Cell structure and function | कोशिका की संरचना एवं कार्य



Cell Structure and Function | कोशिका की संरचना एवं कार्य 

 
प्रिय प्रतियोगियों इस पोस्ट में कोशिका की संरचना, कोशिकांग एवं उनके कार्य के बारे में आपको ऑब्जेक्टिव क्विज और साथ में जितने भी तथ्य इस टॉपिक से बनते हैं वो लगभग सारे इस पोस्ट में आपको उपलब्ध करवा दिए हैं ! बायोलॉजी का यह टॉपिक बहुत ही महत्वपूर्ण है इस टॉपिक से एग्जाम में बार बार और बहुत सारे प्रश्न पूछे गए हैं ! 
मैंने इस पोस्ट के माध्यम से में कोशिका के बारे में बहुत ही अच्छे से और बिलकुल इजी वे में समझाने की कोशिश की है ! आशा करता हूँ आपके लिए पोस्ट उपयोगी साबित होगी ! मेरी तरफ से पोस्ट में कोई भी त्रुटि नहीं है अगर फिर भी कोई त्रुटि हुई है तो हमारा ये प्लेटफॉर्म क्षमाप्रार्थी है ! आप हमें उस गलती से कमेंट के माध्यम से अवगत करवाएं ! 
 
 

 

कोशिका की संरचना एवं कार्य 

 

 
 
कोशिका सजीव की संरचनात्मक मूलभूत इकाई है !
➤ मानव शरीर के अंग उत्तकों से बने होते हैं और उत्तक कोशिकाओं से मिलकर बनते है !
➤ सर्वप्रथम कोशिका की खोज रोबर्ट हुक ने 1665 में की थी जो मृत कोशिका थी !
➤ कोशिका सिद्धांत स्लाइडेन व स्वान ने 1839 ई. में दिया था !
➤ जीवित कोशिका खोज एटॉनी वॉक ल्यूवेन्हॉक ने 1674 में की थी !
➤ वे जीव जिनका शरीर एक से अधिक कोशिकाओं का बना होता है बहुकोशिकीय कहलाते हैं !
➤ जिनका शरीर एक कोशिका का बना होता है एककोशिकीय जीव कहलाते हैं !
➤ WBC एककोशिकीय संरचना का उदाहरण है !
Q. 1. – एक कोशिकीय जीव का उदाहरण है ?

A) अमीबा
B) युग्लीना
C) पैरामीशियम 
D) उपर्युक्त तीनों 
 
Ans – D

Q. 2. – कोशिका भित्ति किसमें पाई जाती है ?

A) पादप में
B) जीवाणु में
C) विषाणु में
D) A व B दोनों में 
 
Ans – D

➤ कोशिका भित्ति सेल्यूलोज की एवं कोशिका झिल्ली प्रोटीन व वसा की बनी होती है !
➤ कोशिका झिल्ली की प्रकृति अर्द्धपारगम्य होती है !
➤ कोशिका की सबसे बाहरी परत को प्लाज्मा झिल्ली कहा जाता है ! प्लाज्मा झिल्ली प्रोटीन एवं लिपिड से मिलकर बनी होती है !
 

Q. 3. – सबसे छोटी कोशिका किसकी होती है ?

A) विषाणु
B) जीवाणु
C) उपर्युक्त दोनों
D) माइकोप्लाज्मा 
 
Ans – D

Q. 4. – सबसे छोटी कोशिका माइकोप्लाज्मा का साइज क्या है ?

A) 0.3  माइक्रोमीटर
B) 0.1  माइक्रोमीटर
C) 0.01 माइक्रोमीटर
D) इनमें से कोई नहीं 
 
Ans –

➤ मानव की लाल रक्त कोशिका का व्यास 7.0 माइक्रोमीटर होता है ! 
➤ सबसे बड़ी कोशिका शतुरमुर्ग की होती है !

Q. 5. – कोशिका के मूल घटक कौनसे है ?

A) कोशिका झिल्ली
B) केन्द्रक
C) कोशिका द्रव्य
D) उपर्युक्त सभी 
 
Ans – D

Q. 6. – पादप कोशिका का कोशिका द्रव्य घिरा रहता है ?

A) कोशिका भित्ति व कोशिका झिल्ली से
B) कोशिका भित्ति व केन्द्रक से
C) केन्द्रक व् कोशिका झिल्ली से
D) इनमें से कोई नहीं 
 
Ans –

➤ कोशिका के अंदर दो प्रकार के द्रव्य पाए जाते हैं – 1. कोशिका द्रव्य 2. केन्द्रिका द्रव्य
➤ केन्द्रक को कोशिका द्रव्य से अलग करता है – केन्द्रक झिल्ली
➤ कोशिका के केन्द्रक में पायी जाने वाली छोटी सघन संरचना को केन्द्रिका (Nucleolus) कहा जाता है !
➤ कोशिका केन्द्रक के अंदर गुणसूत्र (धागे के समान संरचना) पाए जाते हैं !
➤ गुणसूत्र के अंदर आनुवंशिक पदार्थ DNA पाया जाता है !
➤ केन्द्रक के बाहर DNA माइट्रोकॉंड्रिया में पाया जाता है ! 

