Parmanu ki Sanrachna | परमाणु संरचना से संबंधित प्रश्न

Parmanu ki Sanrachna | परमाणु संरचना से संबंधित प्रश्न

parmanu sanrachna se sambandhit questions
parmanu sanrachna se sambandhit questions


इस पोस्ट में Parmanu ki Sanrachna | परमाणु संरचना से संबंधित प्रश्न दिए गए हैं ! परमाणु संरचना की विस्तृत पोस्ट प्रश्नोत्तर के माध्यम से तैयार की गई है ! रसायन विज्ञान का टॉपिक
परमाणु संरचना बड़ा एवं प्रतियोगी परीक्षा की दृष्टि से बहुत ही महत्वपूर्ण है ! इस पूरी पोस्ट में परमाणु संरचना के बारे में अलग अलग पॉइंट के माध्यम से बहुत ही सरल तरीके से बताया गया है आप एक बार इसे अवश्य पढ़ें ! 

इस पोस्ट में आप पढ़ेंगे …

परमाणु क्या है (डॉल्टन का परमाणु सिद्धांत)
द्रव्य (तत्व, यौगिक, मिश्रण)
आयन या आवेशित कण 
इलेक्ट्रॉन के बारे में 
प्रोटॉन से संबंधित 
न्यूट्रॉन से संबंधित 
पॉजीट्रॉन से संबंधित 
नाभिक से संबंधित 
परमाणु द्रव्यमान एवं त्रिज्या 
तत्वों के प्रतीक 
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न 
मोल या आवोगाद्रो संख्या से संबंधित 
परमाणु मॉडल या सिद्धांत 
परमाणु कक्षा (कोष), संयोजकता 
स्थिर अनुपात का नियम

परमाणु क्या है (डॉल्टन का परमाणु सिद्धांत)

 पदार्थ का वह छोटे से छोटा रूप जिसको और आगे तोड़ा या विभाजित नहीं किया जा सके उसको कहा गया ?
Ans – परमाणु
 19 वीं शताब्दी के अंत तक परमाणु के बारे में ओर क्या पता चला ?
Ans – परमाणु विभाज्य है (अर्थात परमाणु भी किसी अन्य छोटे कणों से बना है)
 डॉल्टन के अनुसार सभी द्रव्य (तत्व, यौगिक, मिश्रण) सूक्ष्म कणों के बने होते है जिन्हें डॉल्टन ने नाम दिया ?
Ansपरमाणु
• सभी द्रव्य (पदार्थ) परमाणुओं से बने होते हैं यह सिद्धांत है ?
Ans – डॉल्टन का परमाणु सिद्धांत
• परमाणु सूक्ष्मतम और अविभाज्य होते है यह बतलाया था ?
Ans – डॉल्टन ने अपने परमाणु सिद्धांत मे
• परमाणु का रासायनिक अभिक्रिया में ना तो सृजन होता है ना ही उनका विनाश होता है यह अवधारणा भी दी थी ?
Ans – डॉल्टन ने अपने परमाणु सिद्धांत में

आर्किमिडीज सिद्धांत एवं प्लवन का नियम

• पदार्थ की सबसे छोटी रचनात्मक इकाई को कहा जाता है ?
Ans – परमाणु
 परमाणु एक दूसरे से किस क्रिया के द्वारा जुड़े रहते है ?
Ans – रासायनिक बंध
 परमाणु एक दूसरे से किस बल के द्वारा जुड़े रहते है ?
Ans – आकर्षण बल
 आकर्षण बल का अर्थ है ?
Ans – अपनी ओर खींचना
 स्वतंत्र रूप से अस्तित्व (Existence) में नहीं रह सकता है ?
Ans – परमाणु
• सर्वप्रथम किस भारतीय दार्शनिक ने किसी पदार्थ के अविभाज्य सूक्ष्मतम कण को परमाणु की संज्ञा दी थी
Ans – महर्षि कणाद
• 18 वीं सदी से पहले परमाणु शब्द किसके आधार पर दिया गया था ?
Ans – दार्शिनक विचार पर
• ग्रीक दार्शनिक डेमोक्रिटस एवं ल्यूसीपस ने इन सूक्ष्मतम अविभाज्य कणों को क्या नाम दिया ?
Ans – परमाणु
• atoms शब्द किस भाषा से लिया गया है ?
Ans – ग्रीक भाषा के शब्द atomio से
• ग्रीक भाषा के शब्द atomio का अर्थ है ?
Ans – न काटा जाने वाला (अविभाज्य)

