Physics Objective Quiz
Physics Objective Quiz – भौतिक विज्ञान से सम्बंधित 20 महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव क्विज इस पोस्ट में दिए गए हैं ये सभी MCQ गत प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जा चुके हैं !
आप इन 20 Physics Objective Questions को एक बार अवश्य देखें ये क्विज आने वाले UPSC, Railway, SSC एवं अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए उपयोगी साबित होंगे !
Note – इनके Answers पोस्ट के अंत में दिए गए हैं !
Physics Objective Quiz
Q. 1. गन मेटल किन धातुओं का मिश्रित रूप है ?
A) तांबा टिन और कांसा
B) जस्ता टिन और कांसा
C) तांबा टिन और रांगा
D) तांबा टिन और जस्ता
Q. 2. व्हाइट मेटल किनका मिश्रित रूप है ?
A) शीशा, एंटीमनी, कांसा, तांबा
B) शीशा, एंटीमनी, टिन, तांबा
C) टिन, एंटीमनी, शीशा, जस्ता
D) तांबा, जस्ता, शीशा, टिन
Q. 3. एक मेगा वाट में कितने वाट होते हैं ?
A) 100000 वाट
B) 1000000 वाट
C) 10000 वाट
D) 10000000 वाट
Q. 4. जूल – सैकंड किसकी इकाई है ?
A) कोणीय वेग की
B) कोणीय संवेग की
C) कोणीय गति की
D) इनमें से कोई नहीं
Q. 5. बेसेमर प्रक्रिया का प्रयोग किसके लिए किया जाता है ?
A) इस्पात के लिए
B) कोयले के लिए
C) पेट्रोलियम के लिए
D) परमाणु भट्टी में
Q. 6. पानी का विशिष्ट गुरुत्व कितना होता है ?
A) 0
B) 1
C) 1 से अधिक
D) 1 से कम
Q. 7. लुनर कास्टिक किसका अयस्क है ?
A) सोडियम
B) सल्फर
C) सिल्वर
D) मैग्नीशियम
Q. 8. प्रकाश विद्युत प्रभाव की खोज किस वैज्ञानिक ने की थी ?
A) आर्किमिडीज
B) फैराड
C) अल्बर्ट आइंस्टीन
D) स्टेनले
Q. 9. व्यक्ति ध्वनि तीव्रता की किस सीमा के बाद सुन नहीं सकता ?
A) 50 – 55 डेसीबल
B) 80 – 90 डेसीबल
C) 100 – 110 डेसीबल
D) इनमें से कोई नहीं
रेडियोधर्मिता से सम्बन्धित महत्वपूर्ण 40 MCQ
रुधिर परिसंचरण से सम्बन्धित MCQ
Q. 10. ज़ूल प्रति कुलाम किसकी इकाई है ?
A) धारा की
B) आवेश की
C) विभवांतर की
D) प्रतिरोध की
Q. 11. एक्स किरणों के तरंग धैर्य का परास कितना होता है ?
A) 10^-12 मीटर से 10^-10 मीटर तक
B) 10^-10 मीटर से 10^-8 मीटर तक
C) 10^-16 मीटर से 10^-12 मीटर तक
D) 10^-8 मीटर से 10^-6 मीटर तक
Q. 12. एक कूलंब कितने इलेक्ट्रॉन के बराबर होता है ?
A) 1.6×10^16 इलेक्ट्रॉन
B) 1.6×10^18 इलेक्ट्रॉन
C) 1.6×10^19 इलेक्ट्रॉन
D) 1.6×10^23 इलेक्ट्रॉन
Q. 13. एक ऐसी अधातु जो ताप एवं विद्युत का सुचालक है ?
A) ग्रेफाइट
B) ग्रेनाइट
C) हीरा
D) मैग्नीशियम
Q. 14. गैसों का दाब मापने के लिए किस उपकरण का उपयोग किया जाता है ?
A) मैक मीटर
B) अल्टी मीटर
C) मैनो मीटर
D) रैनो मीटर
Q. 15. आंधी व तूफ़ान की संभावना में बैरोमीटर के पारा स्तर में कैसा बदलाव होगा ?
A) पारा अचानक ऊपर उठेगा
B) पारा अचानक नीचे जाएगा
C) पारा सामान्य स्तर से नीचे जाएगा
D) पारा सामान्य स्तर से ऊपर जाएगा
Q. 16. एथाइन किसका IUPAC नाम है ?
A) एथिलिन
B) एसिटिलीन
C) ब्यूटेन
D) क्लोरीन
Q. 17. रेखीय संवेग संरक्षण न्यूटन के किस नियम से संबंधित है ?
A) न्यूटन के गति का प्रथम नियम
B) न्यूटन के गति का द्वितीय नियम
C) न्यूटन के गति का तृतीय नियम
D) इनमें से कोई नहीं
Q. 18. बाएं हाथ के नियम में अंगूठा क्या दर्शाता है ?
A) चुम्बकीय दिशा को
B) चुम्बकीय प्रेरण को
C) चुम्बकीय धारा को
D) चुम्बकीय क्षेत्र को
Q. 19. एक कैलोरी में कितने जूल होते हैं ?
A) 4 जूल
B) 4.18 जूल
C) 4.81 जूल
D) 0.4 जूल
Q. 20. कौनसी राशि सदिश राशि है ?
A) बल
B) विस्थापन
C) त्वरण
D) उपर्युक्त तीनों
ANS – 1-D, 2-B, 3-B, 4-B, 5-A, 6-B, 7-C, 8-C, 9-B, 10-C, 11-B, 12-C, 13-A, 14-C, 15-B, 16-B, 17-C, 18-D, 19-B, 20-D
BEST OF LUCK