BPSC 67th question paper general science | 67 वीं बीपीएससी प्रश्न पत्र सामान्य विज्ञान

BPSC 67th question paper general science | 67 वीं बीपीएससी प्रश्न पत्र सामान्य विज्ञान

bpsc 67th prelims re exam
                  Bpsc 67th prelims re exam question paper

 

BPSC 67th Prelims Re Exam का Question Paper है जो 30 सितंबर 2022 को आयोजित करवाया गया था ! BPSC (Bihar Public Services Commission) Prelims Re-Exam का प्रश्न पत्र इसमें दिया गया है !
इस Question paper में General Science के 30 Questions आए थे उनको उत्तर सहित इस पोस्ट में उपलब्ध करवाया गया है !
Note : – इसकी PDF File आप नीचे दिये गए लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं !

BPSC 67th question paper general science | 67 वीं बीपीएससी प्रश्न पत्र सामान्य विज्ञान

NDA-1 2022 Question Paper MCQ

1.  परमाणु के नाभिक में कौनसे मूल कण होते हैं ?

A) इलेक्ट्रॉन एवं न्यूट्रोन

B) इलेक्ट्रॉन एवं प्रोटोन

C) प्रोटोन एवं न्यूट्रोन ✔

D) केवल इलेक्ट्रॉन

2. जिस धातुक्र्म प्रक्रिया के अंतर्गत धातु मिश्रित अवस्था में पाई जाती है, को कहते हैं 

A) प्रगलन ✔

B) भर्जन

C) कैल्सीकरण

D) झाग प्लवन

3. निम्न में से कौनसे पीतल के घटक हैं ?

A) जस्ता एवं तांबा ✔

B) लोहा एवं जस्ता

C) तांबा एवं निकेल

D) लोहा एवं तांबा

4. निम्न में से किसे ‘अनबुझा चुना’ कहते हैं ?

A) CaO ✔

B) CaCO2

C) Ca(OH)2

D) CaCl2

5. जंग लगे लोहे के वजन में निम्न में से कौनसा परिवर्तन होता है ?

A) यह लंबे समय तक बढ़ता है

B) यह पहले घटता है फिर बढ़ता है

C) यह पहले बढ़ता है फिर घटता है ✔

D) यह एकसमान रहता है

6. निम्न में से किसे श्वेत धातु भी कहते हैं 

A) निकेल

B) रोडियम

C) प्लैटिनम ✔

D) पैलेडियम

7. उत्कृष्ट धातुओं के संबंध में निम्न वाक्यों पर विचार कीजिये –

1. उत्कृष्ट धातुएं प्रकृति में शुद्ध रूप में मिलती है

2. यूरेनियम एवं सीसा उत्कृष्ट धातु के उदाहरण हैं

उपरोक्त में से कौन सा / से सही है

I केवल एक ✔

Ii केवल दो

Iii एक व दो दोनों

iv पीतल भी उत्कृष्ट धातु है

8. निम्न कथनों पर विचार कीजिये –

1. शुद्ध जल में नमक को घोलने से जल का क्वथनांक बढ़ जाता है एवं जल का हिमांक घट जाता है

2. जल में जब मिथाइल अल्कोहल डालते हैं तो जल का क्वथनांक घट जाता है

उपरोक्त में से कौनसे कथन सही है

A)  नमक एवं मिथाइल एल्कोहल एक तरह से व्यवहार करते हैं

B)  केवल एक

C) केवल दो

D) एक व दो दोनों ✔

9. बायोगैस का निम्न में से कौनसा अवयव प्रमुख है ?

A) मिथेन ✔

B) प्रोपेन

C) ब्यूटेन

D) एथेन

10. निम्न में से किस रसायन के कारण पटाखा फूटने से चमकदार लाल रंग दिखाई देता है ?

A) स्ट्रांशियम ✔

B) सोडियम

C) सल्फर

D) मैग्निशियम

11. लवणतायुक्त वातावरण प्रेमी पौधों को कहते हैं ?

A) मरूदोभिद

B) समोद्भिद

C) ग्लाइकोफाइट

D) लवण मृदोद्भिद ✔

12. कवक पौधों में नहीं पाया जाता है ?

A) ऑक्सीज़न

B) कार्बन डाई ऑक्साइड

C) पर्णहरित ✔

D) सूर्य का प्रकाश

13. परागण की सुपरिभाषा है ?