द्रव्य (तत्व, यौगिक मिश्रण)

 वह वस्तु जो स्थान घेरती है एवं जिसका द्रव्यमान होता है कहलाती है ?
Ansद्रव्य या पदार्थ
• द्रव्य को भौतिक अवस्थाओं के आधार पर कितने भागों में बांटा गया है ?
Ans – 5 भागों में
• द्रव्य की पांच भौतिक अवस्था है ?
Ans – ठोस, द्रव्य, गैस, प्लाज़्मा और बोस आइंस्टीन कंडनसेट (BEC)
• BEC अवस्था का पता सर्वप्रथम किसने लगाया था ?
Ans – भारतीय वैज्ञानिक सत्येन्द्र नाथ बोस
• द्रव्य या पदार्थ कितने प्रकार के होते है ?
Ans – तीन प्रकार के
• पदार्थ के तीन प्रकार है ?
Ans – 1. तत्व 2. यौगिक 3. मिश्रण
• एक ही प्रकार के परमाणु (Atom) के समूह को कहा जाता है ?
Ans – तत्व
• तत्व के उदाहरण है ?
Ans – सोना, चांदी
• दो या दो से अधिक तत्वों के परमाणु निश्चित अनुपात में मिलकर बनाते है ?
Ans – यौगिक
• यौगिक के उदाहरण है ?
Ans – नमक, जल
 दो या दो से अधिक तत्वों या यौगिकों के अनिश्चित मात्रा में मिलने से बने पदार्थ को कहा जाता है ?
Ans – मिश्रण
• मिश्रण के उदाहरण है ?
Ans – वायु, कोहरा

 एक ही तत्व या भिन्न-भिन्न तत्वों के परमाणुओं के परस्पर संयोग से बनता है ?
Ans – अणु
 दो या दो से अधिक परमाणुओं का समूह क्या कहलाता है ?
Ans – अणु
 स्वतंत्र अस्तित्व वाला जिसमे उस यौगिक या तत्व के सारे गुणधर्म पाए जाते है ?
Ans – अणु
 तत्व (Element) किस रूप में पाए जाते है ?
Ans – धातु और अधातु
 ऑक्सीजन अणु ऑक्सीजन के कितने परमाणुओं से मिलकर बनता है ?
Ans – दो (O2­)
 ओजोन ऑक्सीजन के कितने परमाणुओं से मिलकर बनता है ?
Ans – तीन (O3)
 किसी अणु की संरचना में प्रयुक्त होने वाले परमाणुओं की संख्या को कहा जाता है ?
Ans – अणु की परमाणुकता
 तीन आधारभूत अवयव प्रोटोन, न्यूट्रॉन और इलेक्ट्रॉन पाए जाते हैं ?
Ans – परमाणु में

आयन या आवेशित कण

 धातु एवं अधातु यौगिक किसके बने होते है ?
Ans – आवेशित कणों के
 धात्विक एवं अधात्विक के आवेशित कणों को ही कहा जाता है ?
Ans – आयन
 विद्युत आवेशित परमाणु को कहा जाता है ?
Ans – आयन
 आयन कितने प्रकार के होते है ?
Ans – दो प्रकार के
 आयन के दो प्रकार है ?
Ans – ऋण आवेशित और धन आवेशित
 ऋण आवेशित आयन को कहा जाता है ?
Ans – ऋणायन
 धन आवेशित आयन को कहा जाता है ?
Ans – धनायन
 परमाणु के अन्दर किस प्रकार के कण पाए जाते है ?
Ans – आवेशित कण
 परमाणु में आवेशित कण का पता लगाया जा सकता है ?
Ans – किन्हीं दो वस्तुओं को आपस में रगड़ने से

