Genetic disorders – अनुवांशिक विकार
यह मानव रोग टॉपिक का पार्ट – 4 है जिसमे 40 प्रश्नोत्तर हैं ! इससे पहले मैंने मानव रोग टॉपिक के 3 पार्ट डाल दिए हैं आप उन्हें भी एक बार अवश्य देखें !
आशा करता हूँ आपके लिए ये प्रश्नोत्तर परीक्षा की दृष्टि से उपयोगी साबित होंगे !
Genetic disorders – अनुवांशिक विकार
1. वर्णान्धता रोग में व्यक्ति को किसकी पहचान नहीं होती है ?
Ans – लाल एवं हरा रंग की
2. वर्णान्धता रोग किस प्रकार का रोग है ?
Ans – आनुवांशिक रोग
3. वर्णान्धता रोग में मुख्य रूप से प्रभावित होता है ?
Ans – पुरुष
4. वर्णान्धता रोग में महिलायें होती है ?
Ans – वाहक
5. आँखों के किस रोग को दुरस्त नहीं किया जा सकता है ?
Ans – वर्णान्धता
6. वर्णान्धता रोग से महिलायें कब प्रभावित होती है ?
Ans – दोनों गुणसूत्र XX प्रभावित हों
7. पुरुष वर्णान्धता रोग से प्रभावित हो सकता है ?
Ans – जब एक (X) गुणसूत्र ही प्रभावित हों
8. वर्णान्धता रोग (color blindness) को कहा जाता है ?
Ans – डाल्टोनिज्म
9. हिमोफिलिया किस प्रकार का रोग है ?
Ans – आनुवांशिक रोग
10. हिमोफिलिया रोग का लक्षण है ?
Ans – चोट लगने पर रुधिर का बहना बंद नहीं होना
Bacteria Borne Diseases Questions –
Virus Borne Diseases Questions –
Protozoan and fungal Diseases Questions –
11. हिमोफिलिया रोग में वाहक का काम करती है ?
Ans – महिलायें
12. टर्नर सिंड्रोम किस प्रकार का रोग है ?
Ans – आनुवांशिक रोग
13. टर्नर सिंड्रोम रोग होता है ?
Ans – अर्धसूत्री विभाजन की अनियमितता से
14. टर्नर सिंड्रोम रोग में शारीरिक असमानताएँ पायी जाती है !
Ans – आनुवांशिक रोग16. डाउन्स सिंड्रोम रोग होता है ?
Ans – अर्द्धसुत्री विभाजन की अनियमितता से17. डाउन्स सिंड्रोम का मुख्य लक्षण है ?
Ans – शारीरिक और मानसिक विकास में देरी18. पटाऊ सिंड्रोम में रोगी का ऊपर का होठ बीच में से कट जाता है !19. ब्लू बेबी सिंड्रोम का अन्य नाम है ?
Ans – मीथेमोग्लोबिनेमिया20. ब्लू बेबी सिंड्रोम (नील शिशु संलक्षण) रोग होता है ?
Ans – बच्चो में21. पानी में नाइट्रेट्स की मात्रा अधिक होने से रोग हो जाता है ?
Ans – ब्लू बेबी सिंड्रोम22. ब्लू बेबी सिंड्रोम रोग में बच्चे की त्वचा हो जाती है ?
Ans – नीली23. ब्लू बेबी सिंड्रोम रोग बच्चे के रक्त में हीमोग्लोबिन की मात्रा कम होने से भी होता है !24. फाइलेरिया रोग के अन्य नाम है ?
Ans – एलीफेंटेंसिस,हाथीपांव, फीलपांव25. फाइलेरिया रोग कौनसे हैलीमन्थस से होता है ?
Ans – वउचेरिया ब्रैंकोफ्टाई
26. फाइलेरिया रोग (फीलपांव) किससे फैलता है ?
Ans – मादा क्यूलेक्स मच्छर से27. किस रोग में व्यक्ति के पैर हाथी के पैर के समान हो जाते हैं ?
Ans – फाइलेरिया रोग में28. फाइलेरिया रोग से व्यक्ति के शरीर में विकृति हो जाती है ?
Ans – लसिका वाहनी और ग्रन्थियाँ फूल जाती है जिसे फाइलेरियोसिस कहते है !29. मधुमेह रोग शरीर के किस अंग से सम्बंधित है ?
Ans – अग्नाशय से
30. मधुमेह रोग को कहा जाता है ?
Ans – डायबिटीज (शुगर)
31. मधुमेह रोग होता है ?
Ans – इन्सुलिन की कमी से
32. मधुमेह रोग को टीकाकरण के माध्यम से उपचारित नहीं किया जा सकता है !
33. इन्सुलिन की खोज किसने व कब की थी ?
Ans – बैटिंग एवं बेस्ट (1921)
34. शरीर में किसकी अधिकता से हृदय घात होता है ?
Ans – कोलेस्ट्रॉल
35. रोगों में उपयोग में लिया जाता है ?
Ans – इलेक्ट्रोऐन्सीफैलोग्राफ
36. एस्केरिएसिस रोग का रोगकारक कोनसा निमेटोड है ?
Ans – एस्केरिस लुम्ब्रीकोईड्स
37. टीनिएसिस रोग का रोगकारक है ?
Ans – टीनिया सोलियम
38. गठिया या वात रोग कहलाता है ?
Ans – जोड़ों का दर्द (अर्थराइटिस)
39. गठिया या वात रोग तीन प्रकार का होता है !
40. गठिया या वात रोग के तीन प्रकार है ?
Ans – गाउट, आस्टियोअर्थराइटिस, रूमेटाइड अर्थराइटिस