General science quiz – सामान्य विज्ञान प्रश्नोत्तरी
सामान्य विज्ञान प्रश्नोत्तरी भाग – 4 में आपके लिए विज्ञान के अलग अलग टॉपिक से quiz उपलब्ध करवाए गए हैं !
इस भाग में कुल 15 वैकल्पिक प्रश्न हैं ये सारे क्विज एग्जाम की दृष्टि से महत्वपूर्ण हैं आप इस टेस्ट को एक बार जरूर देवें ! इनके उत्तर भी प्रत्येक प्रश्न के साथ दिए गए हैं !
इस भाग में कुल 15 वैकल्पिक प्रश्न हैं ये सारे क्विज एग्जाम की दृष्टि से महत्वपूर्ण हैं आप इस टेस्ट को एक बार जरूर देवें ! इनके उत्तर भी प्रत्येक प्रश्न के साथ दिए गए हैं !
Railway, SSC, Banking, State Exams सभी के लिए उपयोगी !
General science quiz – सामान्य विज्ञान प्रश्नोत्तरी
Q. 1. स्टैनलेस स्टील किसकी एक मिश्र धातु है ?
A) लोहा, क्रोमियम और निकल
B) लोहा, क्रोमियम और कार्बन
C) लोहा, कार्बन और जस्ता
D) लोहा, जिंक और मैगनीज
Ans – A
Q. 2. एड्स के विषाणु किसको नष्ट कर देते है ?
A) मोनोसाइट
B) बेसोसिल
C) लिम्फोसाइट
D) न्युट्रोफिल
Ans – C
Q. 3. किसके अंदर सिल्वर नहीं पाया जाता है ?
A) जर्मन सिल्वर
B) हॉर्न सिल्वर
C) लूनर कॉस्टिक
D) रूबी सिल्वर
Ans – A
Q. 4. इनमे से भारी तत्व कौनसा है ?
A) पारद
B) यूरेनियम
C) पोलोनियम
D) थोरियम
Ans – B
Q. 5. किसकी अधिकता के कारण पौधे मुरझाने लगते है ?
A) वाष्पोत्सर्जन
B) श्वसन
C) अवशोषण
D) ऑक्सीजन
Ans – A
Q. 6. कौनसा तत्व रेडियोधर्मी नहीं है ?
A) रेडियम
B) यूरेनियम
) प्लूटोनियम
D) ज़रकोनियम
Ans – D
Q. 7. पोलियो का रोगजनक है ?
A) जीवाणु
B) कवक
C) विषाणु
D) कृमि
Ans – C
Q. 8. वह अति अभिक्रियाशील तत्व जिसको केरोसिन में रखा जाता है ?
A) सोडियम
B) पौटेशियम
C) ब्रोमीन
D) थोरियम
Ans – A
Q. 9. तत्वों की सारणी में बायें से दायें जाने पर परमाणु की त्रिज्या ?
A) बढ़ती है
B) घटती है
C) अपवर्तित रहती है
D) कभी बढ़ती कभी घटती है
Ans – B
Q. 10. कौनसा ताप एवं विधुत का अच्छा चालक है ?
A) हीरा
B) कार्बोहाइड्रेट
C) खनिज
D) बिटुमिन्स
Ans – B
Q. 11. ‘प्रकाश वर्ष’ किसको मापने की एक इकाई है ?
A) प्रकाश की गति
B) प्रकाश की तरंग
C) वायुयान की गति
D) तारों की दूरी
Ans – D
Q. 12. एक हॉर्स पावर (अश्व शक्ति) किसके बराबर होती है ?
A) 736 वाट
B) 746 वाट
C) 756 वाट
D) 756 जूल
Ans – B
Q. 13. वायुमंडल में दूसरी सबसे ज्यादा पायी जाने वाली है ?
A) ऑक्सीजन
B) कार्बनडाइऑक्साइड
C) नाइट्रोजन
D) आर्गन
Ans – A
Q. 14. शुष्क बर्फ किसको कहा जाता है ?
A) हाइड्रोजन
B) ऑक्सीजन
C) ठोस कार्बन डाइऑक्साइड
D) ठोस कार्बन मोनोऑक्साइड
Ans – C
Q. 15. वह सबसे छोटा कण जिसमे उस तत्व के सभी गुण विद्द्यमान हो ?
A) अणु
B) परमाणु
C) जीवाणु
D) रोगाणु
Ans – A