Atomic Structure quiz | परमाणु संरचना क्विज

Atomic Structure quiz | परमाणु संरचना क्विज

parmanu sanrachna quiz
            parmanu sanrachna objective questions in hindi

इस पोस्ट में रसायन विज्ञान के परमाणु संरचना टॉपिक से संबंधित MCQ दिए गए हैं ! परमाणु संरचना से सम्बन्धित महत्वपूर्ण 15 वस्तुनिष्ठ प्रश्न इसमें दिए गए हैं ! आप इन सभी questions को एक बार जरूर पढ़े ! आशा करता हूँ आपको इस पोस्ट से कॉम्पिटिशन एग्जाम में अवश्य फायदा मिलेगा

परमाणु संरचना Detail Topic पढ़ें

Atomic Structure quiz | परमाणु संरचना क्विज

Q. 1. परमाणु की चौथी कक्षा में इलेक्ट्रॉन की अधिकतम संख्या हो सकती है ?

A) 18
B) 28
C) 36
D) 32
Ans – D

Q. 2. हाइड्रोजन तत्व की सबसे बाहरी कक्षा में इलेक्ट्रॉन होते है ?

A) 1
B) 2
C) 3
D) 4
Ans – A

Q. 3. अष्टक प्राप्त करने के लिए इलेक्ट्रॉन एक दूसरे से –

A) इलेक्ट्रॉन की साझेदारी करते हैं
B) इलेक्ट्रॉन को ग्रहण करते हैं
C) इलेक्ट्रॉन को त्याग करते हैं
D) उपर्युक्त तीनों
Ans – D

Q. 4. परमाणु की तीसरी कक्षा में इलेक्ट्रॉन की अधिकतम संख्या हो सकती है ?

A) 28
B) 18
C) 38
D) 8
Ans – B

Q. 5. नील्स बोर व बरी के नियमों को किस नाम से जाना जाता है ?

A) बोर – बरी स्कीम
B) बोर – बरी नियम
C) बोर – बरी सिद्धांत
D) नील्स बोर स्कीम
Ans – A
Q. 6. 2n^2 में “n” का अर्थ है ? 

A) कक्षा संख्या
B) ऊर्जा स्तर
C) इलेक्ट्रॉन संख्या
D) A व B दोनों
Ans – D

Q. 7. लिथियम व हाइड्रोजन अष्टक बनाने के लिए इलेक्ट्रॉन को –

A) ग्रहण करते हैं
B) त्याग करते हैं
C) साझा करते हैं
D) कोई भी क्रिया नहीं करते
Ans – B

Q. 8. परमाणु के अंदर सबसे कम द्रव्यमान वाला कण है ?

A) प्रोटॉन
B) इलेक्ट्रॉन
C) न्यूट्रॉन
D) पोजीट्रोन
Ans – B

Q. 9. नाभिक की खोज रदरफोर्ड द्वारा किस प्रयोग से की गई ?

A) ऑयल ड्रॉप एक्सपेरिमेंट
B)  कैथोड रे ट्यूब
C) अल्फा कण प्रकीर्णन
D) इनमें से कोई नहीं
Ans – C

Q. 10. परमाणु के नाभिक में कौनसे कण पाए जाते हैं ?

A) प्रोटॉन एवं न्यूट्रॉन
B) प्रोटॉन एवं इलेक्ट्रॉन
C) न्यूट्रॉन एवं इलेक्ट्रॉन
D) सिर्फ प्रोटॉन
Ans – A

Q. 11. नाभिक की खोज कब व किसने की थी ?

A) 1911 में थॉमसन ने
B) 1912 में रदरफोर्ड ने
C) 1911 में रदरफोर्ड ने
D) 1912 में थॉमसन ने
Ans – C

Q. 12. परमाणु के नाभिक की त्रिज्या होती है ?

A) 10^-15 मीटर
B) 10^15 मीटर
C) 10^-10 मीटर
D) इनमें से कोई नहीं
Ans – A

Q. 13. नाभिक के अंदर कौनसा कण धनावेशित होता है ?

A) इलेक्ट्रॉन
B) प्रोटॉन
C) न्यूट्रॉन
D) पॉजीट्रोन
Ans – B

Q. 14. कण एवं तरंग दोनों की तरह व्यवहार कौन करता है ?

A) प्रोटॉन
B) न्यूट्रॉन
C) इलेक्ट्रॉन
D) A व B दोनों
Ans – C

Q. 15. रदरफोर्ड के प्रयोग के अनुसार नाभिक के चारों ओर चक्कर लगाते हैं ?

A) इलेक्ट्रॉन
B) न्यूट्रॉन
C) प्रोटॉन
D) उपर्युक्त तीनों
Ans – A

BEST OF LUCK

मैं सुनील सुथार ! मेरी वेबसाइट पर आप सभी का स्वागत है ! इस प्लेटफॉर्म से आपको सामान्य विज्ञान (Biology, Physics, Chemistry & Botany) से संबंधित टॉपिक वाइज स्टडी मैटीरियल प्राप्त होगा जो सभी प्रकार के Competition Exams लिए उपयोगी रहेगा !

Sharing Is Caring:

Leave a Comment

error: Content is protected !!