Cancer disease Questions – कैंसर रोग प्रश्नोत्तर

Cancer disease Questions – कैंसर रोग प्रश्नोत्तर

Cancer Disease Questions
Cancer Disease Questions

Cancer Diseases कैंसर रोग से संबंधित प्रश्न ! इस पोस्ट में मुख्य रूप से कैंसर रोग के प्रश्नोत्तर दिए गए हैं ! मानव रोग से सम्बन्धित ही कुछ अन्य Questions भी दिए गए हैं ! 
मानव रोग टॉपिक का यह पार्ट – 5 है जिसमे 40 Question and Answer दिए गए हैं ! इससे पहल मैंने 4 पार्ट के प्रश्नोत्तर डाल दिए हैं आप उन्हें भी

Cancer disease Questions – कैंसर रोग प्रश्नोत्तर

 

1. कैंसर रोग को कहा जाता है ?
Ans – कर्क रोग (असंक्रामक रोग)

2. कैंसर का उपचार किस रेडियो आइसोटोप द्वारा किया जाता है ?
Ans – कोबाल्ट -60

3. ब्लड कैंसर को कहा जाता है ?
Ans – ल्यूकोमिया

4. कैंसर से लड़ने के लिए कोनसी मछली उपयोगी है ?
Ans – तारा मछली

5. कैंसर के उत्तकों की जाँच के लिए की जाती है ?
Ans – बायोप्सी

6. कैंसर रोग कितने प्रकार का होता है ?
Ans – चार

7. कैंसर रोग के प्रकार है ?
Ans – कार्सिनोमास, लिम्फोमास, लूकीमियास, सार्कोमास

8. कार्सिनोमास कैंसर की उतप्ति होती है ?
Ans – उपकला उत्तकों से

9. लिम्फोमास कैंसर होता है ?
Ans – लसिका की गाँठों एवं प्लीहा में

10. ल्यूकीमियास कैंसर होता है ?
Ans – ल्यूकोमाइट में असामान्य वृद्धि से

अन्य मानव रोग से संबंधित प्रश्नोत्तर –

11. सार्कोमास कैंसर होता है ?
Ans – संयोजी उत्तक, अस्थियों एवं पेशियों में

12. रेडियो सक्रिय स्ट्रॉन्शियम -90 के कारण कौनसा कैंसर होता है ?
Ans – अस्थि कैंसर

13. कैंसर कोशिकाओं में अनियमित वृद्धि को कहा जाता है ?
Ans – ट्यूमर (अर्बुद)

14. ट्यूमर के प्रकार होते है ?
Ans – दो 1. सुदम (बिनाइन) 2. दुर्दम (मैलिग्नेंट)

15. मानव शरीर में तेजी फैलने वाला और सामान्य ऊतकों पर हमला करता है ?
Ans – दुर्दम (मैलिग्नेंट) अर्बुद

16. कैंसर उत्पन्न करने वाले वायरस कहलाते है ?
Ans – ओंकोजेनिक वायरस

17. ओंकोजेनिक वायरस के अंदर जो जीन होते है वो कहलाते है ?
Ans – वायरल ओंकोजीन

18. आन्तरिक अंगो में कैंसर का पता लगाने के लिए की जाती है ?
Ans – रेडीयोग्राफी

19. कैंसर उपचार के लिए की जाती है ?
Ans – कोबाल्ट कीमोथैरेपी

20. कैंसर का अध्यन किया जाता है ?
Ans – ऑन्कोलॉजी में

21. एथिरोस्क्लेरोसिस रोग होने का कारन है ?
Ans – धमनी की दिवार पर कोलेस्ट्रॉल जमा होने से

22. एथिरोस्क्लेरोसिस रोग से किस रोग की होने की होने सम्भावना बढ़ जाती है ?
Ans – हृदय घात

23. पक्षाघात या लकवा होने का कारण है ?
Ans – मस्तिष्क को अपर्याप्त मात्रा में रक्त मिलना

24. साइजोफ्रेनिया रोग किस प्रकार का रोग है ?
Ans – मानसिक रोग

25. साइजोफ्रेनिया रोग के व्यक्ति में लक्षण है ?
Ans – कल्पना को सत्य समझना

26. मिर्गी रोग किससे सम्बंधित है ?
Ans – मस्तिष्क से

27. मिर्गी रोग को कहा जाता है ?
Ans – अपस्मार रोग (Epilepsy)

28. बर्ड फ्लू रोग का मुख्य वायरस है ?
Ans – 5N1

29. बर्ड फ्लू रोग किसके माध्यम से फैलता है ?
Ans – मुर्गी और प्रवासी पक्षी

30. बर्ड फ्लू वायरस को ओर किस नाम से जाना जाता है ?
Ans – एवियन फ्लू

31. SARS रोग का पूरा नाम क्या है ?
Ans – सीवियर एक्यूट रिस्पेरेटरी सिंड्रोम

32. SARS रोग किस प्रकार का रोग है ?
Ans – वायु जनित (संक्रामक)

33. SARS रोग के लक्षण किस रोग के लक्षण के समान होते है ?
Ans – फ्लू

34. जापानी इंसेफेलाइटिस रोग किसके द्वारा होता है ?
Ans – क्यूलेक्स प्रजाति के मच्छर के काटने से

35. स्वाइन फ्लू रोग को फ़ैलाने वाला वायरस है ?
Ans – एन्फ्लूएंजा H1N1

36. स्वाइन फ्लू रोग के लक्षण है ?
Ans – जुकाम, अचानक बुखार, बार बार उल्टी दस्त

37. स्वाइन फ्लू रोग है ?
Ans – वायुजनित (संक्रामक)

38. स्वाइन फ्लू रोग हो सकता है ?
Ans – संक्रमित व्यक्ति के सम्पर्क से

39. स्वाइन फ्लू रोग का उपचार है ?
Ans – टेमी फ्लू दवाई और मास्क का प्रयोग

40. कैंसर रोग के समय मानव शरीर में होता है ?
Ans – अनियंत्रित एवं अनियमित कोशिका विभाजन

BEST OF LUCK

मैं सुनील सुथार ! मेरी वेबसाइट पर आप सभी का स्वागत है ! इस प्लेटफॉर्म से आपको सामान्य विज्ञान (Biology, Physics, Chemistry & Botany) से संबंधित टॉपिक वाइज स्टडी मैटीरियल प्राप्त होगा जो सभी प्रकार के Competition Exams लिए उपयोगी रहेगा !

Sharing Is Caring:

Leave a Comment

error: Content is protected !!