इलेक्ट्रॉन से संबंधित

 परमाणु के अंदर कौनसा अवपरमाणुक कण पाया जाता है ?
Ans – इलेक्ट्रान
 पहला ऐसा कण जिसे परमाणु से भी छोटा बताया गया ?
Ans – इलेक्ट्रॉन
 इलेक्ट्रॉन नाम का सुझाव सबसे पहले किसने दिया था ?
Ans – जॉर्ज जॉनस्टोन स्टोनी ने
 इलेक्ट्रॉन नाम का सुझाव जॉर्ज जॉनस्टोन स्टोनी ने कब दिया था ?
Ans – 1894
 परमाणु में इलेक्ट्रॉन का द्रव्यमान होता है ?
Ans – 9.1×10^-31 K.g.
 परमाणु में इलेक्ट्रॉन की संख्या होती है ?
Ans – प्रोटोन की संख्या के बराबर
 ऐसा कण जिसमें कण एवं तरंग दोनों की प्रकृति पाई जाती है ?
Ans – इलेक्ट्रॉन
 इलेक्ट्रॉन की तरंगीय प्रकृति की खोज सर्वप्रथम किसने की थी ?
Ans – डी. ब्रोग्ली

अंत: स्रावी ग्रंथियाँ एवं हार्मोन 

 परमाणु के नाभिक के चारों ओर घूम रहे इलेक्ट्रॉनों की संख्या दर्शाती है ?
Ans – उस परमाणु का रसायनिक व्यवहार
 किसी परमाणु में परिक्रमण कर रहे इलेक्ट्रॉन की कुल ऊर्जा हमेशा होती है ?
Ans – धनात्मक
 इलेक्ट्रॉन (विद्युदणु) की खोज किस वैज्ञानिक के द्वारा की गई ?
Ans – ब्रिटेन के भौतिकविद जे. जे. थॉमसन
 इलेक्ट्रॉन की खोज के कारण थॉमसन को भौतिकी का नोबेल पुरस्कार कब दिया गया ?
Ans – 1906
 इलेक्ट्रॉन की खोज कब की गई ?
Ans – 1897 में
 इलेक्ट्रॉन को परमाणु का कौनसा कण माना जाता है ?
Ans – मूलभूत कण
 परमाणु के अंदर सबसे कम द्रव्यमान किसका होता है
Ans – इलेक्ट्रॉन का
 इलेक्ट्रॉन पर विद्युत आवेश कितना होता है ?
Ans – -1.6×10^-19 C (कूलांब)
 इलेक्ट्रॉन का द्रव्यमान होता है ?
Ans – 9.109×10-19 (k.g.) लगभग शून्य
 इलेक्ट्रॉन पर विधुत आवेश (Electrical charge) पाया जाता है ?
Ans – 1.6 ×10-19  कुलम्ब
 इलेक्ट्रॉन के आवेश मापने का प्रयोग किसने किया था ?
Ans – आर ए मिलिकन ने
 आर ए मिलिकन ने आवेश मापने का कौनसा प्रयोग किया था ?
Ans – ऑयल ड्राप एक्सपेरिमेंट

धातु एवं अधातु से संबंधित 

 जे. जे. थॉमसन द्वारा दिए गए परमाणु मॉडल को कहा गया ?
Ans – प्लम-पुडिंग मॉडल
 कण (Particle) एवं तरंग (Wave) दोनों की तरह कौन व्यवहार करता है ?
Ans – इलेक्ट्रॉन
 परमाणु में इलेक्ट्रॉन की व्यवस्थित अवस्था को जानने के लिए कौनसा प्रयोग किया ?
Ans – अल्फ़ा कण – प्रकीर्णन प्रयोग (स्वर्ण पत्र प्रयोग)
 थॉमसन के परमाणु मॉडल के अनुसार परमाणु की त्रिज्या है ?
Ans – 10-10 मीटर

