CISF Previous Year Question Paper 2019

CISF Previous Year Question Paper 

2019 & 20

previous year question paper. cisf 2019 question paper
CISF Question Paper

 

दोस्तों इस पोस्ट में CISF (Central Industrial Security Force) Exam 2019 & 2020 का Question Paper है ! इन Question papers में General Science के 30 Questions आए थे उनको उत्तर सहित इस पोस्ट में उपलब्ध करवाया गया है ! 

Note : – इसकी PDF File आप नीचे दिये गए लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं !

 

CISF Previous Year Question Paper
2019 & 20

Class 10 chapter 3 – धातु एवं अधातु >>

1. आर एच व्हिटेकर द्वारा निर्धारित प्लांटी जगत में पादपों का निम्न में से कौन सा समूह समाविष्ट है

A) ब्रायोफाइटा, टेरिडोफाइटा, प्रोटिस्टा, जिम्नोस्पर्म और एंजियोस्पर्म

B) थैलोफाइटा, टेरिडोफाइटा, फंगी, जिम्नोस्पर्म और एंजियोस्पर्म

C) थैलोफाइटा, ब्रायोफाइटा, मोनेरा, टेरिडोफाइटा और जिम्नोस्पर्म

D) थैलोफाइटा, ब्रायोफाइटा, टेरिडोफाइटा, जिम्नोस्पर्म और एंजियोस्पर्म

 

2. किसी जंतु कोशिका के निम्न में से किस/किन अंग/अंगों में DNA और RNA होता है

A) केवल केंद्रक

B) केंद्रक और सूत्र कणिका

C) केंद्रक, सूत्रकणिका, राइबोसोम

D) केवल सूत्रकणिका

 

3. प्रकाश संश्लेषण के दौरान H2O और सूर्य प्रकाश की सहायता से वायुमंडल की O2 का स्थरीकरण कार्बोहाइड्रेट का संश्लेषण करने के लिए होता है इसमें O2 का उत्सर्जन किस के विखंडन से होता है

A) CO2

B) H2O

C) NO3

D) PO4

 

4. निम्न में से कौन सा पोषक तत्व उर्वरकों में उपलब्ध नहीं होता है

A) लोहा

B) नाइट्रोजन

C) फॉस्फोरस

D) पोटेशियम

 

5. गायों की क्षुदांत्र की तुलना में बाघों की क्षुदांत्र छोटी होती है क्षुदांत्र की लंबाई का विभिन्न प्राणियों में भिन्न-भिन्न होना किस पर निर्भर करता है

A) उनके प्राकृतिक वास में जल की उपलब्धता पर

B) उनकी मुख गुहा के आकार पर

C) उनके प्राकृतिक वास के प्रकार पर जहां वे रहते हैं

D) उनके खाद्य के प्रकार पर जो वे खाते हैं

 

6. प्रकाश के निम्न में से किस गुण के कारण टिंडल प्रभाव दिखाई पड़ता है

A) प्रकाश का परावर्तन

B) प्रकाश का विवर्तन

C) प्रकाश का ध्रुवण

D) प्रकाश का प्रकीर्णन

 

7. एक अवतल दर्पण की स्थिति से अनंतता पर एक वस्तु रखी है उस वस्तु के प्रतिबिंब के विषय में निम्न में से कौन सा एक कथन सही नहीं है

A) प्रतिबिंब की स्थिति दर्पण के फोकस पर है

B) प्रतिबिंब का आकार उस वस्तु के आकार के समान हैं

C) प्रतिबिंब वास्तविक है

D) प्रतिबिंब उल्टा है

 

8. एक इलेक्ट्रिक रेफ्रिजरेटर जो 400 वाट की श्रेणी वाला है को 10 घंटे प्रतिदिन चालू रखा जाता है ₹3 प्रति किलोवाट आवर के हिसाब से 30 दिनों के लिए इसे चलाने हेतु ऊर्जा का खर्च कितना है

