General science quiz | सामान्य विज्ञान प्रश्नोत्तरी
General Science Quiz (सामान्य विज्ञान प्रश्नोत्तरी) ! इस पोस्ट में में आपके लिए विज्ञान के अलग अलग टॉपिक से quiz उपलब्ध करवाए गए हैं !
इस भाग में कुल 15 वैकल्पिक प्रश्न और उत्तर हैं ये सारे क्विज एग्जाम की दृष्टि से महत्वपूर्ण हैं आप इस टेस्ट को एक बार जरूर देवें ! इनके उत्तर भी प्रत्येक प्रश्न के साथ दिए गए हैं !
Railway, SSC, Banking, all State Exams के लिए उपयोगी !
General science quiz | सामान्य विज्ञान प्रश्नोत्तरी
Q.1 – मानव रुधिर का pH मान कितना होता है ?
A) 7.2
B) 7.3
C) 7.4
D) 7.5
ANS – C
Q. 2 – क्लोरोमाइसिटिन किस प्रकार की औषधि है ?
A) एनाल्जेसिक
B) एंटीसेप्टिक
C) एंटीबैक्टीरियल
D) एंटीवायरल
ANS – C
Q. 3 – विशेष प्रकार की अंगोरा ऊन किससे प्राप्त की जाती है ?
A) खरगोश
B) भेड़
C) बकरी
D) बिल्ली
ANS – A
Q. 4 – पौधे नाइट्रोजन की प्राप्ति किससे करते है ?
A) मिट्टी से
B) पानी से
C) प्रकाश से
D) वायु से
ANS – A
Q. 5. – क्षार को लिटमस विलयन में डालने पर उसका रंग –
A) लाल हो जाता है
B) पीला हो जाता है
C) नीला हो जाता है
D) कोई परिवर्तन नहीं होता
ANS – C
Q. 6 – मानव के जन्म के बाद किस उत्तक में कोई कोशिका विभाजन नहीं होता है ?
A) जनन उत्तक
B) तंत्रिका उत्तक
C) कंकाल उत्तक
D) संयोजी उत्तक
ANS – B
Q. 7 – लैंगर हेन्स द्वीप किसका एक भाग है ?
A) अमाशय
B) छोटी आंत
C) बड़ी आंत
D) अग्नाश्य
ANS – D
Q. 8 – पौधे द्वारा मिट्टी से प्राप्त नाइट्रेट को किसमे बदल दिया जाता है ?
A) नाइट्राइट में
B) कार्बन डाई ऑक्साइड में
C) ऑक्सीजन में
D) नाइट्रोजन में
ANS – D
Q. 9. ट्रेकोमा रोग किससे सम्बंधित एवं किस प्रकार का रोग है ?
A) आँख – जीवाणु जनित
B) आँख – विषाणु जनित
C) गला – जीवाणु जनित
D) त्वचा – कवक जनित
ANS – B
Q. 10 – पेसमेकर का आविष्कार किसने किया था ?
A) जॉन होप्स
B) जॉन होपकिन्स
C) क्रिस्टियन बर्नाड
D) चार्ल्स जॉनसन
ANS – A
Q. 11 – टमाटर में कौनसा अम्ल पाया जाता है ?
A) लैक्टिक अम्ल
B) ऑक्जेलिक अम्ल
C) टार्टरिक अम्ल
D) सिट्रिक अम्ल
ANS – B
A) डर्मिस
B) एपिडर्मिस
C) मेलानिन
D) हाइपोडर्मिस
ANS – B
Q. 13 – ल्यूकोमिया किस से सम्बंधित एक रोग है ?
A) मस्तिष्क
B) तंत्रिका
C) लाल रक्त कोशिका (RBC)
D) सफेद रक्त कोशिका (WBC)
ANS – D
Q. 14 – कैंसर का अध्ययन किस में किया जाता है ?
A) माइकोलॉजी
B) साइटोलॉजी
C) ऑन्कोलॉजी
D) ऑस्टियोलॉजी
ANS – C
Q. 15 – वर्गिकी का जनक किसे कहा जाता है ?
A) हिकैटियस
B) ग्रेगर मेण्डल
C) लीनियस
D) डार्विन
ANS – C