प्रोटॉन से संबंधित

 प्रोटॉन किस प्रकार का कण है ?
Ans – धनावेशित
 प्रोटॉन कण कहाँ पाया जाता है ?
Ans – परमाणु के नाभिक में
 प्रोटॉन कण का द्रव्यमान कितना है ?
Ans – 1.672 x 10^-27 Kg
 प्रोटॉन इलेक्ट्रॉन के द्रव्यमान का कितना गुना है ?
Ans – 1837 गुना
 प्रोटॉन की खोज किसने की थी ?
Ans – अर्नेस्ट रदरफोर्ड (1920)
 कौनसे तत्व में प्रोटॉन की संख्या एक होती है ?
Ans – हाइड्रोजन
 प्रोटॉन पर आवेश कितना होता है ?
Ans – 1.6 x 10^-19 C

न्यूट्रॉन से संबंधित

 परमाणु में न्यूट्रॉन की संख्या का पता कैसे लगाते हैं ?
Ans – द्रव्यमान संख्या – परमाणु संख्या
 परमाणु के अन्दर कौनसा कण आवेशहीन (Without charge) पाया जाता है ?
Ans – न्यूट्रॉन
 परमाणु विधुतीय या वैद्युतिक रूप से होते है ?
Ans – उदासीन
 न्यूट्रॉन की खोज किसने की थी ?
Ans – जेम्स चैडविक
 न्यूट्रॉन की खोज जेम्स चैडविक ने कब की थी ?
Ans – 1932
 न्यूट्रॉन किस प्रकार का कण है ?
Ans – आवेश रहित मूलभूत कण
 ऐसा अस्थाई कण जिसका कोई स्थायित्व नहीं है ?
Ans – न्यूट्रॉन
 न्यूट्रॉन का द्रव्यमान किस के लगभग बराबर होता है ?
Ans – प्रोटोन
 न्यूट्रॉन को किससे प्रदर्शित किया जाता है ?
Ans – “n”
 न्यूट्रॉन किस स्थान पर पाया जाता है ?
Ans – परमाणु केेे नाभिक में
 किस तत्व के परमाणु के नाभिक में न्यूट्रॉन नहीं पाया जाता है ?
Ans – हाइड्रोजन
 किस परमाणु के नाभिक में सिर्फ प्रोटॉन पाया जाता है ?
Ans – हाइड्रोजन
 न्यूट्रॉन का द्रव्यमान कितना होता है ?
Ans – 1.67×10^-27 K.g.
 न्यूट्रॉन का द्रव्यमान थोड़ा ज्यादा होता है ?
Ans – प्रोटोन के मुकाबले
 न्यूट्रॉन एवं प्रोटॉन के द्रव्यमान के योग से बनता है ?
Ans – परमाणुुु का द्रव्यमान

पॉजीट्रॉन से संबंधित

 धन आवेश युक्त इलेक्ट्रॉन एवं परमाणु का मौलिक कण है ?
Ans – पॉजीट्रोन
 इलेक्ट्रॉन का प्रतिकण कौन है ?
Ans – पॉजीट्रोन
 कौन से कण का कार्य हमेशा इलेक्ट्रॉन के कार्य के विपरीत होता है ?
Ans – पॉजीट्रोन
 पॉजीट्रोन की खोज किस वैज्ञानिक ने की थी ?
Ans – कार्ल डी एंडरसन (1932)
 पॉजीट्रोन का द्रव्यमान किसके समान होता है ?
Ans – इलेक्ट्रॉन के द्रव्यमान
 पॉजीट्रोन पर विद्युत आवेश कितना होता है ?
Ans – +1.6×10^-19 C (कुलांब)

