Atomic structure – परमाणु संरचना
इस पोस्ट में रसायन विज्ञान के परमाणु संरचना टॉपिक के प्रश्नोत्तर दिए गए हैं ! यह परमाणु संरचना टॉपिक का पार्ट – 7 है ! जिसमे परमाणु संरचना से सम्बन्धित महत्वपूर्ण 20 प्रश्न और उत्तर दिए गए हैं ! आप इन सभी प्रश्नोत्तरों को एक बार जरूर पढ़े ! आशा करता हूँ आपको इस पोस्ट से कॉम्पिटिशन एग्जाम में अवश्य फायदा मिलेगा
परमाणु संरचना प्रश्नोत्तर पार्ट – 7
1. नाभिक के अंदर कौन सा आवेश पाया जाता है ?
Ans – धन आवेश
2. नाभिक के धन आवेश होने का पता किसने लगाया था ?
Ans – रदरफोर्ड
3. नाभिक की खोज के लिए रदरफोर्ड ने कौन से कणों को प्रयोग में लिया था ?
Ans – अल्फा कण
4. नाभिक के अंदर न्यूट्रॉन एवं प्रोटोन संयुक्त रूप से कहलाता है ?
Ans – न्यूक्लिऑन
5. परमाणु के अंदर सबसे ज्यादा घनत्व पाया जाता है ?
Ans – नाभिक में
6. नाभिक में प्रॉटोनों की संख्या को किस से व्यक्त किया जाता है ?
Ans – ‘Z’
7. आणविक सिद्धांत किसने प्रतिपादित किया था ?
Ans – जॉन डाल्टन
8. धन आवेश युक्त इलेक्ट्रॉन एवं परमाणु का मौलिक कण है ?
Ans – पॉजीट्रोन
9. इलेक्ट्रॉन का प्रतिकण कौन है ?
Ans – पॉजीट्रोन
10. कौन से कण का कार्य हमेशा इलेक्ट्रॉन के कार्य के विपरीत होता है ?
Ans – पॉजीट्रोन
11. पॉजीट्रोन की खोज किस वैज्ञानिक ने की थी ?
Ans – कार्ल डी एंडरसन (1932)
12. पॉजीट्रोन का द्रव्यमान किसके समान होता है ?
Ans – इलेक्ट्रॉन के द्रव्यमान
13. पॉजीट्रोन पर विद्युत आवेश कितना होता है ?
Ans – +1.6×10^-19 C (कुलांब)
14. इलेक्ट्रॉन पर विद्युत आवेश कितना होता है ?
Ans – -1.6×10^-19 C (कूलांब)
15. प्रोटोन पर विद्युत आवेश कितना होता है ?
Ans – +1.6×10^-19 C (कूलांब)
16. प्रोटोन का द्रव्यमान इलेक्ट्रॉन के द्रव्यमान से होता है ?
Ans – लगभग 1845 गुणा अधिक
17. तीन आधारभूत अवयव प्रोटोन, न्यूट्रॉन और इलेक्ट्रॉन पाए जाते हैं ?
Ans – परमाणु में
18. प्रोटोन न्यूट्रॉन एवं इलेक्ट्रॉन में कौन सबसे हल्का कण है ?
Ans – इलेक्ट्रॉन
19. परमाणु के नाभिक में प्रोटॉनों को बांधे रखने का काम करता है ?
Ans – मेसॉन कण
20. मेसॉन की सर्वप्रथम खोज किसने की थी ?
Ans – हिदेकी युकावा (1934)
महत्वपूर्ण रासायनिक सूत्र एवं उनके नाम –
वर्गिकी से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर –
दोस्तों हमारी ये पोस्ट आपको कैसी लगी एक बार अवश्य बताएं ! विज्ञान विषय के सभी महत्वपूर्ण questions and quiz आपको हमारी इस वेबसाइट पर मिलेंगे !
Science quiz के लिए आप हमारे Facebook page को भी Follow कीजिए !
Follow on Facebook Page – Click Here
BEST OF LUCK