Acids and Bases | अम्ल और क्षार
Acids Bases and Salts Questions In Hindi (अम्ल, क्षार एवं लवण से संबंधित प्रश्न) ! न्यूक्लिक अम्ल किसमें पाया जाता है ! हाइड्रोक्लोरीक अम्ल का अन्य नाम ! गंधक का अम्ल किसे कहा जाता है !
यह रसायन विज्ञान का एक महत्वपूर्ण टॉपिक है जिसमे से Exams में Questions पूछे जाते रहते है !
आज इस पोस्ट में मैंने अम्ल, क्षार के 30 प्रश्नोत्तर दिए हैं ! यह अम्ल,क्षार एवं लवण टॉपिक का पार्ट – 2 है ! मैंने इस टॉपिक के हर छोटे से छोटे और आसान प्रश्न भी आपको उपलब्ध करवाए हैं !
Acids and Bases | अम्ल और क्षार
1. वे यौगिक जिनका अष्टक पूर्ण नहीं होता अर्थात इलेक्ट्रॉन की कमी होती है कहलाते हैं ?
Ans – लुईस अम्ल
2. वे यौगिक जिनके परमाणु पर इलेक्ट्रॉन का एकल युग्म पाया जाता है जो इलेक्ट्रॉन के धनी होते हैं कहलाते हैं ?
Ans – लुईस क्षार
3. सभी अम्लों व क्षारों का जलीय विलयन विधुत का होता है ?
Ans – सुचालक
4. खनिज अम्ल कौन -कौन से होते हैं ?
Ans – सल्फ्यूरिक अम्ल, हयड्रोक्लोरिक अम्ल, नाइट्रिक अम्ल
5. न्यूक्लिक अम्ल किसमे पाया जाता है ?
Ans – केन्द्रक एवं कोशिका द्रव्य
6. एमिनो अम्ल किसमें पाये जाते हैं ?
Ans – प्रोटीन में
7. कोनसा अम्ल पेट के जीवाणुओं का नाश करता है ?
Ans – HCL
8. खाद्य पदार्थों को खराब होने से बचाने के लिए प्रयोग किया जाता है ?
Ans – बेन्जोइक अम्ल
9. कपड़े से जंग के धब्बे हटाने के लिए किसका प्रयोग करते है ?
Ans – ऑक्जेलिक अम्ल
10. सल्फ्यूरिक अम्ल को कहा जाता है ?
Ans – गंधक का अम्ल
Acid and Base Questions Part – 1
Ans – नाइट्रिक अम्ल
Ans – HCL ?
Ans – कास्टिक सोडा
Ans – कैल्शियम हाइड्रोक्साइड (क्षार)
Ans – अम्लता (एसिडिटी)
Ans – कार बैटरी और उद्योगों में
Ans – मैग्नीशियम हाइड्रोक्साइड (क्षार)
Ans – विरंजक चूर्ण
Ans – पेयजल को शुद्ध करने में
Ans – सोडियम हाइड्रोजन कार्बोनेट
Ans – कार्बन डाई ऑक्साइड
Ans – सोडियम कार्बोनेट
Ans – साल्वे विधि
Ans – कैल्शियम सल्फेट का अर्द्ध हाइड्रेट
Ans – क्लोरीन
Ans – दुर्बल क्षार
30. दुर्बल क्षार के रूप में एंटीएसिड का काम कौन करता है ?
Ans – मिल्क ऑफ़ मैग्नीशिया
गज्जब