A) B360

B) 3600

C) 36

D) 400

 

9. ऊष्मीय उर्जा के अंतरण में निम्न में से कौन सी घटना होती है

A) केवल चालन और संवहन

B) केवल चालन

C) चालन संवहन और विकिरण

D) केवल विकिरण

 

10.  किसी एक परमाणुक गैस में कणों की गति टक्करों द्वारा संचालित होती है यदि गैस को आयनित किया जाए तो उत्पन्न कणों की गति को मुख्य रूप से किसके द्वारा संचालित किया जा सकता है

A) गुरुत्वीय बल

B) टक्कर

C) कणों का प्रकीर्णन

D) कणों के बीच विद्युत चुंबकीय बल

 

11. गैसों को तरल बनाया जा सकता है

A) दाब और तापमान घटाकर

B) दाब प्रयुक्त करके और तापमान घटाकर

C) दाब घटाकर और तापमान बढ़ाकर

D) दाब प्रयुक्त करके और तापमान बढ़ाकर

 

12. किसी तत्व का परमाणु क्रमांक 16 है इसके बाह्यतम इलेक्ट्रॉनों की मुख्य क्वांटम संख्या (n) क्या है

A) 1

B) 2

C) 3

D) 4

 

13.  ऑक्सीजन की अधिकता में प्राकृतिक गैस है CH4 के एक मोल के पूर्ण दहन से जल के कितने मोल उत्पन्न होंगे

A) 1

B) 2

C) 3

D) 4

 

14. निम्न में से कौन सा जलीय विलियन उदासीन होगा

A) NH4Cl

B) NaCl

C) KCN

D) NaHSO4

 

15. भारत में बॉक्साइट का सबसे बड़ा संचय कहां मिलता है

A) आंध्र प्रदेश

B) गुजरात

C) झारखंड

D) ओडिशा

 

16. TNT का क्या अर्थ है

A) ट्राइ नाइट्रो टॉलूईन

B) ट्राइ नाइट्रो टार्टम

C) टेट्रा नाइट्रो टॉलूईन

D) थैलियम नाइट्रेट टेट्रिल

 

17. राशियों के निम्न में से किस युग में उनकी विमा में लंबाई नहीं होती है

A) पृष्ठ तनाव तथा कोणीय संवेग

B) पृष्ठ तनाव तथा विकृति

C) कोणीय संवेग तथा द्रव्यमान घनत्व

D) दाब प्रवणता तथा कोण

 

18. किसी निश्चित नमूने के लिए एक केल्विन थर्मामीटर तथ एक फॉरेनहाइट थर्मामीटर दोनों का पाठ्यांक समान है इसके अनुरूप सेल्सियस तापमान लगभग कितना है

A) 301 डिग्री C

B) 614 डिग्री C

C) 276 डिग्री C

D) 273 डिग्री C

 

19. आपकी पूरी लंबाई का प्रतिबिंब देखने के लिए एक समतल दर्पण की न्यूनतम लंबाई कितनी होनी चाहिए

A) आपकी ऊंचाई का एक चौथाई

B) आपकी ऊंचाई का एक तिहाई

C) आपकी ऊंचाई का आधा

D) आपकी ऊंचाई के बराबर

 

20. रात्रि में आकाश में तारे टिमटिमाते हैं क्योंकि

A) तापमान के परिवर्तन के कारण वायुमंडल का अपवर्तनांक बदल जाता है

B) स्पंदों के रूप में तारे प्रकाश उत्सर्जित करते हैं

C) विभिन्न तारों से आने वाले प्रकाश का व्यतिकरण होता है

D) प्रकाश का विवर्तन होता है

 

21. पृथ्वी के चुंबकीय क्षेत्र का क्षेतिज घटक शून्य होता है

A) चुंबकीय भूमध्य रेखा पर

B) चुंबकीय ध्रुवों पर

C) दक्षिणी तथा उत्तरी ध्रुवों पर

D) कहीं भी नहीं

 

