Human Digestive System | पाचन तंत्र

Human Digestive System | पाचन तंत्र

Human digestive system
                                 Human digestive system

 

Human Digestive System – मानव पाचन तंत्र से संबंधित MCQ ! इस पोस्ट में बायोलॉजी के महत्वपूर्ण टॉपिक मानव पाचन तंत्र (Human digestive system) से सम्बंधित अति महत्वपूर्ण 20 MCQ दिए गए हैं ! आप इन MCQ को एक बार अवश्य देखें एवं अपने बौद्धिक स्तर की जांच करें !

Human Digestive System | पाचन तंत्र

प्रकाश संश्लेषण MCQ

Q. 1.  दांत के इनैमल को कठोर कौन बनाता है ?

A) आयोडीन
B) कैल्शियम
C) फ्लोरीन
D) फॉस्फेट

Ans –  C

Q. 2.  ग्रसनी का पाचन तंत्र में मुख्य कार्य है ?

A) वायु का परिवहन
B) भोजन का परिवहन
C) उपर्युक्त दोनों का परिवहन
D) इनमें से कोई नहीं

Ans –  C

भोजन को ग्रसनी से आमाशय तक पहुँचाने का कार्य ग्रासनली या ग्रसिका करती है !

Q. 3.  आहारनली का सर्वाधिक चौड़ा भाग होता है  ?

A) आमाशय
B) ग्रासनली
C) ग्रसनी
D) मुखगुहा

Ans –  A

अमाशय की बनावट J आकार की थैलीनुमा होती है !
आमाशय की प्रकृति अम्लीय होती है एवं इसमें पाचक रस पाए जाते हैं !
आमाशय (Stomach) जठर रस, हाइड्रोक्लोरिक अम्ल, प्रोपेसिन, म्यूसिन व रेनिन को स्रावित करता है !

Q. 4.  आमाशय के मुख्य कितने भाग होते हैं ?

A) कार्डियक
B) फंडिस
C) जठरनिर्गम
D) उपर्युक्त तीनों

Ans –  D

Q. 5.  लार ग्रंथियां कितने प्रकार की होती है ?

A) दो
D) तीन
C) चार
D) पांच

Ans –  B

वनस्पति जगत का वर्गिकरण MCQ

लार ग्रंथियों के तीन प्रकार – .1. कर्णपूर्व ग्रन्थि 2. अधोजिव्हा ग्रन्थि 3. अधोजंभ ग्रन्थि

Q. 6.  लार ग्रंथि में पाया जाने वाला एंजाइम है ?

A) एमाइलेज
B) टायलिन
C) उपर्युक्त दोनों
D) इनमें से कोई नहीं

Ans –  C

Q. 7.  एमाइलेज (pH मान 6.8) स्टार्च को बदल देता है ?

A) माल्टोज में
B) सुक्रोज में
C) शर्करा में
D) फ्रक्टोज में

Ans –  A

Q. 8.  जठर ग्रंथि में कौनसी कोशिकाएं पाई जाती है ?

A) पेप्टिक सेल
B) ऑक्सिंटिक सेल
C) म्यूकस सेल
D) उपर्युक्त सभी

Ans –  D

Q. 9.  भोजन के पाचन में सहायक जठर ग्रंथि किस अम्ल का स्राव करती है ?

A) नाइट्रिक अम्ल
B) सिट्रिक अम्ल
C) हाइड्रक्लोरिक अम्ल
D) उपर्युक्त सभी

Ans –  C

Q. 10.  छोटी आंत (Small intestine) कितने भागों में बंटी होती हैं ?

A) दो
B) तीन
C) चार
D) कोई निश्चित नहीं

Ans –  B

छोटी आंत बड़ी आंत से लम्बी होती है इसका व्यास कम होता है !
छोटी आंत के तीन भाग ऊपर से निचे की ओर क्रमश: ड्यूडेनम, जेजुनम व इलियम है !
जेजुनम छोटी आंत का मध्य भाग है जो ड्यूडेनम को इलियम से जोड़ता है !

Q. 11.  छोटी आंत की सामान्यत: लम्बाई होती है ?

A) 4 मीटर
B) 6.25 मीटर
C) 8.25 मीटर
D) 3.25 मीटर

Ans –  B

Q. 12.  बड़ी आंत के बारे में सत्य कथन नहीं है ?

A) यह पाचन तंत्र का अंतिम भाग है
B) इसमें जल का अवशोषण होता है
C) वृहदांत्र बड़ी आंत का सबसे लम्बा हिस्सा है
D) बड़ी आंत उल्टे C की तरह होती है

Ans –  D

बड़ी आंत उल्टे U के आकार की तरह होती है !

Q. 13.  आहारनाल की सबसे बाहरी एवं भीतरी परत क्रमश है ?

A) सिरोसा एवं मस्कुलेरिस
B) म्यूकोसा एवं सिरोसा
C) सिरोसा एवं म्यूकोसा
D) म्यूकोसा एवं सबम्यूकोसा

Ans –  C

Q. 14.  आहारनाल का विस्तार होता है ?

A) मुखगुहा से आमाशय तक
B) मुख से गुदा द्वार तक
C) ग्रसनी से गुदा द्वार तक
D) छोटी आंत से बड़ी आंत तक

Ans –  B

Q. 15.  कार्बोहाइड्रेट की सबसे सरल अवस्था मानी जाती है ?

A) ग्लैक्टोज
B) फ्रक्टोज
C) सुक्रोज
D) ग्लूकोज

Ans –  A

Q. 16.  लैक्टोजेन का स्राव कहां से होता है ?

A) बड़ी आंत
B) छोटी आंत
C) आमाशय
D) यकृत

Ans –  B

Q. 17.  लार एवं पित्त की प्रकृति होती है ?

A) लार क्षारीय एवं पित्त अम्लीय
B) दोनों क्षारीय
C) दोनों अम्लीय
D) लार अम्लीय एवं पित्त क्षारीय

Ans –  D

Q. 18.  लाइपेज और ट्रिप्सिन का स्राव कौन करता है ?

A) अग्नाश्य
B) आमाशय
C) लार ग्रंथि
D) यकृत

Ans –  A

Q. 19.  कौनसा अंग कोलेस्ट्रॉल का निर्माण करता है ?

A) छोटी आंत
B) बड़ी आंत
C) यकृत
D) हृदय

Ans –  C

Q. 20.  लार ग्रंथियों में सबसे बड़ी लार ग्रंथि कौनसी है ?

A) सबमांडिबुलर
B) पैरोटिड
C) सबलिंगुअल
D) इनमें से कोई नहीं

Ans –  B

वैज्ञानिक नाम से संबन्धित MCQ

BEST OF LUCK 

मैं सुनील सुथार ! मेरी वेबसाइट पर आप सभी का स्वागत है ! इस प्लेटफॉर्म से आपको सामान्य विज्ञान (Biology, Physics, Chemistry & Botany) से संबंधित टॉपिक वाइज स्टडी मैटीरियल प्राप्त होगा जो सभी प्रकार के Competition Exams लिए उपयोगी रहेगा !

Sharing Is Caring:

Leave a Comment

error: Content is protected !!