Vidyut Dhara Mahatvapurn Prashnottar

Vidyut Dhara Mahatvapurn Prashnottar

Vidyut Dhara Mahtvapurn Prashnottar
                    Vidyut Dhara Mahtvapurn Prashnottar
इस पोस्ट में भौतिक विज्ञान के विधुत धारा टॉपिक के महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर दिए गए हैं ! यह विधुत धारा का पार्ट – 3 है इससे पहले विधुत धारा के दो पार्ट डाल दिए हैं आप उन्हें भी अवश्य देखें ! ये वो प्रश्न और उत्तर हैं जो बार बार कॉम्पिटिशन एग्जाम में आते रहें है और इनके आने की संभावनाएं भी ज्यादा रहती है ! आप एक बार इन सभी प्रश्नोत्तरों को ज्ररूर देखें आपको इसका फायदा अवश्य मिलेगा !

विधुत धारा से सम्बन्धित प्रश्नोत्तर

1. विधुत ऊर्जा को ध्वनि ऊर्जा में कौन बदलता है ?
Ans – लाउडस्पीकर 
2. विधुत ऊर्जा को यांत्रिक ऊर्जा में कौन बदलता है ?
Ans – विधुत मोटर 
3. विधुत ऊर्जा को प्रकाश ऊर्जा में कौन बदलता है ?
Ans – विधुत बल्ब 
4. विधुत ऊर्जा को उष्मीय ऊर्जा में कौन बदलता है ?
Ans – हीटर 
5. यांत्रिक ऊर्जा को विधुत ऊर्जा में कौन बदलता है ?
Ans – डायनेमो / जेनरेटर 
6. ध्वनि ऊर्जा को विधुत ऊर्जा में कौन बदलता है ?
Ans – माइक्रोफोन 
7. सौर ऊर्जा को विधुत ऊर्जा में कौन बदलता है ?
Ans – सोलर सेल 
8. प्रकाश ऊर्जा को विधुत ऊर्जा में कौन बदलता है ?
Ans – फोटो विधुत सेल 
9. ऊष्मा ऊर्जा को विधुत ऊर्जा में कौन बदलता है ?
Ans – परिशोधन 
10. रासायनिक ऊर्जा को विधुत ऊर्जा में कौन बदलता है ?
11. किसी चालक में विधुत धारा को एक सिरे से दूसरे सिरे तक प्रवाहित करने वाला बल कहलाता है ?
Ans – विधुत वाहक बल 
12. ऐसी व्यवस्था जिसमे आवेश की उपयुक्त मात्रा को एकत्रित किया जाता है ?
Ans – संघारित्र (Capacitor)
13. आवेशित चालक का सम्पूर्ण आवेश कहाँ स्थित रहता है ?
Ans – चालक के बाहरी पृष्ठ पर 
14. वोल्टेज को निम्न स्तर से उच्च स्तर व उच्च स्तर से निम्न स्तर में कौन परिवर्तित करता है ?
Ans – ट्राँसफार्मर 
15. ट्रांसफॉर्मर की शक्ति को किसमें व्यक्त किया जाता है ?
Ans – किलोवॉट (KW)
16. ऐसी युक्ति जिसमे एक बार ऊर्जा स्टोर की जाती है बार बार चार्ज नहीं किया जा सकता ?
Ans – प्राथमिक सेल 
17. जिसे पुनरावेशित किया जा सकता है वो युक्ति है ?
Ans – द्वितीयक सेल 
18. वोल्टेइक, डेनियल, लेकलांचे व शुष्क सेल किसके उदाहरण हैं ?
Ans – प्राथमिक सेल के

टॉपिक से संबंधित प्रमुख सूत्र

1.प्रतिरोध (R)वोल्ट / धारा
2.धारा (I)वोल्ट / प्रतिरोध
3.वोल्ट (V)धारा x प्रतिरोध
4.आवेश (Q)धारा x समय
5.शक्ति (P)वोल्टेज x धारा
6.धारिता (C)आवेश x विभव
BEST OF LUCK 

मैं सुनील सुथार ! मेरी वेबसाइट पर आप सभी का स्वागत है ! इस प्लेटफॉर्म से आपको सामान्य विज्ञान (Biology, Physics, Chemistry & Botany) से संबंधित टॉपिक वाइज स्टडी मैटीरियल प्राप्त होगा जो सभी प्रकार के Competition Exams लिए उपयोगी रहेगा !

Sharing Is Caring:

Leave a Comment

error: Content is protected !!