Human health and disease mcq – मानव स्वास्थ्य एवं रोग MCQ

 

Human health and disease mcq – मानव स्वास्थ्य एवं रोग MCQ

 

health and disease questions
Human health and disease mcq

 

 

इस पोस्ट में आपको जीव विज्ञान का एक टॉपिक Human health and disease (मानव स्वास्थ्य एवं रोग) से सम्बन्धित महत्वपूर्ण 25 MCQ दिए गए हैं ! जीव विज्ञान क्विज, मानव रोग से सम्बन्धित क्विज !

आशा करता हूँ आपके लिए ये पोस्ट (मानव रोग से सम्बन्धित क्विज) उपयोगी साबित होंगे !

 

 

Human health and disease mcq – मानव स्वास्थ्य एवं रोग MCQ

 
 

Q 1. टाइफायड के जीवाणु की खोज किसने की थी ?

 

A) डेवी

B) रो बर्थ

C) बजरनिक 

D) इनमें से कोई नहीं

 

Ans – B

Q. 2 कालाजार रोग किसको प्रभावित करता है ?

 

A) यकृत को

B) प्लीहा को

C) आंत को

D) अस्थिमजा को

 

Ans – D

 

Q. 3 पायरिया रोग का शरीर में लक्षण है ?

 

A) खून का नहीं जमना

B) मसूड़ों से रक्त का निकलना

C) दांतों की जड़ों में घाव

D) B व C दोनों

 

Ans – D

 

Q. 4 मानव शरीर में दस्त की विकृति किस रोग में होती है ?

 

A) पेचिश

B) फाइलेरिया

C) टायफायड

D) तपेदिक 

 

Ans – A

 

Q. 5 जलांतक किस रोग का अन्य नाम है ?

 

A) हैजा

B) हाइड्रोफोबिया

C) पेचिश

D) अतिसार

 

Ans – B

 

Q. 6 निद्रा रोग है ?

 

A) जीवाणु जनित

B) विषाणु जनित

C) प्रोटोजोआ जनित

D) कवक जनित

 

Ans – C

 

Q. 7 इनमें से जलजनित रोग कौनसा है ?

 

A) पोलियो

B) हिपेटाइटिस

C) मेनिनजाइटिस

D) तपेदिक

 

Ans – B

 

Q. 8 मलेरिया रोग का रोगजनक प्रोटोजोआ है ?

 

A) एनिफिलिज

B) इजिप्ट

C) प्लाज्मोडियम

D) क्युक्स

 

Ans – C

 

Q. 9 खसरा रोग किसके माध्यम से फैलता है ?

 

A) वायु से 

B) दूषित भोजन से

C) पानी से 

D) चूहों से 

 

Ans – A

 

Q. 10 रोगी की लार से किस रोग का प्रसार होता है ?

 

A) फीलपांव 

B) गलसुआ

C) खसरा

D) फाइलेरिया

 

Ans – B

 

पढ़ें – जीवाणु जनित रोग

 

Q. 11 डिफ्थीरिया रोग शरीर के किस अंग से संबंधित है ?

 

A) दिमाग

B) फेफड़ा

C) कान

D) गला

 

Ans – D

 

Q. 12 टायफायड का रोगजनक जीवाणु है ?

 

A) सालमोनेला टायफोसा

B) विब्रियो कोलेरा

C) कोरोनी बैक्टीरियम

D) बैसिलस टेटेनी

 

Ans – A

 

Q. 13 आंत्र ज्वर के उपचार के लिए औषधि है ?

 

A) कलोरो माईसिटिन

B) विलिसिन

C) पेनिसिलिन

D) स्ट्रेप्टोमाईसिन

 

Ans – A

 

Q. 14 M D T का पूरा नाम क्या है ?

 

A) मल्टी प्रपज ड्रग एंड टेबलेट

B) मेडिसन ड्रग्स टेबलेट

C) मल्टी ड्रग थैरेपी

D) इनमें से कोई नहीं 

 

Ans – C

 

Q. 15 बी सी जी का टीका किस रोग में दिया जाता है ?

 

A) मलेरिया 

B) कुष्ठ रोग

C) तपेदिक

D) न्यूमोनिया

 

Ans – C

 

Q. 16 प्लेग रोग के तीन प्रकार कौनसे है ?

 

A) गिल्टी, न्यूमोनिक और सेप्टीसिमिक प्लेग

B) गिल्टी, न्यूमोनिया और एप्टी सिमिक प्लेग

C) गिल्टी, न्यूमिक और सेप्टीसिमिक प्लेग

D) इनमें से कोई नहीं 

 

Ans – A

 

Q. 17 काली खांसी रोग सामान्यतया होता है ?

 

A) प्रोढों में 

B) बच्चों में

C) वयस्कों में

D) नवजात में 

 

Ans – B

 

Q. 18 तपेदिक रोग का रोगजनक जीवाणु है ?

 

A) कोरॉनी बैक्टीरियम

B) विब्रीयो कोलेरा 

C) माईको बैक्टीरियम ट्युबरकुलोसिस

D) सालमोनेला टायफोसा

 

Ans – C

 

Q. 19 विलीसिन दवा किस रोग के उपचार के लिए है ?

 

A) टायफायड 

B) टिटनेस

C) तपेदिक

D) हैजा

 

Ans – C

 

Q. 20 टायफायड रोग किसके कारण फैलता है ?

 

A) वायु प्रदूषण से

B) कुपोषण से

C) उपर्युक्त दोनों से

D) पानी की गन्दगी से

 

Ans – D

 

Q. 21 साक वैक्सीन किस रोग के बचाव के लिए है ?

 

A) टिटनेस

B) पोलियो

C) काली खांसी

D) चेचक

 

Ans – B

 

Q. 22 दमा रोग किसको प्रभावित करता है ?

 

A) गुर्दे को 

B) हृदय को

C) फेफड़ों को

D) यकृत को

 

Ans – C

 

Q. 23 गलसुआ रोग किसके माध्यम से फैलता है ?

 

A) विषाणु से

B) जीवाणु से 

C) कवक से 

D) कृमि से 

 

Ans – A

 

Q. 24 पायरिया रोग का रोगजनक प्रोटोजोआ है ?

 

A) ट्रीपेनोसोमा ब्रुकई

B) एंट अमीबा हिस्टोलिटिका

C) एंट अमीबा जिंजिवलिस

D) इनमें से कोई नहीं

 

Ans – C

 

Q. 25 मलेरिया नियंत्रण के लिए उपयोगी मछली है ?

 

A) गेंबुसिया

B) रोहू

C) तारा मछली 

D) A व B दोनों

 

Ans – D

Go To Pdf File Download Link

➤ पढ़ें – विषाणु जनित रोग प्रश्नोत्तर

दोस्तों हमारी ये पोस्ट आपको कैसी लगी एक बार अवश्य बताएं ! विज्ञान विषय के सभी महत्वपूर्ण questions and quiz आपको हमारी इस वेबसाइट पर मिलेंगे !
Science quiz के लिए आप हमारे Facebook page को भी Follow कीजिए !
 
 
Follow on Facebook Page – Click Here

BEST  OF  LUCK 

 

मैं सुनील सुथार ! मेरी वेबसाइट पर आप सभी का स्वागत है ! इस प्लेटफॉर्म से आपको सामान्य विज्ञान (Biology, Physics, Chemistry & Botany) से संबंधित टॉपिक वाइज स्टडी मैटीरियल प्राप्त होगा जो सभी प्रकार के Competition Exams लिए उपयोगी रहेगा !

Sharing Is Caring:

Leave a Comment

error: Content is protected !!