नाभिक से संबंधित

 परमाणु के नाभिक में प्रोटॉनों को बांधे रखने का काम करता है ?
Ans – मेसॉन कण
 मेसॉन की सर्वप्रथम खोज किसने की थी ?
Ans – हिदेकी युकावा (1934)
 परमाणु के नाभिक में उपस्थित प्रोटॉनों की कुल संख्या को कहा जाता है ?
Ans – परमाणु संख्या या परमाणु क्रमांक संख्या
 अल्फ़ा कण प्रकीर्णन प्रयोग किनके द्वारा किया गया था ?
Ans – रदरफोर्ड द्वारा
 अल्फ़ा कण प्रकीर्णन प्रयोग से रदरफोर्ड के द्वारा किसकी खोज की गई ?
Ans – नाभिक की
 परमाणु के नाभिक (Nucleus) में पाया जाता है ?
Ans – धनावेश
 परमाणु के नाभिक की खोज रदरफोर्ड द्वारा कब की गई ?
Ans – 1911
 नाभिकीय भौतिकी का जनक किसे कहा जाता है ?
Ans – रदरफोर्ड

फल, सब्जियों में रंग एवं तीखेपन का कारण

 रदरफोर्ड के प्रयोग से नाभिक की त्रिज्या परमाणु की त्रिज्या से होती है ?
Ans – 105  गुणा बड़ी
 परमाणु के नाभिक की त्रिज्या (Radius) होती है ?
Ans – 10-15 मीटर
 रदरफोर्ड के प्रयोग के अनुसार इलेक्ट्रॉन चक्कर लगाते है ?
Ans – नाभिक के चारों और
 परमाणु के नाभिक में कौनसे कण पाए जाते है ?
Ans – प्रोटॉन और न्यूट्रॉन
 परमाणु का लगभग संपूर्ण द्रव्यमान पाया जाता है ?
Ans – नाभिक में
 नाभिक में उपस्थित न्यूट्रॉन एवं प्रोटोन की कुल संख्या के योग को कहते हैं ?
Ans – द्रव्यमान संख्या
 नाभिक के अंदर कौन सा आवेश पाया जाता है ?
Ans – धन आवेश
 नाभिक के धन आवेश होने का पता किसने लगाया था ?
Ans – रदरफोर्ड
 नाभिक की खोज के लिए रदरफोर्ड ने कौन से कणों को प्रयोग में लिया था ?
Ans – अल्फा कण
 नाभिक के अंदर न्यूट्रॉन एवं प्रोटोन संयुक्त रूप से कहलाता है ?
Ans – न्यूक्लिऑन
 परमाणु के अंदर सबसे ज्यादा घनत्व पाया जाता है ?
Ans – नाभिक में
 नाभिक में प्रॉटोनों की संख्या को किस से व्यक्त किया जाता है ?
Ans – ‘Z’

परमाणु द्रव्यमान एवं त्रिज्या

 द्रव्यमान संरक्षण का नियम किस वैज्ञानिक ने दिया था ?
Ans – ए. एल. लेवोईजियर एवं प्राउस्ट ने
 किसी भी रासायनिक अभिक्रिया में द्रव्यमान (mass) को ना तो पैदा किया जा सकता है ना ही   उसका विनाश ये नियम कहलाता है ?

Ans – द्रव्यमान संरक्षण का नियम
• परमाणु के द्रव्यमानों को ज्ञात करने की इकाई क्या है ?
Ansकार्बन -12
• कार्बन-12 को द्रव्यमान ज्ञात करने की इकाई के रूप में कब से प्रयोग में लिया जा रहा है ?
Ans1961 से
• कार्बन का परमाणु द्रव्यमान कितना होता है ?
Ans12
• परमाणु द्रव्यमान को कार्बन -12 के माध्यम से कैसे ज्ञात किया जाता है ?
Ansकार्बन के एक परमाणु के 12 वें भाग से कितना भारी है
• परमाणु के द्रव्यमान को किससे सूचित किया जाता है ?
Ansa.m.u

