Enzymes in the digestive system – पाचन तंत्र में एंजाइम
दोस्तों मानव पाचन तंत्र जीव विज्ञान का एक महत्वपूर्ण टॉपिक है इस टॉपिक से अक्सर कॉम्पिटिशन एग्जाम में प्रश्न पूछे जाते हैं ! इस पोस्ट में पाचन तंत्र में एंजाइम से संबंधित महत्वपूर्ण 25 प्रश्नोत्तर उपलब्ध करवाए गए हैं ! पाचन तंत्र के हर भाग को आसान और सरल भाषा में बताने की पूरी कोशिश की है !
आशा करता हूँ आप इस पोस्ट से पाचन तंत्र के बारे में अवश्य जानेंगे !
Enzymes in the digestive system – पाचन तंत्र में एंजाइम
1. प्रोएंजाइम पेप्सिनोजेन HCL के सम्पर्क में आने पर किसमें परिवर्तित हो जाता है ?
Ans – पेप्सिन में
2. पेप्सिन एंजाइम किसमें पाया जाता है ?
Ans – आमाशय की जठर ग्रन्थियों में
3. जठर ग्रन्थियों के एंजाइम का कार्य स्थल कौनसा होता है ?
Ans – आमाशय
4. जठर ग्रन्थियों (Gastric gland) के एंजाइमों की प्रकृति होती है ?
Ans – अम्लीय
5. पेप्सिन (Pepsin) एंजाइम प्रोटीन को किसमें बदल देता है ?
Ans – पेप्टोंस या पेप्टाइड में
6. नवजात बच्चों के जठर रस में कौनसा एंजाइम पाया जाता है ?
Ans – रेनिन
7. रेनिन एंजाइम केसिन को किसमें बदल देता है ?
Ans – पैराकैसीन में
8. रेनिन एंजाइम किसको पचाने में सहायक होता है ?
Ans – दूध के प्रोटीन को
9. जठर ग्रन्थियाँ कम मात्रा में कौनसा एंजाइम स्रावित करती है ?
Ans – लाइपेज
10. अग्नाश्य (Pancreas) ग्रंथि में कौन कौन से एंजाइम पाए जाते है ?
Ans – ट्रिप्सिनोजन, काइमोट्रिप्सिनोजन, प्रोकार्बोक्सीपेप्टिडेस, एमाइलेज, न्युक्लिएज एंजाइम
यकृत एवं पित्ताशय से सम्बन्धित महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर –
11. अग्नाशय ग्रन्थि किस प्रकार की ग्रन्थि है ?
Ans – विषम स्रावी ग्रन्थि
12. बाह्य और आंतरिक स्राव वाली ग्रन्थि कौनसी है ?
Ans – अग्नाशय ग्रन्थि
13. अग्नाशय ग्रंथियों के एंजाइम का कार्य स्थल कौनसा होता है ?
Ans – छोटी आंत
14. अग्नाशय ग्रंथियों के एंजाइमों की प्रकृति होती है ?
Ans – क्षारीय
15. एमाइलेज एंजाइम अग्नाशय ग्रंथि में स्टार्च को किसमें बदलता है ?
Ans – माल्टोज में
16. ट्रिप्सिन और काइमोट्रिप्सिनोजन एंजाइम प्रोटीन को किसमें बदल देता है ?
Ans – पेप्टाइड में
17. प्रोकार्बोक्सीपेप्टिडेस एंजाइम पेप्टाइड को किसमें बदल देता है ?
Ans – अमीनो अम्ल में
18. लाइपेज एंजाइम वसा (Fat) को किसमें बदल देता है ?
Ans – मोनोग्लिसराइड वसीय अम्ल में
19. न्युक्लिएज एंजाइम DNA व RNA को किसमें बदल देता है ?
Ans – न्यूक्लिओटाइड में
20. छोटी आंत की भित्ति में स्थित ग्रन्थियों में कौनसे एंजाइम पाए जाते है ?
Ans – माल्टेज, लैक्टेज, सुक्रेज, लाइपेज, न्युक्लिएजेज, न्यूक्लिओटाइडेज, डाइपेप्टाइडेज, फोस्फेटेज
21. माल्टेज एंजाइम माल्टोज को बदल देता है ?
Ans – ग्लूकोज + ग्लूकोज में
22. लैक्टेज एंजाइम लैक्टोज को बदल देता है ?
Ans – ग्लूकोज + गैलेक्टोज में
23. सुक्रेज एंजाइम सुक्रोज को बदल देता है ?
Ans – ग्लूकोज + फ्रक्टोज में
24. न्युक्लिएजेज एंजाइम न्यूक्लिक अम्ल को बदल देता है ?
Ans – न्यूक्लिओटाइड में
25. न्यूक्लिओटाइडेज एंजाइम न्यूक्लिओटाइ को बदल देता है ?
Ans – न्यूक्लिओसाइड व फास्फेट में
26. डाइपेप्टाइडेज एंजाइम डाइपेप्टाइड को बदल देता है ?
Ans – अमीनो अम्ल न्यूक्लिओसाइड में