Acids, Bases and Salts – अम्ल, क्षार और लवण

Acids, Bases and Salts – अम्ल, क्षार और लवण

Acid base salt questions
Acid Base Salt Questions

 

दोस्तों Acids Bases and Salts (अम्ल, क्षार और लवण) रसायन विज्ञान का एक महत्वपूर्ण टॉपिक है जिसमे से Exams में Questions पूछे जाते रहते है ! 
इस पोस्ट में मैंने अम्ल क्षार और लवण के 30 प्रश्नोत्तर दिए हैं ! यह अम्ल क्षार टॉपिक का पार्ट – 3 है !

इससे पहले मैंने अम्ल और क्षार के दो पार्ट डाल दिए हैं आप उन्हें भी एक बार जरूर देखें ! इस टॉपिक से जितने भी प्रश्न बन सकते थे वो मैंने आपको उपलब्ध करवाएं है ! 
मैंने इस टॉपिक के हर छोटे से छोटे और आसान प्रश्न भी आपको उपलब्ध करवाए हैं ! इसलिए कि अगर आपको याद भी है तो इसका फिर से आप Revision कर सकें  ! 
मैं आशा करता हूँ की मेरी ये पोस्ट आपके लिए Helpful रहेगी और इन Questions से आपको Competition Exam में अवश्य फायदा मिलेगा !

Acids, Bases and Salts Questions

1. पाचक रसों में कोनसा अम्ल पाया जाता है ?
Ans – HCL

2HCL अम्ल भोजन में मिलकर किसको निष्क्रिय कर देता है ?
Ans – टायलिन

3सिरके का रासायनिक नाम क्या है ?
Ans – सिट्रिक एसिड

4सभी साबुन व डिटर्जेंट होते है ?
Ans – उच्च वसीय अम्लों के सोडियम अथवा पौटेशियम लवण का मिश्रण

5नमक का रासायनिक नाम है ?
Ans – सोडियम क्लोराइड

6हाइड्रोक्लोरिक अम्ल का एक अन्य नाम है ?
Ans – क्लोरिक अम्ल

7साबुनीकरण प्रक्रिया में प्राप्त एल्कोहल कोनसा होता है ?
Ans – इथाइल एल्कोहल

8हाइड्रोक्सी समूह वाला ऑर्गेनिक अम्ल है ?
Ans – कार्बोलिक अम्ल (फिनॉल)

9बेन्जोइक, सिनामिक और एसिटिक अम्ल में कोनसा समूह होता है ?
Ans – करबोक्सलिक अम्ल

10स्ट्रॉन्शियम लवण द्वारा बुन्सेन ज्वाला को कोनसा रंग दिया जाता है ?
Ans – किरमिजी लाल

Acid and Base questions Part – 2

11मांसपेशियों में किस अम्ल के एकत्रित होने से थकान महसूस होती है ?
Ans – लैक्टिक अम्ल

12चुने का पानी किस प्रकृति का होता है ?
Ans – क्षारीय

13सोडियम एल्किल सल्फेट तथा सोडियम एल्किल बेंजीन सल्फोनेट के लवण कहलाते है ?
Ans – अपमार्जक

14प्रबल अम्ल तथा प्रबल क्षार से बने लवण होते है ?
Ans – उदासीन

15प्रबल अम्ल व दुर्बल क्षार से बने लवण होते है ?
Ans – अम्लीय

16दुर्बल अम्ल व प्रबल क्षार से बने लवण होते है ?
Ans – क्षारीय

17साधारणतया क्रिस्टल के रूप में पाए जाते है ?
Ans – लवण

18उच्च गलनांक व उच्च क्वथनांक होता है ?
Ans – लवण का

19लवण की एक इकाई में उपस्थित जल के अणुओं की निश्चित संख्या कहलाती है ?
Ans – क्रिस्टलन जल

20मिशेल निर्माण में हाइड्रो कार्बन की पुंछ होती है ?
Ans – अंदर की तरफ

21अपमार्जक सफाई का कार्य किस प्रकार के जल में करते हैं ?
Ans – कठोर व मृदु जल दोनों में

22अम्लों में विद्युत प्रवाह किस कारण से होता है ?
Ans – आयनों के कारण

23मीठा सोडा व टारटेरिक अम्ल के मिश्रण को कहा जाता है ?
Ans – बेकिंग पाउडर

24साबुन द्वारा शोधन क्रिया में साबुन के अणु तेल की बूंदों के चारों और क्या बनाते है ?
Ans – मिशेल

25मिट्टी की अम्लता को दूर करने के लिए किस यौगिक का उपयोग होता है ?
Ans – कैल्शियम हाइड्रोक्साइड

26ऐसा लवण जो पानी में घुलने पर अम्लीय घोल बन जाता है ?
Ans – अमोनियम क्लोराइड

27ऐसा लवण जिसके जलीय घोल का प्रभाव लाल या नीले, लिटमस पर नहीं होता है ?
Ans – पौटेशियम सल्फेट

28पानी में घुलने पर कोनसा लवण क्षारीय घोल देता है ?
Ans – सोडियम कार्बोनेट

29पौटेशियम नाइट्रेट को कहा जाता है ?
Ans – साल्टपीटर

30. एसिटिक अम्ल किसे कहा जाता है ?
Ans – सिरके को

31जल में सामान्य लवण के घोल में होते है ?
Ans – सोडियम के धनात्मक तथा क्लोरीन के ऋणात्मक आयन

BEST OF LUCK

मैं सुनील सुथार ! मेरी वेबसाइट पर आप सभी का स्वागत है ! इस प्लेटफॉर्म से आपको सामान्य विज्ञान (Biology, Physics, Chemistry & Botany) से संबंधित टॉपिक वाइज स्टडी मैटीरियल प्राप्त होगा जो सभी प्रकार के Competition Exams लिए उपयोगी रहेगा !

Sharing Is Caring:

2 thoughts on “Acids, Bases and Salts – अम्ल, क्षार और लवण”

Leave a Comment

error: Content is protected !!