Diseases in human – मानव रोग
आशा करता हूँ आपको इस पोस्ट से अवश्य फायदा मिलेगा !
Diseases in human – मानव रोग
1. मिनामाता रोग का कारण है ?
Ans – पारा (Mercury)
2. कुनैन औषधि प्राप्त होती है ?
Ans – आवृतबीजी पादप से
3. शरीर में लोहे की कमी से बीमारी हो जाती है ?
Ans – रक्तक्षीणता (खून की कमी)
4. वह टीका जो मोतीझरा (टायफायड) से सुरक्षा प्रदान करता है ?
Ans – TAB
5. TAB टीका का पूरा नाम है ?
Ans – टायफायड पेराटायफ़ायड A, पेराटायफ़ायड B
6. इरिथ्रोब्लास्टोसिस फिटेलिस रोग होता है ?
Ans – पति RH+ तथा पत्नी RH- होने पर
7. D.P.T. का टीका लगाया जाता है ?
Ans – डिप्थीरिया, पर्टुसिस (काली खांसी) टेटनस में
8. टायफायड किसकी कमी से होता हैं ?
Ans – लोहा (आयरन)
9. एनीमिया रोग में किसकी कमी हो जाती है ?
Ans – हीमोग्लोबिन
10. कारखानों से निकलने वाले धुएं (SO2) से कोनसा रोग होता है ?
Ans – दमा
Bacteria Borne Diseases Questions –
Virus Borne Diseases Questions –
Protozoan and fungal Diseases Questions –
11. पलूसेमी (उरोगृह) रोग किससे सम्बंधित है ?
Ans – फेफड़ों से
12. डायलेसिस का प्रयोग किसके लिए किया जाता है ?
Ans – गुर्दे (किडनी) के लिए
13. पीड़कनाशक उद्योगों के कर्मचारियों में कोनसा रोग पाया जाता है ?
Ans – श्वेत फुफुस रोग
14. रक्त (ब्लड) के किन कणों में रोग प्रतिरोधक क्षमता पायी जाती है ?
Ans – लिम्फोसाइट्स
15. किडनी स्टोन ( पथरी ) में पाया जाता है ?
Ans – कैल्शियम ऑक्जलेट
16. जीरोपथेल्मिया एक हीनता जन्य रोग है यह किसकी कमी से होता है ?
Ans – विटामिन A
17. जीवाणु के विकास को बाधित करने वाला संश्लिष्ट यौगिक कहलाता है ?
Ans – प्रतिजैविक (एंटीबॉयोटिक)
18. सेरेब्रल पाल्सी मस्तिष्क सम्बन्धी रोग किनमे पाया जाता है ?
Ans – छोटे बच्चों में
19. M.R.I. का पूरा नाम क्या है ?
Ans – मैगनेटिक रेजोनेंस इमेजिंग
20. मानव शरीर में तांबे की अधिक वृद्धि से कोनसा रोग हो जाता है ?
Ans – विल्सन रोग
Genetic Disorders Question and Answer –
21. मोटरकार के धुंए से मानसिक विकार पैदा करने वाला पदार्थं है ?
Ans – सीसा (लेड)
22. नारू या बाला रोग है?
Ans – प्लैटीहेल्मिन्थीज जनित रोग
23. बाला या नारू रोग का वाहक है ?
Ans – साइक्लोप्स जलीय जीव
24. बाला या नारू रोग का रोगकारक कृमि है ?
Ans – ड्रेकनकुलसमेडिनेंसिस
25. जबड़े की मांसपेशियां कठोर एवं जबड़े का नहीं खुलना रोग है ?
Ans – सबम्यूकस फाइब्रोसिस रोग
26. सिगरेट के धुएं में कोनसा जहरीला पदार्थ होता है ?
Ans – कार्बन मोनो ऑक्साइड
27. कार्बन मोनो ऑक्साइड शरीर में लाल रुधिर कणिकाओं (RBC) को नष्ट करता है !
28. मदिरा ( एल्कोहल ) में कोनसा मादक पदार्थ पाया जाता है ?
Ans – एथिल एल्कोहल
29. अत्यधिक मदिरा सेवन से रोग हो जाता है ?
Ans – वसीय यकृत रोग
30. एल्कोहल की अधिक मात्रा को यकृत एसिटिल्डीहाइड विषैला पदार्थ में बदल देता है !