General science quiz – सामान्य विज्ञान प्रश्नोत्तरी
General Science Objective Quiz (सामान्य विज्ञान प्रश्नोत्तरी) भाग – 8 में आपके लिए विज्ञान के अलग अलग टॉपिक से Quiz उपलब्ध करवाए गए हैं !
इस भाग में कुल 15 वैकल्पिक प्रश्न और उत्तर हैं ये सारे क्विज एग्जाम की दृष्टि से महत्वपूर्ण हैं आप इस टेस्ट को एक बार जरूर देवें ! इनके उत्तर भी प्रत्येक प्रश्न के साथ दिए गए हैं !
Railway, SSC, Banking, State Exams सभी के लिए उपयोगी !
General science quiz – सामान्य विज्ञान प्रश्नोत्तरी
A) मिथेन
B) एथेन
C) एथेनॉल
D) क्लोरोपिक्रिन
Ans – D
Q. 2. सूक्ष्मदर्शी का आविष्कार किसने किया था ?
A) केप्लर
B) गैलीलियो
C) जॉनसन
D) आर्यभट्ट
Ans – B
Q. 3. प्रकाश वर्ष किस को मापने की इकाई है ?
A) चाल
B) ऊर्जा
C) दूरी
D) ताप
Ans – C
Q. 4. इनमें से कौन सा अंग श्वसन तंत्र का आवश्यक भाग नहीं है ?
A) फेफड़ा
B) लीवर
C) ब्रोंकी
D) ट्रेक्रिया
Ans – B
Q. 5. अग्निशामक में इनमें से कौन सी गैस प्रयोग की जाती है ?
A) कार्बन डाई ऑक्साइड
B) कार्बन मोनो ऑक्साइड
C) अमोनियम क्लोराइड
D) मीथेन
Ans – A
Q. 6. मनुष्य का हृदय कितने कोष्ठों का बना होता है ?
A) दो
B) तीन
C) चार
D) पांच
Ans – C
Q. 7. पानी में घुलनशील विटामिन कौन सा है ?
A) विटामिन ए
B) विटामिन ई
C) विटामिन डी
D) विटामिन सी
Ans – D
Q. 8. धनिया में उपयोगी भाग होते हैं ?
A) पत्ते और पुष्प
B) जड़ और पत्ते
C) पत्ते और सूखे फल
D) सिर्फ पत्ते
Ans – C
Q. 9. मनुष्य के लिए स्पष्ट दृष्टि की न्यूनतम दूरी है ?
A) 25 cm
B) 25 Inch
C) 25 meter
D) 17 meter
Ans – A
Q. 10. शरीर में सबसे बड़ी अंतः स्रावी ग्रंथि कौन सी है ?
A) थायराइड
B) पीयूष
C) एड्रिनल
D) पैरा थायराइड
Ans – A
Q. 11. लोहे में जंग लगना है –
A) अपघटन
B) ऑक्सीकरण
C) विस्थापन
D) अपचयन
Ans – B
Q. 12. भारी जल का रासायनिक नाम क्या है ?
A) ट्रीटीयम ऑक्साइड
B) हाइड्रोजन ऑक्साइड
C) हाइड्रोजन
D) ड्यूटेरियम ऑक्साइड
Ans – D
Q. 13. लाल रंग नीले रंग से किस बात में भिन्न होता है ?
A) तरंग धैर्य
B) आवृत्ति
C) आयाम
D) उपरोक्त सभी
Ans – D
Q. 14. हरगोविंद खुराना पुरस्कार किस क्षेत्र में दिया जाता है ?
A) खेलकूद के क्षेत्र में
B) साहित्य के क्षेत्र में
C) चिकित्सा विज्ञान के क्षेत्र में
D) भेाैतिकी के क्षेत्र में
Ans – C
Q. 15. फलों के मीठे स्वाद का कारण है ?
A) माल्टोज
B) फ्रुक्टोज
C) सुक्रोज
D) राईबोस
Ans – B