Q. 7. – कोशिका द्रव्य व केन्द्रिका द्रव्य मिलकर कहलाते हैं ?

A) प्रोटोप्लाज्म (जीव द्रव्य)
B) साइटोप्लाज्म (कोशिका द्रव्य)
C) साइटोप्लास्ट
D) इनमें से कोई नहीं 
 
Ans –

➤ केन्द्रक व कोशिका झिल्ली के मध्य पदार्थ को कहा जाता है – कोशिका द्रव्य
➤ कोशिका झिल्ली को प्लाज्मा झिल्ली भी कहा जाता है ! 

Q. 8. – कोशिका का सबसे बड़ा व सबसे छोटा कोशिकांग क्रमश: है ?

A) केन्द्रक व राइबोसोम
B) केन्द्रिका व माइट्रोकोंड्रिया
C) राइबोसोम व केन्द्रक
D) लाइसोसोम व माइट्रोकोंड्रिया
 
Ans –
 
➤ पादप कोशिका का सबसे बड़ा कोशिकांग लवक है !

Q. 9. – कोशिका द्रव्य में कोशिकांग पाए जाते हैं ?

A) माइट्रोकॉंड्रिया
B) गोल्जिकाय
C) राइबोसोम
D) उपर्युक्त सभी 
 
Ans – D

➤ जीवाणु कोशिकाओं में केन्द्रक झिल्ली नहीं पाई जाती है !

Q. 10. – केन्द्रक झिल्ली रहित कोशिका कहलाती है ?

A) यूकैरियोटिक कोशिका
B) प्रोकैरियोटिक कोशिका 
 
Ans – B

➤ जिन कोशिकाओं में झिल्ली सहित केन्द्रक पाया जाता है उसे यूकैरियोटिक कोशिका कहा जाता है !

Q. 11. – प्रोकैरियोटिक कोशिका के उदाहरण हैं ?

A) जीवाणु
B) नील हरित शैवाल (साइनो बैक्टीरिया)
C) उपर्युक्त दोनों 
 
Ans – C
 
➤ जीवाणु एवं नील हरित शैवाल कोशिका में माइट्रोकॉंड्रिया नहीं पाया जाता है ! 
 
Q. 12. – अन्त: प्रद्रव्यी जालिका (ER) के प्रकार होते हैं ?
 
A) खुरदरी अन्त: प्रद्रव्यी जालिका (SER)
B) चिकनी अन्त: प्रद्रव्यी जालिका (RER)
C) उपर्युक्त दोनों 
 
Ans – C

Q. 13. – कोशिका विभाजन में सहायता कौन करता है ?

A) गोल्जिकाय
B) तारककाय
C) लयनकाय
D) रिक्तिका 
 
Ans –
 
Q. 14. – कोशिका का अध्ययन किसमें किया जाता है ?
 
A) माइकोलॉजी
B) फाइटोलॉजी
C) साइटोलॉजी
D) सिरोलॉजी 
 
Ans – C 
 
Q. 15. – कौन वनस्पति एवं प्राणी कोशिका दोनों में पाया जाता है ?
 
A) सूत्रकणिका
B) हरितलवक
C) कोशिका भित्ति
D) उपर्युक्त तीनों  
 
Ans –  
 
Q. 16. – लाल रक्त कणिकाओं का जीवनकाल होता है ?
 
A) 40 – 80 दिन
B) 80 – 100 दिन  
C) 20 – 100 दिन  
D) 20 – 120 दिन  
 
Ans – D
 
➤ RBC का निर्माण अस्थिमज्जा (बॉन मेरोमें होता है !
➤ RBC का कब्रिस्तान प्लीहा को कहा जाता है !
➤ RBC पुरे रुधिर में सबसे अधिक 40% पाई जाती है  !   
➤ कोशिका में 80% जल पाया जाता है ! 
 
