

Q. 36.एडवर्ड टेलर ने किसका आविष्कार किया था ?

A) नाभिकीय संलयन
B) नाभिकीय विखण्डन
C) परमाणु बम
D) हाइड्रोजन बम

Q. 37. दक्षिण भारत में पाया जाने वाला प्रमुख परमाणु ईंधन कौनसा है ?

A) थोरीयम
B) प्लूटोनियम
C) यूरेनियम
D) उपर्युक्त तीनों

Q. 38. अल्फा किरणों का वेग प्रकाश के वेग का होता है ?

A) 1/10
B) 5/10
C) 9/10
D) प्रकाश के वेग के बराबर

Q. 39. कौनसी किरणें विद्धुतत: उदासीन होती है ?

A) अल्फा
B) बीटा
C) गामा 
D) उपर्युक्त तीनों

Q. 40. रेडियो सक्रियता की इकाई क्यूरी का मापन है ?

A) प्रति सेकंड 3.70×10^15 विखण्डन
B) प्रति सेकंड 3.70×10^10 विखण्डन
C) प्रति सेकंड 4.70×10^10 विखण्डन
D) प्रति सेकंड 2.70×10^15 विखण्डन

 

BEST OF LUCK

 

मैं सुनील सुथार ! मेरी वेबसाइट पर आप सभी का स्वागत है ! इस प्लेटफॉर्म से आपको सामान्य विज्ञान (Biology, Physics, Chemistry & Botany) से संबंधित टॉपिक वाइज स्टडी मैटीरियल प्राप्त होगा जो सभी प्रकार के Competition Exams लिए उपयोगी रहेगा !

Sharing Is Caring:

Leave a Comment

error: Content is protected !!