A) पराग कण का पराग केशर से क्लोम छिद्र तक स्थानांतरित होने की क्रिया ✔

B) पराग कण का अंकुरण

C) परागनली का बीजाणु तक पहुँचना

D) कीटों का फूलों तक पहुँचना

14. पौधे अपना पोषक तत्व मुख्यतया किससे प्राप्त करते हैं 

A) पर्ण हरित

B) वायुमंडल

C) प्रकाश

D) मृदा ✔

15. पाइन, फर, स्प्रुस, साइप्रस सभी कौनसे पौधे हैं ?

A) आवृत बीजी

B) अनावृत बीजी ✔

C) एकबीजपत्री

D) द्वि बीजपत्री

16. निम्न में से कौनसा जोड़ा सही सुमेलित है ?

A) स्कर्वी – थायमीन

B) ट्यूबरकुलोसिस – ए टी एस

C) टिटेनस – बी सी जी

D) मलेरिया – क्लोरोक्वीन ✔

17. लाल रक्त कणिका विहीन जन्तु है ?

A) मेढक

B) केंचुआ ✔

C) सर्प

D) मोर

18. कार्बोहाइड्रेट के अपघटनोपरांत अंतिम रूप से क्या बनता है ?

A) अमीनो अम्ल

B) ग्लिसरॉल

C) ग्लूकोज ✔

D) माल्टोज

19. अधिकतर एंजाइम होते हैं ?

A) प्रोटीन ✔

B) वसा

C) अम्ल

D) क्षार

20. किस वैज्ञानिक ने पहली बार टीकाकरण की शुरुआत की ?

A) जोसेफ लिस्टर

B) रोबर्ट कोच

C) एडवर्ड जेनर ✔

D) ऐली मेट्सनिकोफ

21. वाशिंग मशीन का कार्यकारी सिद्धान्त है ?

A) विपरीत परासरण

B) प्रसार

C) अपकेन्द्रण ✔

D) अपोहन

22. प्रकाश की गति निम्न में से किस माध्यम में न्यूनतम होगी ?

A) जल

B) निर्वात

C) वायु

D) काँच ✔

23. निम्न में से कौनसी सदिश राशि नहीं है ?

A) गति ✔

B) वेग

C) बल आघूर्ण

D) विस्थापन

24. यदि धरती की घूमने की गति बढ़ा दी जाये तो भूमध्य रेखा पर पिंड का वजन – 

A) बढ़ जाएगा

B) घट जाएगा ✔

C) अपरिवर्तित रहेगा

D) दो गुना हो जाएगा

25. गति को सर्वप्रथम किसने परिभाषित किया था ?

A) गैलीलियो ✔

B) न्यूटन

C) केप्लर

D) टोलमी

26. किस नियम के अनुसार समान ताप और दाब पर सभी गैसों के निश्चित आयतन में अणुओं की संख्या समान होती है ?

A) कोरिओलिस प्रभाव

B) ग्राहम का नियम

C) पास्कल का नियम

D) आवोगाद्रो का नियम ✔

27. आपेक्षिकता का सिद्धान्त इनमें से किस वैज्ञानिक ने प्रस्तुत किया था ?

A) अल्बर्ट आइंस्टीन ✔

B) आईजैक न्यूटन

C) स्टीफन हॉकिंग

D) मैरी क्यूरी

28. एक संवाहक के तापक्रम परिवर्तन के कारण इसमें विभव परिवर्तन होता है इस घटना को कहा जाता है ?

A) थॉमसन प्रभाव ✔

B) जूल प्रभाव

C) सीबेक प्रभाव

D) पेल्टीयर प्रभाव

29. आवर्धक काँच में किस प्रकार का लेंस प्रयोग किया जाता है ?

A) नतोदर (अवतल)

B) समतल – अवतल

C) उत्तल लैंस ✔

D) उत्तल दर्पण

30. चुम्बकत्व का अनुचुंबकीय सिद्धान्त निम्न में से किसके द्वारा प्रदर्शित होता है ?

A) निकेल

B) पारा

C) लोहा

D) प्लैटिनम ✔

 

BEST OF LUCK

मैं सुनील सुथार ! मेरी वेबसाइट पर आप सभी का स्वागत है ! इस प्लेटफॉर्म से आपको सामान्य विज्ञान (Biology, Physics, Chemistry & Botany) से संबंधित टॉपिक वाइज स्टडी मैटीरियल प्राप्त होगा जो सभी प्रकार के Competition Exams लिए उपयोगी रहेगा !

Sharing Is Caring:

Leave a Comment

error: Content is protected !!