 जीव विज्ञान की शाखाओं से संबंधित प्रश्नोत्तर –

 परमाणु के द्रव्यमान को प्रदर्शित किया जाता है ?
Ans – u से
 परमाणु द्रव्यमान u का अर्थ है ?
Ans – यूनिफाइड द्रव्यमान
 कार्बन के द्रव्यमान में उपस्थित होते हैं ?
Ans – 6 न्यूट्रॉन एवं 6 प्रोटॉन
• ए एम यू का पूर्ण रूप है ?
Ansएटम मास यूनिट
• परमाणु की त्रिज्या को किसमें मापा जाता है ?
Ansनैनोमीटर में
• एक नैनो मीटर में मीटर होते है ?
Ans10-9 मीटर
• एक मीटर में नैनोमीटर होते है ?
Ans109
• परमाणु की त्रिज्या कितनी होती है ?
Ans10-10 मीटर
• जल के अणु की त्रिज्या कितनी होती है ?
Ans10-9 मीटर
 रक्त के हीमोग्लोबिन के अणु की त्रिज्या होती है ?
Ans10-8 मीटर

तत्वों के प्रतीक

 तत्व के प्रतीकों का सर्वप्रथम प्रयोग किस वैज्ञानिक ने किया था ?
Ansडॉल्टन
 तत्वों के एक या दो अक्षरों से प्रदर्शित नामों का सुझाव किस वैज्ञानिक ने दिया था ?
Ansबर्जिलियस ने
 तत्वों के नामों, प्रतीकों और मात्रकों को स्वीकृति कौन प्रदान करता है ?
AnsIUPAC
 IUPAC का पूरा नाम क्या है ?
Ansइंटरनेशनल यूनियन ऑफ प्योर एंड एप्लाइड केमिस्ट्री
 तत्वों के अधिकतर प्रतीक उन तत्वों के अंग्रेजी नामों के –
Ansएक या दो अक्षरों से बने होते है
 तत्वों के प्रतीक के पहले अक्षर को लिखा जाता है ?
Ansबड़े अक्षर
 तत्वों के प्रतीक के दूसरे अक्षर को हमेशा लिखा जाता है ?
Ansछोटे अक्षर 

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

 किसी तत्व का परमाणु द्रव्यमान 15 तथा इलेक्ट्रॉन संख्या 8 है तो प्रोटोन की संख्या होगी ?
Ans – 8
 किसी तत्व का परमाणु द्रव्यमान 118 तथा इलेक्ट्रॉन संख्या 27 है तो न्यूट्रॉन की संख्या होगी ?
Ans – 91
 परमाणु द्रव्यमान 40 तथा परमाणु संख्या 19 है तो इलेक्ट्रॉन संख्या होगी ?
Ans – 19
 किसी परमाणु में परमाणु संख्या प्रोटोन संख्या और इलेक्ट्रॉन की संख्या होती है ?
Ans – समान
 किसी नाभिक की प्रोटोन संख्या ‘Z’ तथा परमाणु का द्रव्यमान ‘M’ है तो न्यूट्रॉन संख्या होगी ?
Ans – M-Z = n
 18 इलेक्ट्रॉन तथा 22 न्यूट्रॉन संख्या है तो परमाणु द्रव्यमान होगा ?
Ans – 40

मोल या आवोगाद्रो संख्या

 किसी पदार्थ के परमाणु एवं अणुओं की मात्रा मापन का मापन करता है ?
Ans – मोल इकाई
 किसी पदार्थ के एक मोल में परमाणु एवं अणुओं की संख्या होती है ?
Ans – निश्चित
 एक मोल का मान या निश्चित संख्या होती है ?
Ans – 6.02214×10^23
 मोल की संख्या को कहा जाता है ?
Ans – आवोगाद्रो स्थिरांक या संख्या
 परमाणु के एक मोल के द्रव्यमान को कहा जाता है ?
Ans – मोलर द्रव्यमान
 आवोगाद्रो नाम किस इतालवी वैज्ञानिक के सम्मान में रखा गया है ?
Ans – एमिडिओ आवोगाड्रो
 आवोगाद्रो संख्या को किससे निरूपित किया जाता है ?
Ans – N