22. एक फ्लास्क में दो अभिकारक गैस के बुलबुले उत्पन्न करते हैं जो चूने के पानी को दूधिया कर देते हैं यह गैस कौन सी है

A) SO2

B) NO2

C) CO

D) CO2

 

23. निम्न में से कौन सा तत्व प्रमुख सहसंयोजी लक्षणयुक्त यौगिक बनाता है

A) लिथियम

B) सोडियम

C) पोटैशियम

D) रूबेडियम

 

24. फॉस्फोरस, सल्फर, क्लोरीन तथा फ्लोरीन तत्वों में से क्रमश: सर्वाधिक ऋणात्मक तथा न्यूनतम ऋणात्मक इलेक्ट्रॉन वृद्धि ऐंथैल्पी वाले तत्व कौन से हैं

A) Cl और P

B) F और S

C) F और Cl

D) P और S

 

25. आवर्त सारणी के लैंथेनोइडों में तत्वों की संख्या कितनी है

A) 8

B) 18

C) 14

D) 32

 

26. बहुत सी कारों के इंजन की अपशिष्ट गैसों को उत्प्रेरकी परिवर्तक कार्बन डाइऑक्साइड, नाइट्रोजन तथा पानी में परिवर्तित कर देते हैं उत्प्रेरक किससे बना होता है

A) प्लैटिनम तथा कॉपर

B) मॉलिब्डेनम तथा कॉपर

C) प्लैटिनम तथा रेडियम

D) रेडियम तथा मॉलिब्डेनम

 

27. निम्न में से कौन सा कथन सही है

A) यूप्लेक्टेला तथा स्पंजिला, एनिमलिया की विभिन्न जातियों से संबंधित है

B) समुद्री एनिमोन, एकाईनोडर्मेटा जाति से संबंधित है

C) होलोथुरिया, मोलस्का फाइलम का एक सदस्य है

D) स्कोलोपेंड्रा, आर्थोपोडा फाइलम का एक सदस्य है

 

28. मानव शरीर के हृदय तथा परिसंचरण तंत्र के किस भाग में विऑक्सीजनित रुधिर बहता है

A) महाधमनी

B) फुप्फुस शिरा

C) बाम आलिंद

D) महाशिरा

 

29. निम्न में से वह कौन सा रोग है जिसके लिए भारत ने अतीत में कभी भी महामारी का सामना नहीं किया है

A) हैजा

B) प्लेग

C) ल्युकिमिया

D) स्वाइन फ्लू

 

30. निम्न में से कौन सा कोशिका अंगक अपने DNA में उपस्थित जीन को सम्मिलित करते हुए इसके स्वयं के प्रोटीनों का संश्लेषण करता है

A) अंतर द्रव्य जालिका

B) प्लाज्मा झिल्ली

C) प्लास्टिड

D) लाइसोसोम

 

31. निम्न में से कौन सा फूल का मादा जननांग नहीं है

A) वर्तिका

B) अंडाशय

C) पराग

D) वर्तिकाग्र

 

32. TNT का भौतिक रूप निम्न में से कौनसा है

A) ठोस

B) पेस्ट

C) जेली

D) द्रव

 

33. निम्न में से कौनसा संचार माध्यम सूचना पहुंचाने के लिए प्रकाश स्पंद का प्रयोग करता है

A) समाक्ष केबल

B) प्रकाशिक फाइबर

C) माइक्रोवेव

D) उपग्रह

 

BEST OF LUCK

मैं सुनील सुथार ! मेरी वेबसाइट पर आप सभी का स्वागत है ! इस प्लेटफॉर्म से आपको सामान्य विज्ञान (Biology, Physics, Chemistry & Botany) से संबंधित टॉपिक वाइज स्टडी मैटीरियल प्राप्त होगा जो सभी प्रकार के Competition Exams लिए उपयोगी रहेगा !

Sharing Is Caring:

Leave a Comment

error: Content is protected !!