Physics MCQ Questions | भौतिक विज्ञान प्रश्नोत्तरी
Physics MCQ Questions – भौतिक विज्ञान प्रश्नोत्तरी ! Competitive Exams Previous Year Physics MCQ इस पोस्ट में दिए गए हैं ! ये सभी MCQ गत प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जा चुके हैं आप इन सभी Physics MCQ को एक बार जरूर देखें और अपने तैयारी के स्तर को परखें !
Physics MCQ Questions |भौतिक विज्ञान प्रश्नोत्तरी
Q. 1. दूध की शुद्धता किससे मापी जाती है ?
A) थर्मामीटर
B) हाइड्रोमीटर
C) पायरोमीटर
D) लैक्टोमीटर
Ans – D
Q. 2. बिजली में कौनसी गैस भरी रहती है ?
A) आर्गन
B) हीलियम
C) ऑक्सीजन
D) कार्बन डाइ ऑक्साइड
Ans – A
Q. 3. दीर्घ दृष्टि वाले व्यक्ति के लिए निकट बिन्दु का मान होता है ?
A) 25 सेमी
B) 25 से कम
C) उपर्युक्त दोनों
D) 25 से अधिक
Ans – D
Q. 4. ऊपर से मुक्त रूप से गिर रही किसी वस्तु का भार होगा ?
A) शून्य
B) अधीकतम
C) न्यूनतम
D) कोई निश्चित नहीं
Ans – A
Q. 5. निम्न में से कौनसा कथन सही है ?
A) काले व्यक्ति को गर्मी का एहसास ज्यादा होता है
B) काला रंग अधिक ऊष्मा को अवशोषित करता है
C) सफेद रंग कम ऊष्मा को अवशोषित करता है
D) उपर्युक्त तीनों सही है
Ans – D
Q. 6. निम्न में से किसमें स्थितिज ऊर्जा रहती है ?
A) घड़ी के स्प्रिंग में
B) खिची हुई कमान में
C) ठहरे हुए पानी में
D) उपर्युक्त तीनों
Ans – D
Q. 7. रासायनिक ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में कौन बदलता है ?
A) मोमबत्ती
B) बैटरी
C) हीटर
D) इनमें से कोई नहीं
Ans – B
Q. 8. रैखिक संवेग संरक्षण पर कौन कार्य करता है ?
A) रॉकेट
B) हवाई जहाज
C) पन्नडूबी
D) उपर्युक्त तीनों
Ans – A
Q. 9. सर्वप्रथम ग्रहों के गति का नियम किसने दिया था ?
A) न्यूटन
B) गैलीलियो
C) कॉपरनिकस
D) कैपलर
Ans – D
Q. 10. निम्न में से कौन पूर्ण आंतरिक परावर्तन का उदाहरण है ?
A) मृग मरीचिका
B) हीरे का चमकना
C) प्रकाशिक तन्तु
D) उपर्युक्त तीनों
Ans – D
भौतिक विज्ञान महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी – 2
Q. 11. किस स्थिति में चालक का प्रतिरोध घटेगा ?
A) अनुप्रस्थ काट का क्षेत्रफल कम हो
B) अनुप्रस्थ काट का क्षेत्रफल ज्यादा हो
C) तापमान अधिक हो
D) लंबाई अधिक हो
Ans – B
Q. 12. हवा के वेग को किस यंत्र से मापा जाता है ?
A) ऐरोमीटर
B) मैकमीटर
C) एक्टोमीटर
D) एनीमोमीटर
Ans – D
Q. 13. निम्न में से किसकी कोई विमा नहीं है ?
A) सवेग
B) आवेग
C) विकृति
D) कोणीय वेग
Ans – C
Q. 14. मायोपिया किस रोग का अन्य नाम है ?
A) निकट दृष्टि दोष
B) दूर दृष्टि दोष
C) जरा दृष्टि दोष
D) अबिन्दुकता
Ans – A
Q. 15. निम्न में से कौन अर्द्धचालक है ?
A) सिलिकॉन
B) जर्मेनियम
C) गैलियम
D) A व Bदोनों
Ans – D
Q. 16. विद्धुत बल्ब का फिलामेंट किस धातु का बना होता है ?
A) सिल्वर
B) टँगस्टन
C) निकेल
D) नाइक्रोम
Ans – B
Q. 17. शुष्क सेल का एनोड किसका बना होता है ?
A) कैडमियम
B) जिंक
C) लैड
D) निकेल
Ans – B
Q. 18. MRI मशीन में किसका उपयोग किया जाता है ?
A) विद्धुत तरंग
B) X किरण
C) UV किरण
D) चुंबकीय तरंग
Ans – D
Q. 19. कौनसी अवस्था में संवहन होगा ?
A) केवल ठोस में
B) केवल द्रव में
C) केवल गैस में
D) द्रव एवं गैस दोनों में
Ans – D
Q. 20. प्रकाश प्रकीर्णन प्रयोग के लिए किनको नोबेल पुरस्कार मिला था ?
A) होमी जहांगीर भाभा
B) जगदीश चंद्र बसु
C) सी वी रमन
D) एस चंद्रशेखर
Ans – C
Q. 21. निम्न में से कौनसी ऊर्जा की इकाई नहीं है ?
A) वाट – सेकंड
B) न्यूटन – मीटर
C) जूल
D) Kg-m/s
Ans – D
Q. 22. विद्धुत का चालक निम्न में से कौन है ?
A) लवणीय जल
B) बैकेलाइट
C) रबड़
D) पॉलीमर
Ans – A
Q. 23. साबुन का बुलबुला रंगीन दिखाई देने का क्या कारण है ?
A) प्रकीर्णन
B) व्यतिकरण
C) विवर्तन
D) अपवर्तन
Ans – B
Q. 24. किस दर्पण में कोई वस्तु उस वस्तु से छोटी दिखाई देगी ?
A) अवतल दर्पण
B) समतल दर्पण
C) उत्तल दर्पण
D) उत्तल लैंस
Ans – C
Q. 25. पानी में डूबी हुई छड़ का ऊपर उठा हुआ दिखाई देना किसका कारण है ?
A) विवर्तन
B) परावर्तन
C) अपवर्तन
D) व्यतिकरण
Ans – C
Q. 26. बॉल पेन किस सिद्धांत पर कार्य करता है ?
A) पृष्ठीय तनाव
B) गरुत्वीय बल
C) श्यानता
D) पास्कल का नियम
Ans – B
Q. 27. किसी टैंक में भरे श्यान तरल का आयतन गर्मी में क्या होगा ?
A) बढ़ेगा
B) घटेगा
C) अपरिवर्तित रहेगा
D) इनमें से कोई नहीं
Ans – A
Q. 28. आवर्धक लैंस क्या है ?
A) समतल लैंस
B) अवतल लैंस
C) उत्तल लैंस
D) उपर्युक्त तीनों
Ans – C
Q. 29. सूर्य की किरणें पृथ्वी पर किस प्रक्रिया से पहुँचती है ?
A) चालन
B) संवहन
C) विकीरण
D) उपर्युक्त तीनों
Ans – C
Q. 30. ध्वनि का तारत्व किस पर निर्भर करता है ?
A) तरंग धैर्य
B) आवृति
C) आयाम
D) तीव्रता
Ans – B