Chandershekhar azad – चंद्रशेखर आजाद

Chandershekhar azad – चंद्रशेखर आजाद

Chandershekhar azad
                                  Chandershekhar Azad


इस पोस्ट में भारतीय स्वतंत्रता सेनानी चंद्रशेखर आजाद के बारे में उनकी जीवनी को संक्षिप्त रूप से बताया गया है चंद्रशेखर आजाद के जीवन से जुडी जितनी भी महत्वपूर्ण घटनाएं हैं उनको इस पोस्ट में दर्शाया गया है ! आप एक बार इसे जरूर पढ़ें !

चंद्रशेखर आजाद


1
. चंद्रशेखर आजाद का जन्म
23 जुलाई 1906 को को हुआ था !
2चंद्रशेखर आजाद का जन्म भाबरा गाँव, जिला अलीराजपुर (मध्यप्रदेश) में हुआ था !
3चंद्रशेखर आजाद के पिता का नाम पंडित सीताराम तिवारी था !
4चंद्रशेखर आजाद की माता का क्या नाम जगरानी देवी था !
5चंद्रशेखर अपने आप को आजाद कहकर बुलाते थे !
6राम प्रसाद बिस्मिल के नेतृत्व में आजाद काकोरी काण्ड किया था !
7काकोरी काण्ड 9 अगस्त 1925 को हुआ था !
8काकोरी काण्ड का उद्देश्य रेलगाड़ी से सरकारी खजाने को लूटकर हथियार प्राप्त करना था !
9लाला लाजपतराय की मृत्यु का बदला लेने के लिए आजाद ने भगत सिंह और राजगुरु का साथ दिया था !
10चंद्रशेखर आजाद, भगतसिंह और राजगुरु ने सांडर्स को मारकर लाला लाजपत राय की मृत्यु का बदला लिया था !

गाँधी जी से संबंधित सारे महत्वपूर्ण तथ्य –

11सांडर्स को मौत के घाट 17 दिसम्बर 1928 को उतारा गया था !
12दिल्ली की केंद्रीय असेम्बली में बम विस्फोट चंद्रशेखर आजाद के नेतृत्व में किया गया था !
13केंद्रीय असेम्बली में बम विस्फोट 8 अप्रैल 1929 को किया गया था !
14केंद्रीय असेम्बली में बम विस्फोट में चंद्रशेखर का साथ टुकेश्वर दत्त और भगतसिंह दिया था !
15गोलीबारी के दौरान चंद्रशेखर आजाद 27 फरवरी 1931 को वीरगती को प्राप्त हो गए !
16अल्फ्रेड पार्क, इलाहाबाद स्थान पर चंद्रशेखर आजाद को वीरगती प्राप्त हुई थी !
17आजाद का मृत्यु स्थल आज चंद्रशेखर आजाद पार्क के नाम से जाना जाता है !

 डॉ. राजेंद्र प्रसाद से संबंधित महत्वपूर्ण तथ्य –

BEST OF LUCK

मैं सुनील सुथार ! मेरी वेबसाइट पर आप सभी का स्वागत है ! इस प्लेटफॉर्म से आपको सामान्य विज्ञान (Biology, Physics, Chemistry & Botany) से संबंधित टॉपिक वाइज स्टडी मैटीरियल प्राप्त होगा जो सभी प्रकार के Competition Exams लिए उपयोगी रहेगा !

Sharing Is Caring:

Leave a Comment

error: Content is protected !!