परमाणु मॉडल या सिद्धांत

  प्रयोगात्मक रूप से सर्प्रथम परमाणु सिद्धांत (Theory) किसने दिया था ?
Ans – जॉन डॉल्टन 1808
 परमाणु की संरचना से सम्बंधित पहला मोडल प्रस्तुत किया था ?
Ans – जे. जे. थॉमसन ने
 थॉमसन ने परमाणु को किस तरह का माना था ?
Ans – धन आवेशित गोला
 थॉमसन ने परमाणु के अन्दर इलेक्ट्रॉन को माना था ?
Ans – परमाणु में धंसे हुए कण के रूप में
 परमाणु के उदासीन होने की व्याख्या की थी ?
Ans – थॉमसन के परमाणु मॉडल ने
 ऋणात्मक आवेशित कण ही कहलाते हैं ?
Ans – इलेक्ट्रॉन
 जे. जे. थॉमसन ने किस प्रयोग के द्वारा इलेक्ट्रॉन की खोज की थी ?
Ans – CRT प्रयोग द्वारा
 CRT को कहा जाता है ?
Ans – कैथोड रे ट्यूब प्रयोग
 इलेक्ट्रॉन धन आवेशित गोले में तरबूज के बीज की भाँति धँसे हैं यह बताया था ?
Ans – थॉमसन के परमाणु मॉडल ने
 थॉमसन के परमाणु मॉडल की कमियों को दूर करने के लिए आया था ?
Ans – रदरफोर्ड का परमाणु मॉडल
 परमाणु के भीतर का अधिकतर भाग खाली होता है यह बतलाया था ?
Ans – रदरफोर्ड के परमाणु मॉडल ने
 रदरफोर्ड की कमियों को दूर करने के लिए मॉडल आया था ?
Ans – नील्स बोर का परमाणु मॉडल
 इलेक्ट्रॉन निश्चित कक्षाओं में ही चक्कर लगाते हैं यह बताया था ?
Ans – नील्स बोर ने
 नील्स बोर ने किस सिद्धांत का सहारा लेकर अपना बोर सिद्धांत प्रतिपादित किया था ?
Ans – क्वांटम सिद्धांत का
 क्वांटम सिद्धांत किसने प्रतिपादित किया था ?
Ans – मैक्स प्लांक ने
 इलेक्ट्रॉन निश्चित कक्षाओं में ही चक्कर लगाते हैं तो उर्जा का विकिरण नहीं होता है यह बताया था ?
Ans – नील्स बोर के परमाणु मॉडल ने
 इलेक्ट्रॉन जिन कक्षाओं या कोशों में चक्कर लगाते हैं उनको कहा गया ?
Ans – ऊर्जा स्तर
 इलेक्ट्रॉन की कक्षाओं या कोशों को दर्शाया जाता है ?
Ans – K, L, M, N व 1, 2, 3, 4 से
 कक्षाओं में इलेक्ट्रॉनों के वितरण के लिए नियम दिए थे ?
Ans – नील्स बोर व बरी ने
 नील्स बोर व बरी के इन नियमों को किस नाम से जाना जाता है ?
Ans – बोर – बरी स्कीम

