General Science MCQ Mock Test
General Science MCQ Mock Test
1. ऐसी युक्ति जो रासायनिक ऊर्जा को विद्धुत ऊर्जा में बदलती है ?
A) बैटरी
B) डायनेमो
C) मोमबत्ती
D) उपर्युक्त तीनों
2. कोल गैस में कौनसा घटक पाया जाता है ?
A) मेथेन
B) हाइड्रोजन
C) कार्बन
D) उपर्युक्त तीनों
3. निम्न में से कौनसा मिलान सही नहीं है ?
A) मलेरिया – प्रोटोजोआ
B) मम्प्स – जीवाणु
C) न्यूमोनिया – जीवाणु
D) जुकाम – वायरस
4. प्रयोगशाला में बना पहला कृत्रिम जीव रसायन कौनसा है ?
A) नायलॉन
B) रेशम
C) यूरिया
D) इनमें से कोई नहीं
5. श्वसन क्रिया के दौरान कौनसा घटक अपरिवर्तित रहता है ?
A) हीलियम
B) कार्बन डाइ ऑक्साइड
C) ऑक्सीजन
D) नाइट्रोजन
6. आयोडीन युक्त हार्मोन थाइरॉक्सिन क्या है ?
A) अमीनो अम्ल
B) वसा
C) कार्बोहाइड्रेट
D) न्यूक्लिक अम्ल
7. प्रकाश वर्ष किसकी इकाई है ?
A) चाल की
B) समय की
C) दूरी की
D) इनमें से कोई नहीं
8. इंद्रधनुष में रंगों की दृष्टि से कौनसा क्रम सही है ?
A) पीला, नीला, हरा
B) लाल, हरा, नीला
C) नीला, हरा, पीला
D) इनमें से कोई नहीं
9. काला किट्ट और स्मट रोग किस फसल से संबंधित हैं ?
A) कपास
B) गेंहु
C) गन्ना
D) चाय
10. हीलियम के नाभिक में होते हैं ?
A) दो प्रोटॉन व एक न्यूट्रॉन
B) दो न्यूट्रॉन व एक इलेक्ट्रॉन
C) दो न्यूट्रॉन व दो प्रोटॉन
D) एक न्यूट्रॉन व एक प्रोटॉन
11. निम्न में से कौन ऑक्सीकारक है ?
A) KMn3
B) KMno4
C) KMN4
D) उपर्युक्त तीनों
12.’कार्पस कैलोसम’ मानव के कौनसे अंग की विशेषता है ?
A) हाथ
B) किडनी
C) हृदय
D) मस्तिष्क
13.मानव का गुणसूत्र किससे बना होता है ?
A) द्विसूत्री DNA से
B) द्विसूत्री RNA से
C) एकसूत्री RNA से
D) कोई निश्चित नहीं
14.DPT का टीका किस रोग में लगाया जाता है ?
A) डिफ्थीरिया
B) पर्टुसिस
C) टिटनेस
D) उपर्युक्त तीनों में
15.फ्यूज तार में कौनसा गुण होना चाहिए ?
A) उच्च गलनांक
B) निम्न गलनांक
C) उच्च प्रतिरोध
D) B व C दोनों
16.क्लोरोफिल के निर्माण में कौनसे तत्व का योगदान होता है ?
A) कार्बन
B) मैग्नीशियम
C) पौटेशियम
D) कैल्शियम
17.मीनामाता रोग का कारण है ?
A) Hg
B) Cg
C) Cd
D) Rb
18.नाभिकीय रिएक्टर में ईंधन के रूप में उपयोग में लेते हैं ?
A) गैलियम
B) प्लूटॉनियम
C) यूरेनियम
D) रुबीडियम
19.मानव कोशिका में गुणसूत्रों की संख्या होती है ?
A) 46
B) 44
C) 42
D) 40
20.लॉक जॉ विकृति किस रोग का अन्य नाम है ?
A) तपेदिक
B) टिटनेस
C) टायफायड
D) मलेरीया
Ans – 1- A, 2- D, 3- B, 4- C, 5- D, 6- A, 7- C, 8- C, 9- B, 10- C, 11- B, 12- D, 13- A, 14- D, 15- D, 16- B, 17- A, 18- C, 19- A, 20- B