 

मुख्य कोशिकांग की खोज एवं कार्य – 

लाइसोसोम (लयनकाय) इसकी खोज क्रिश्चियन डी डुवे  ने 1958 में की थी !
कार्य  लाइसोसोम कोशिका के आंतरिक पदार्थों के पाचन का कार्य करता है !  इसे कोशिका की आत्महत्या की थैली व पाचन थैली भी कहा जाता है !
 
माइट्रोकॉंड्रिया (सूत्रकणिका)  इसकी खोज अल्मैटन ने 1886 में की थी इसका नामकरण कार्ल बेंडा ने किया था ! 
कार्य  शरीर के लिए पर्याप्त ऊर्जा का निर्माण माइट्रोकॉंड्रिया ही करता है ! माइट्रोकॉंड्रिया का सम्बन्ध श्वसन से होता है 
माइट्रोकॉंड्रिया में कोशिकीय ऊर्जा ATP के रूप में उत्पादित होती है इसलिए इसे कोशिका का पावर हाउस कहा जाता है !

गोल्जिकाय  इसकी खोज कैमिलो गॉल्जी ने 1898 में की थी !
कार्य  कोशिकीय पदार्थ का स्रावण एवं परिवहन करना, वसा का संचय, उत्सर्जी पदार्थों को कोशिका बाहर निकालने में मदद करना !
लाइसोसोम के बनने के लिए गोल्जिकाय उत्तरदायी है !
 
केन्द्रक (न्यूक्लियस)  इसकी सर्वप्रथम खोज रोबर्ट ब्राउन ने 1831 में की थी 
कार्य  केन्द्रक को कोशिका का नियंत्रक कक्ष कहा जाता है, केन्द्रक राइबोसोम का निर्माण करता है यह आनुवंशिकी सूचनाओं का स्थानांतरण करता है !
 
राइबोसोम  इसकी खोज जॉर्ज पैलेड ने 1953 में की थी !
कार्य  प्रोटीन संश्लेषण में सहायता करना, यह नए प्रोटीन का निर्माण करता है इसलिए इसे 
भी कहा जाता है !
 
रिक्तिका (Vacuole) इसकी खोज सर्वप्रथम स्पैलेनजनी ने की थी ! 
यह पादप कोशिकाओं में सुविकसित पाई जाती है !
ये जन्तु कोशिकाओं में अनुपस्थित या छोटी एवं पादप कोशिकाओं में बहुत बड़ी पाई जाती है !
कार्य यह कोशिका को स्फीति प्रदान करती है एवं जल, भोजन एवं उत्सर्जी पदार्थों का भंडारण करती है !
 
तारककाय (सेंट्रोसोम) इसकी खोज टी बोवेरी ने 1888 में की थी ! प्रत्येक सेंट्रोसोम दो बेलनाकार रचनाओं से बना होता है जिन्हें सेंट्रीओल्स कहा जाता है !
कार्य यह कोशिका विभाजन में सहायक है ! कोशिका विभाजन के समय तर्कु तंतु (spindle fibers) के निर्माण में सहायता करता है !
अन्त: प्रद्रव्यी जालिका (ER)  इसकी खोज के आर पोर्टर ने की थी ! 
कार्य  खुरदरी अन्त: प्रद्रव्यी जालिका पर राइबोसोम लगे होते हैं जो प्रोटीन संश्लेषण में सहायता करते हैं ! 
ये यूकैरियोटिक कोशिकाओं के कोशिका द्रव्य में पायी जाती है !
यह कोशिका में पदार्थों के प्रवेश करने तथा बाहर निकलने की क्रिया पर नियंत्रण करता है !
चिकनी अन्त: प्रद्रव्यी जालिका पर राइबोसोम अनुपस्थित होते हैं ! ये ग्लाइकोजन का भण्डारण करती है !
 

 

दोस्तों हमारी ये पोस्ट आपको कैसी लगी एक बार अवश्य बताएं ! विज्ञान विषय के सभी महत्वपूर्ण questions and quiz आपको हमारी इस वेबसाइट पर मिलेंगे !
Science quiz के लिए आप हमारे Facebook page को भी Follow कीजिए !
 
 
Follow on Facebook Page – Click Here

 

pdf file @ Telegram – Click Here
 
 
 
 
 
BEST OF LUCK 

 



 

 

मैं सुनील सुथार ! मेरी वेबसाइट पर आप सभी का स्वागत है ! इस प्लेटफॉर्म से आपको सामान्य विज्ञान (Biology, Physics, Chemistry & Botany) से संबंधित टॉपिक वाइज स्टडी मैटीरियल प्राप्त होगा जो सभी प्रकार के Competition Exams लिए उपयोगी रहेगा !

Sharing Is Caring:

Leave a Comment

error: Content is protected !!