परमाणु कक्षा (कोष), संयोजकता

 किसी कक्षा में अधिकतम इलेक्ट्रॉनों की संख्या को ज्ञात किया जाता है ?
Ans – 2n^2 से
 2n^2 में “n” का अर्थ है ?
Ans – कक्षा संख्या या ऊर्जा स्तर
 पहले कोश या कक्षा को परिभाषित किया जाता है ?
Ans – K से
 पहले कोश या कक्षा में इलेक्ट्रॉनों की अधिकतम संख्या होगी ?
Ans – 2×1^2 = 2 या K = 2
 दूसरे कोश या कक्षा को परिभाषित किया जाता है ?
Ans – L से
 दूसरे कोश या कक्षा में इलेक्ट्रॉनों की अधिकतम संख्या होगी ?
Ans – 2×2^2 = 8 या L = 8
 तीसरे कोश या कक्षा को परिभाषित किया जाता है ?
Ans – M से
 तीसरे  कोश या कक्षा में इलेक्ट्रॉनों की अधिकतम संख्या होगी ?
Ans – 2×3^2 = 18 या M = 18
 चौथे कोश या कक्षा को परिभाषित किया जाता है ?
Ans – N से
 चौथे कोश या कक्षा में इलेक्ट्रॉनों की अधिकतम संख्या होगी ?
Ans – 2×4^2 = 32 या N = 32
 परमाणु की सबसे बाहरी कक्षा में इलेक्ट्रॉनों की अधिकतम संख्या हो सकती है ?
Ans – 8
 परमाणु की सबसे भारी कक्षा में उपस्थित इलेक्ट्रॉनों को कहा जाता है ?
Ans – संयोजकता इलेक्ट्रॉन
 परमाणु की सबसे भारी कक्षा में अगर आठ इलेक्ट्रॉन हो तो वह रासायनिक रूप से होंगे ?
Ans – निष्क्रिय
 जिन परमाणुओं की सबसे भारी कक्षा में अगर आठ इलेक्ट्रॉन हो तो उनकी संयोजकता होती है ?
Ans – 0
 आठ इलेक्ट्रॉन वाली सबसे भारी कक्षा को माना जाता है ?
Ans – अष्टक
 17 इलेक्ट्रॉनों को किसमें व्यवस्थित करते है ?
Ans – K L M N कक्षाओं मे
 आपस में इलेक्ट्रॉन साझेदारी अथवा ग्रहण करने या त्याग करने की क्रिया करते हैं ?
Ans – अष्टक प्राप्त करने के लिए
 किसी तत्व के परमाणु की बाहरी कक्षा में इलेक्ट्रॉनों की साझेदारी कहलाती है ?
Ans – उस तत्व की संयोजकता
 हाइड्रोजन व लिथियम के सबसे भारी कक्षा में इलेक्ट्रॉन होते हैं ?
Ans – एक
 हाइड्रोजन व लिथियम की संयोजकता होगी ?
Ans – एक
 लिथियम व हाइड्रोजन अष्टक बनाने के लिए इलेक्ट्रॉनों का करते हैं ?
Ans – त्याग (दूसरे को देते है)
 फ्लोरीन परमाणु की बाहरी कक्षा में इलेक्ट्रॉन होते हैं ?
Ans – सात
 फ्लोरीन परमाणु की संयोजकता होगी ?
Ans – 7
 फ्लोरीन परमाणु अष्टक पूरा करने के लिए इलेक्ट्रॉन को करता है ?
Ans – ग्रहण (दूसरे से एक इलेक्ट्रॉन लेता है)
 किसी परमाणु के बाहरी कक्षा में अगर 4 इलेक्ट्रॉन हो तो वह –
Ans – चार इलेक्ट्रॉन ले भी सकता है और चार इलेक्ट्रॉन को दे भी सकता है

स्थिर अनुपात का नियम

 निश्चित अनुपात का नियम किसके द्वारा दिया गया ?
Ans – ए. एल. लेवोईजियर
 किसी भी यौगिक में तत्वों के द्रव्यमानों का अनुपात स्थिर या निश्चित होता है ये कहलाता है ?
Ans – स्थिर अनुपात का नियम
 स्थिर अनुपात के नियम का उदाहरण है ?
Ans – जल में हाइड्रोजन एवं ऑक्सीजन के द्रव्यमानों का अनुपात 1:8 होता है
 डॉल्टन का परमाणु सिद्धांत किन नियमों पर आधारित था ?
Ans – द्रव्यमान संरक्षण एवं स्थिर अनुपात के नियम पर
BEST OF LUCK

मैं सुनील सुथार ! मेरी वेबसाइट पर आप सभी का स्वागत है ! इस प्लेटफॉर्म से आपको सामान्य विज्ञान (Biology, Physics, Chemistry & Botany) से संबंधित टॉपिक वाइज स्टडी मैटीरियल प्राप्त होगा जो सभी प्रकार के Competition Exams लिए उपयोगी रहेगा !

Sharing Is Caring:

Leave a Comment

error: Content is protected !!