Acids, Bases and Salts – अम्ल, क्षार और लवण
दोस्तों Acids Bases and Salts (अम्ल, क्षार और लवण) रसायन विज्ञान का एक महत्वपूर्ण टॉपिक है जिसमे से Exams में Questions पूछे जाते रहते है !
इस पोस्ट में मैंने अम्ल क्षार और लवण के 30 प्रश्नोत्तर दिए हैं ! यह अम्ल क्षार टॉपिक का पार्ट – 3 है !
इससे पहले मैंने अम्ल और क्षार के दो पार्ट डाल दिए हैं आप उन्हें भी एक बार जरूर देखें ! इस टॉपिक से जितने भी प्रश्न बन सकते थे वो मैंने आपको उपलब्ध करवाएं है !
मैंने इस टॉपिक के हर छोटे से छोटे और आसान प्रश्न भी आपको उपलब्ध करवाए हैं ! इसलिए कि अगर आपको याद भी है तो इसका फिर से आप Revision कर सकें !
मैं आशा करता हूँ की मेरी ये पोस्ट आपके लिए Helpful रहेगी और इन Questions से आपको Competition Exam में अवश्य फायदा मिलेगा !
Acids, Bases and Salts Questions
1. पाचक रसों में कोनसा अम्ल पाया जाता है ?
Ans – HCL
2. HCL अम्ल भोजन में मिलकर किसको निष्क्रिय कर देता है ?
Ans – टायलिन
3. सिरके का रासायनिक नाम क्या है ?
Ans – सिट्रिक एसिड
4. सभी साबुन व डिटर्जेंट होते है ?
Ans – उच्च वसीय अम्लों के सोडियम अथवा पौटेशियम लवण का मिश्रण
5. नमक का रासायनिक नाम है ?
Ans – सोडियम क्लोराइड
6. हाइड्रोक्लोरिक अम्ल का एक अन्य नाम है ?
Ans – क्लोरिक अम्ल
7. साबुनीकरण प्रक्रिया में प्राप्त एल्कोहल कोनसा होता है ?
Ans – इथाइल एल्कोहल
8. हाइड्रोक्सी समूह वाला ऑर्गेनिक अम्ल है ?
Ans – कार्बोलिक अम्ल (फिनॉल)
9. बेन्जोइक, सिनामिक और एसिटिक अम्ल में कोनसा समूह होता है ?
Ans – करबोक्सलिक अम्ल
10. स्ट्रॉन्शियम लवण द्वारा बुन्सेन ज्वाला को कोनसा रंग दिया जाता है ?
Ans – किरमिजी लाल
Acid and Base questions Part – 2
11. मांसपेशियों में किस अम्ल के एकत्रित होने से थकान महसूस होती है ?
Ans – लैक्टिक अम्ल
12. चुने का पानी किस प्रकृति का होता है ?
Ans – क्षारीय
13. सोडियम एल्किल सल्फेट तथा सोडियम एल्किल बेंजीन सल्फोनेट के लवण कहलाते है ?
Ans – अपमार्जक
14. प्रबल अम्ल तथा प्रबल क्षार से बने लवण होते है ?
Ans – उदासीन
15. प्रबल अम्ल व दुर्बल क्षार से बने लवण होते है ?
Ans – अम्लीय
16. दुर्बल अम्ल व प्रबल क्षार से बने लवण होते है ?
Ans – क्षारीय
17. साधारणतया क्रिस्टल के रूप में पाए जाते है ?
Ans – लवण
18. उच्च गलनांक व उच्च क्वथनांक होता है ?
Ans – लवण का
19. लवण की एक इकाई में उपस्थित जल के अणुओं की निश्चित संख्या कहलाती है ?
Ans – क्रिस्टलन जल
20. मिशेल निर्माण में हाइड्रो कार्बन की पुंछ होती है ?
Ans – अंदर की तरफ
21. अपमार्जक सफाई का कार्य किस प्रकार के जल में करते हैं ?
Ans – कठोर व मृदु जल दोनों में
22. अम्लों में विद्युत प्रवाह किस कारण से होता है ?
Ans – आयनों के कारण
23. मीठा सोडा व टारटेरिक अम्ल के मिश्रण को कहा जाता है ?
Ans – बेकिंग पाउडर
24. साबुन द्वारा शोधन क्रिया में साबुन के अणु तेल की बूंदों के चारों और क्या बनाते है ?
Ans – मिशेल
25. मिट्टी की अम्लता को दूर करने के लिए किस यौगिक का उपयोग होता है ?
Ans – कैल्शियम हाइड्रोक्साइड
26. ऐसा लवण जो पानी में घुलने पर अम्लीय घोल बन जाता है ?
Ans – अमोनियम क्लोराइड
27. ऐसा लवण जिसके जलीय घोल का प्रभाव लाल या नीले, लिटमस पर नहीं होता है ?
Ans – पौटेशियम सल्फेट
28. पानी में घुलने पर कोनसा लवण क्षारीय घोल देता है ?
Ans – सोडियम कार्बोनेट
29. पौटेशियम नाइट्रेट को कहा जाता है ?
Ans – साल्टपीटर
30. एसिटिक अम्ल किसे कहा जाता है ?
Ans – सिरके को
31. जल में सामान्य लवण के घोल में होते है ?
Ans – सोडियम के धनात्मक तथा क्लोरीन के ऋणात्मक आयन
Nice
jbrdst